Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

फिरोजाबाद/टूंडलाः जन सामना संवाददाता । शनिवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का 71 वां जन्मदिवस मनाया।
जिला एवं शहर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग और साजिद बेग की अध्यक्षता में पार्टी की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को 17 वां जन्मदिवस कैम्प कार्यालय बाईपास रोड पर मिष्ठान वितरित कर मनाया गया। सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कि वह उस परिवार की बहू है जिसने देश की कुर्बानियों में अपना योगदान दिया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया है।

Read More »

महापौर ने गांधी पार्क का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहाग नगरी की माहापौर नूतन राठौर ने शनिवार को गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। पार्क में 12 दिसम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को देखा।
निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद नगर की माहापौर नूतन राठौर अधिकारियों के साथ आज प्रात गांधी पार्क पहुंच गई। उन्होंने महिला पार्क एवं गांधी पार्क का निरीक्षण किया और खामियां पाये जाने पर सुधार के निर्देश दिए। इसी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा। भारत माता पार्क में नवनिर्वाचित महापौर नूतन पार्षदों के साथ आगामी 12 को शपथ ग्रहण करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आ सकती है। उन्होने केन्द्रीय मंत्री को शपथ ग्रहण में आने के लिए आमंत्रित किया है।

Read More »

लखनऊ की टीम ने गोल दाग कर कप पर जमाया कब्जा

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जागेश्वर सिंह जूदेव प्रांतीय फुटबाल टूर्नामंट का फाइनल मैच इलेवन स्टार लखनऊ व डीएफए कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ के खिलाड़ी सुनित ने खेल के शुरू हाने के आठवें मिनट में गोल दागते हुये खेल का रूख लखनऊ की ओर मोड़ दिया। जिसके जवाब में कानपुर की टीम ने काफी प्रयास करने के बाद भी कोई गोल नहीं कर सकी। लखनऊ की टीम ने एक गोल के साथ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। कानपुर की टीम को अपविजेता खिताब से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एस0आर0 ग्रुप अॅाफ इंस्टीट्यूशन के एमडी पवन सिंह ने कहा कि बैसवारा क्षेत्र प्रतिभाओं का धनी रहा है। यहां खिलाडियों की सुविधा के लिये वह अपनी ओर से कोई कसर नही छोड़ेगें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है। हमें अपनी खेल भावनाओं को दिखाते हुये सदैव खेल भावना का परिचय देना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि मै भी बैसवारा की ही धरती का लाल हूं। मैने सदैव से ही अपने क्षेत्र को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता हूं। यह टूर्नामेंट हमारे बैसवारे की संस्कृति का प्रतीक है। भाजपा नेता के0सी0 गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने उतरी बैसवारा लालगंज की टाउन क्लब की टीम के 16 खिलाड़ियों एवं मैदान के रख रखाव करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

Read More »

ध्वनि प्रदूषण के पालन हेतु आदेश जारी

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। तेज ध्वनि करने वालों के प्रति सूबे की सरकार ने चिंता जाहिर किया है जिसमे ध्वनि प्रदूषण के कंपनियों को चिन्हित करके उसका अनुपालन करने के लिये आदेश दिया है।जिसको लेकर उपसचिव ने समस्त मजिस्टेट व पुलिस विभाग आदि को प्रेषित पत्र भेजा है।
गौरतलब हो कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण यानी विनियमन एवं नियंत्रण के अन्तर्गत ध्वनि के संबंध मे परिवेशी वायु क्वालिटी मानक के तहत लाउडस्पीकर्स और लोक सम्बोधन प्रणाली और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण के प्रयोग के संबंध में हार्न के प्रयोग ध्वनि उत्सर्जित करने वाली संनिर्माण मशीनें और पटाखों के तहत शिकायत दर्ज किये जाने एवं संगीतमय ध्वनि के जारी रहने के प्रतिशिद्ध किये जाने की शक्ति के संबंध मे प्राविधान निर्धारित किये गये है।

Read More »

महिला सुरक्षा पर आयोजित हुई गोष्ठी

सलोन, रायबरेलीः राहुल यादव। उ० प्र० सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में इस समय महिला सुरक्षा के तहत गोष्ठी, सेमिनार एवम कार्यशाला का आयोजन सुरक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा हैद्य इसी कार्यक्रम आज सलोन क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल सूची में पढ़ने वाली 150 छात्राओ को पुलिस चैकी सूची की टीम विजय बहादुर, राजकिशोर, सुनील कुमार द्वारा जागरूक कर उन्हें सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी गोष्ठी का आयोजन एवम संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार यादव द्वारा किया किया तथा संचालन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पाण्डेय द्वारा किया गया द्य छात्राओ को जानकारी देते हुए डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा की आज जानकारी के अभाव में ही बहुत सी घटनाये घट रही है इस लिए आप सब स्वंय तथा अपने आसपास की लड़कियों एवं महिलाओ को जागरूक करे।एस एस पाण्डेय कहा कि प्रदेश सरकार इस समय महिलाओ एवम लड़कियों कि सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और अभियान चलाकर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है असुरक्षित महसूस करने पर महिला सुरक्षा 1090, सुरक्षा हेतु 100 तथा 102नंबर डायल करके सुरक्षित हो सके।

