Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सवर्ण संगठन ने की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना

सवर्ण संगठन ने की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा ज्ञान गगा विद्यालय टापा खुर्द चैराहा पर एक बैठक हुयी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट पर दिये गये निर्णय की सराहना की गयी। बैठक में राजकुमार सारस्वत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि पंचायत नगर निगम या अन्य चुनावांे में लोग इस एक्ट की आड़ में राजनैतिक प्रतिद्धंदियों के खिलाफ फायदा उठाने के लिये उपयोग करते हैं। कांग्रेस जैसी कई पार्टियां सरकार पर दबाव बना रही हैं कि पुनः सुनवाई के लिये पहल करें। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन का मानना है कि यह निर्णय बिल्कुल सही है। बैठक में बृजेेश गुप्ता, शिवशंकर, रवी कुमार, ब्रजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश फौजी, सन्तोष कुमार, राहुल पाराशर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।