प्रदेश में अखिलेश राज आना तय
पहले दिन से 300 यूनिट बिजली फ्री
इटावा। जसवंतनगर प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने जोरदार लहजे में भाजपा को ललकारा और कहा कि अब उनके 5 सालों के जंगलराज का सफाए का समय आ गया है। इन विधानसभा चुनावों अखिलेश यादव प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं।प्रदेश में सपा गठबंधन की आंधी पूरे जोरशोर से चल रही है।शिवपाल सिंह ने जसवंतनगर कस्बे में आज दिन भर नुक्कड़ सभाएं कीं। एक के बाद एक मोहल्ले और चौराहे पर वह पहुंचे और संबोधित कर गठबन्धन करने से लेकर अखिलेश यादव के नेतृत्व और संकल्प पत्र पर चर्चा की।वह सुबह 9 बजे ही नगर में पहुंच गए और लुदपुरा तिराहा से सम्पर्क शुरू किया।
Read More »