Read More »

मानवाधिकार ने मांगा पीएम रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार एनटीपीसी हादसा को लेकर एनटीपीसी हादसा मे जमी दिल्ली की ह्युमैनराइट दिल्ली की टीम श्रमिकों के साथ मानवाधिकार के अन्तर्गत आने वाले हनन के संबंधित समस्त बिन्दुओं पे रिकार्ड टटोलने मे जुटी है जिसमे हादसे मे हुए मौतों के पीएम रिपोर्ट और घायल के नाम पता मोबाइल सहित मांगा है। ंिजसमे हलाकि साक्ष्य आधे अधूरे ही मिले है।जिसके कारण टीम को जांच करने मे काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। गौरतलब हो कि 1 नवंबर को एनटीपीसी ऊंचाहार मे पांच सौ मेगावाट के यूनिट मे ब्वायलर एरिया मे हादसा होने पे जहां अब तक अस्पतालों मे इलाज के दौरान 45 मौते हो चुकी है और भारी संख्या मे घायल श्रमिकों का प्राथमिक उपचार विभिन्न अस्पतालों मे जहां जारी है।जिसमे जांच अवधि की सीमा समाप्त होने के बाद भी हादसा का खुलाशा न होने पे विभाग को लेकर आमजनमानस मे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है जिसमे श्रमिकों का दावा है कि घटना के दिन प्लांट परिसर से ही सैकडों श्रमिकों का शवों को एनटीपीसी ने गायब कर दिया और राख के टीले मे दबे शवों को राख का टीला गोपनीय ढंग से गायब किया जा रहा है जिसमे वहां के शवों को भी गायब किया गया है हलाकि ये मौते छत्तिसगढ और बिहार आदि प्रदेशों के होने के दावे किया जा रहा है।

Read More »

26 दिसंबर को होगा लोक मतदाता का प्रकाशन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय के चुनाव के सम्पन्न होने के बाद लोकसभा का तैयारी प्रारंभ हो गया है।जिसमे बूथों के दुरूस्तीकरण से लेकर मतदाता सूची को कम्पलीट करने मे तहसील विभाग लगा दिया गया है हलाकि लोकसभा के तहत तैयार हो रही मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर को ही किया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के जहां दूर दूर रहे मतदान केन्द्रों को नजदीक मतदान केन्द्र बनाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमे बीएलओं के माध्यम से वे बूथों को मांगा जा रहा है जहां के बूथ 1किलोमीटर से दूर है और मतदान प्रतिशत पूर्व मे हुए विधानसभा व लोकसभा मे कम मतदान हुआ हो और बूथ मे 15 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथ हो जिनके लिये संशोधित करने के लिये विभागीय आदेशों पे स्थानीय स्तर पे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Read More »

अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित/प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा 16 अक्टूबर 2017 से जनपद में नई दिशा- ई-डायरी नाम से मोबाइल एप शुरू की गई। इसी के तहत नवम्बर माह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा बचत भवन सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि अभी इसके अन्तर्गत राजस्व विभाग को शामिल किया गया है, धीरे-धीरे इसमें सभी विभाग शामिल किये जायेगे। उन्होंने कहा कि यह एक अवसर, एक प्रयास है जिसके द्वारा बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान दिया जा सके। अभी तक ऐसा कोई साधन नही था जिससे अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के कार्यो को परिलक्षित किया जा सके। नई दिशा- ई-डायरी एप के माध्यम अधिकारी/कर्मचारी अपने प्रतिदिन के किये गये  कार्य जो अपलोड कर सकते है, जिससे उनके द्वारा किये गये कार्यो का मून्यांकन किया जा सकता है। मूल्यांकन के आधार पर नम्बर प्रदान किये जायेगे और ज्यादा नम्बर पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में नारी सुरक्षा के सिखाये गये गुर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज ‘नारी सुरक्षा सप्ताह’ के अन्तर्गत विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने छात्राओं को नारी सुरक्षा से सम्बंधित अनेक बताये।
नारी सुरक्षा के अन्तर्गत आने वाले कुछ हेल्पलाइन नम्बरों की जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर तथा 100 पुलिस हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी देते हुए कहा कि सभी महिलायें और छात्रायें अपने फोन नम्बर परिचितों को दें और उनका अपने पास रखें। अपने सहेलियों की मदद से भी हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। प्रधानाचार्या ने समस्त छात्राओं से कहा कि हम सभी को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। अंत में आत्मसुरक्षा के लिए कराटे के कुछ जरूरी स्टेप भी छात्राओं को सिखाये गये।

Read More »

प्रान्तीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रान्तीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन (पी.सी.डी.पी.ओ.डब्लू.ए) की जनपद रायबरेली शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मंत्री मण्डल द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी संवर्ग की प्रस्थिति को समूह (ख) राजपत्रित श्रेणी बनाए रखने का स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन के प्रान्ती अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों के ऊपर लगभग पाॅच करोड़ 0-6 वर्श की आयु के बच्चों गर्भवती/धात्री महिलाओं तथा 11-18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण का उत्तरदायित्व है।

Read More »