Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 10 फरवरी को होगा

भव्य कार्यक्रम, सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, किसी भी प्रकार की न रहे कमी: डीएम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत अगली 7 फरवरी को होगी बैठक, सामूहिक विवाह कार्यक्रम बेहतरी के लिए जनसामान्य के अनुभवों को दी जायेगी वरीयता: डीएम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में अचानक बदलते मौसम बरसात, आंधी, ठंडी हवायें आदि को देखते हुए विवाह स्थल पर वैकल्पिक व्यवस्था भी रखे: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों विशेषकर अधिशाषी अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, एएमओ, सीएमओ, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, शादी विवाह कराने वाले विभिन्न धर्मो के लोग आदि को निर्देश देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 10 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोडों का सामूहिक विवाह आदि हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियों की प्रगति में अपेक्षित गति लाये।

Read More »

समाधान दिवस 6 फरवरी को डेरापुर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में होगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता में किया जा रहा है।

Read More »

मौसम की सेहत में सुधार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। दांत बजाती सर्दी और घने कोहरे ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रक्खा था। कई दिन तो पारा 2-3 डिग्री तक जा पहुंचा था। कोहरे का आलम ये कि आदमी अपने आपको भी न देख पाता था। उस पर तुर्रा ये कि बिजली घंटों तलक गुल, घरों का मेकअप न बिगड़े सो लकड़ी-कोयला जलाने से हर शरीफ शहरी ने दूरी बनाये रक्खी। शहरी नागरिकों की मंशा जानकर सरकार ने भी चैराहों की जगह कागजों पर अकेले 5 करोड़ के अलाव जलवा डाले! वैसे सरकार 30 करोड़ के अलाव सूबे भर में जलवाने व कंबल बटवाने की बात कह चुकी है।

Read More »

2019 का ‘संग-राम’ इसी साल!

लखनऊ मुल्क के वजीर-ए-खजाना जिस समय संसद में 2018-19 का बजट भाषण पढ़ रहे थे ठीक उसी समय राजस्थान और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की 5 सीटों के नतीजों की गिनती हो रही थी। इधर वित्त मंत्री ने गांव, गरीब, किसान पर सरकारी खजाना लुटाकर अपना भाषण खत्म किया, उधर पाँचों सीटों के नतीजों का एलान हुआ। पूरी पांचों सीटें भाजपा बुरी तरह से हार गई। कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज राजस्थान कल पूरा हिंदुस्तान। कुछ ऐसा ही आमार बंगाल में भी सुनने को मिला। यहां यह बताना जरूरी है कि इन उपचुनावों में भाजपा के ‘पोस्टर ब्वाय/स्टार प्रचारक’ नरेंद्र मोदी प्रचार करने नहीं गये थे।

Read More »

तमसा नदी बनी नगर पालिका अकबरपुर की कूड़ेदान

नदी के दोनों मुहाने पर लगा कूड़े का ढेर, रोजाना नदी में 30 टन फेंका जा रहा है कूड़ा
अम्बेडकरनगर, संदीप सिंह। आम जनता के साथ साथ प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार हुई पवित्र सलिला तमसा को दाग दार करने पर लोग अमादा है। स्थित यह है कि आज उसका जल आचमन लायक भी नहीं रहा। यह अलग बात है कि इस नदी से तमाम लोगों की श्रद्धा और आस्था जुडी हुई है। इसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन भी उसकी अनदेखी कर रहा है। देश भर में पौराणिक मान्यता वाली नदियों में सफाई अभियान चलाकर भले ही नदियों को साफ करने का अभियान चलाया जा रहा हो,लेकिन वह अभियान नगरपालिका अकबरपुर के लिए मायने नहीं रखता है।

Read More »

अनुमोदित शिक्षक संघ की बैठक

वाराणसी, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वी. बी. एस. पूर्वांचल विश्वविद्यालय और जननायक चंद्रशेखर सिंह विश्वविद्यालय, बलिया से सम्बद्ध अनुदानित(ऐडेड) महाविद्यालय के अनुमोदित शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक शाहिद उद्यान पार्क सिगरा, वाराणसी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के. एस. पाठक ने की। बैठक में प्रदेश के अनुदानित महाविद्याल के अनुमोदित शिक्षको के विनियमितीकरण की दिशा की ओर एवं अन्य मुद्दों पर उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा 01 फरवरी 2018 को लखनऊ में अधिकारियों एवं पदाधिकारियो संग ली गई सकारात्मक मीटिंग का स्वागत किया गया और इस हेतु अगले 15 दिनों के अंदर होने वाली संभावित मीटिंग में सकारात्मक परिणाम की आशा व्यक्त की गई।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना मक्खनपुर क्षेत्र इन्दूमई के समीप बाइक सवार गोविन्दपुर निवासी 60 वर्षीय बाबूराम पुत्र दौजीराम को आज सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल वृद्ध को परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र ककरऊ कोठी निवासी गजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नगर निगम में वाहन चालक है।

Read More »

संदिग्ध हालत में युवक के लगी गोली आगरा रेफर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव विजयपुरा में एक युवक के संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव विजयपुरा निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र जगदीश को विगत रात्रि में सोते समय संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से प्राथमिक उपचार देते हुए चिकित्सक ने उसको आगरा भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस की माने तो युवक के पैर में संदिग्ध गोली लगी हुई थी। एक युवक के पहचाने जाने की भी बात बतायी है। लेकिन ग्रामीणों ने घटना न होने की बात कह कर बात को डालने की कोशिश की है। फिर भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

Read More »

उधारी के रूपयों को लेकर हुई मारपीट युवक घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव सुजातगढ़ में उधारी के रूपयों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव सुजातगढ़ निवासी 40 वर्षीय दूसाराम पुत्र घासीराम को गांव के ही पूरनसिंह पप्पू अतर सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। घायल ने बताया कि उसकी पत्नी ने पूरनसिंह से 500 रूपये उधार लिये थे। जिसको लेकर कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। उक्त लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

कन्नौज का युवक जहरखुरानी का हुआ शिकार अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कन्नौज निवासी एक युवक को जहरखुरानी का शिकार होने के बाद अचेत हालत में रोडबेज बस चालक ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही परिजनों को घटना से अवगत भी कराया गया। कन्नौज के रसूलपुर पैडरा लुहाना निवासी 31 वर्षीय अरविन्द यादव पुत्र रामप्रकाश रोडबेज बस में यात्रा कर रहा था। जिसको फिरोजाबाद रोडबेज बस स्टैण्ड पर अचेत देख परिचालक संदीप कुमार द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आया। जहा उसको उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उक्त मामले में परिचालक ने बताया कि आज तडके मथुरा डिपो की बस में यह मथुरा से आगरा के लिए सवार हुआ था। आगरा के बाद चैकिंग करने पर घटना की जानकारी हो सकी इस के पास मोबाइल आधार कार्ड के अनुसार उक्त पता बताया गया। वही फोन से परिजनों को भी घटना से अवगत करा दिया है। समाचार लिखे जाने तो युवक को होश नही आ सका है। नही परिजन जिला अस्पताल आ सके।

Read More »