Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

खनन मंत्री का किया गया भव्य स्वागत

मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। उत्तर प्रदेश सरकार की खनन मंत्री अर्चना पाण्डेय का जिले के नटवा तिराहा में फूल मालाओं से भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश दुबे, प्रदीप सोनकर, विनोद शंकर पाण्डेय, जयसिंह पाल, मनोज दुबे, देव प्रकाश पाठक, मनीषधर दुबे, सिध्दार्थ मिश्रा, निशांत दुबे, उत्कर्ष पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, मालती त्रिपाठी, राजकुमारी खत्री, डाली अग्रहरी, उमा वर्नवान, अनीता जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

फसल ऋण मोचन योजना पर डीएम ने किया मंथन

⇒कहा-अब तक 11325 कृषकों को किया प्रमाण पत्र वितरित
⇒समिति को दिये कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटने देने के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फसल ऋण मोचन योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 73708 कृषक फसली ऋण मोचन योजनान्तर्गत चिन्हित किये गए थे जिनमे से प्रथम चरण में आयोजित कैम्प द्वारा 11325 कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है । द्वितीय चरण में 14301 कृषको को 06 अक्टूबर से आयोजित होने वाले कैम्पों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे। उन्होंने बतया कि जनपद में तृतीय चरण के लिए 48082 का डाटा बचा हुआ है जिसमे से 20014 को तहसील एवं ब्रांच दोनों के द्वारा रिकमंड किया जा चुका है। 7053 उपलब्ध सूची के अनुसार बैंक शाखा द्वारा रिकमंड किया गया हैं परन्तु तहसील द्वारा रिकमंड नहीं किया गया है। इसी प्रकार 1322 का डाटा बैंक शाखा ने नाट रिकमंड किया है परन्तु तहसील ने रिकमंड करदिया है। इसके अतिरिक्त 19693 का डाटा बैंक एवं तहसील दोनों से रिकमण्ड नहीं किया गया हैं। उन्होंने जिलास्तरीय समिति को अपने स्तर से सत्यापित किये जाने के निर्देश दिए कि इसमें कोई पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए। जिलाधिकारी ने जिन अभिलेखों के आधार पर डाटा रिकमंड या नाट रिकमंड किया गया हैं उन्हें सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।

Read More »

डीएम ने साफ सफाई व्यवस्था खराब होने पर जतायी नाराजगी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा ने शनिवार सुबह थाना रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया। थाने में सफाई व्यवस्था की स्थिति ठीक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के शासनादेश के अनुसार सभी सम्बंधित विभागों की समाधान दिवस में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के जी ओ का अक्षरशः पालन होना चाहिए। उन्होंने समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा भी की। इसके लिए उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात भी की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक दशा में शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो। जिलाधिकारी ने ठाणे में उपस्थिति रजिस्टर. त्यौहार रजिस्टर, आर्डर बुक, फ्लाई शीट, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, रजिस्टर संख्या 1 से 9, सन्दर्भ रजिस्टर, गार्ड फाइल आदि अभिलेखों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अभिलेख अद्यतन न मिलने एवं न्यायलय से आये तामीला के वितरण में लचर रवैया अपनाये जाने पर जिलाधिकारी ने हेड मोहर्रर को कड़ी चेतावनी निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। आर्डर बुक में पुराने कुछ मामलों में निस्तारण अंकित नहीं पाया गया और 15 फरवरी के आई.जी.सन्दर्भ का निस्तारण भी अंकित नहीं पाया गया।

Read More »

46वां श्री विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। रामलीला जगत के कई अभिनेताओं की जन्म स्थली एवं अपने अभिनय कला कौशल से सामने वाले कलाकारों के छक्के छुड़ाने वाले एक से बढ़ कर एक अद्वितीय प्रतिभाओं की धनी धर्म नगरी शिवली कस्बे में श्री रामलीला समिति लंका मैदान के तत्वाधान में लंका रामलीला मैदान में विगत वर्षों की भांति इस बार भी 46वां श्री विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 23 सितंबर 17 आज शनिवार से ऋतुराज तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। श्री विजयदशमी महोत्सव कार्यक्रम के बावत श्री रामलीला समिति लंका मैदान के संयोजक 

Read More »

महाराजा अग्रसेन जयन्ती समापन समारोह में आयेंगे वित्तमंत्री

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समता मूलक आदर्श समाज के प्रणेता सभी को एक समान बनाने वाले बिना किसी ऊंच नीच एवं भेदभाव के आदर्श समाज की स्थापना करने वाले अग्रकुल प्रर्वतर्क श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित होने वाले नौ दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह 24 सितम्बर को सुबह नौ बजे श्री रामचंद्र पालीवाल हाॅल में होगा। इस अवसर पर एक बाल मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलन वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेश अग्रवाल द्वारा संपन्न होगा।

Read More »

ग्राम सभा की जमीन पर बने मंदिर की मूर्तियां हटायीं

देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित-तहसीलदार-कानूनगो-लेखपाल की निंदा
हिंदू जागरण मंच ने की तीनों आरोपियों को निलंबित करने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कस्बा मक्खनपुर क्षेत्र ग्राम संदलपुर में ग्राम सभा की जमीन पर बने पांडालनुमा मंदिर पर रखी गयी माता की मूर्ति को तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल की टीम ने वहां से हटा दिया। जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गयी। एक तरह से यह छोटा मंदिर ही था, इस हरकत से श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश फैल गया। बताया गया कि यह मंदिर 1991 से खतौनी में दर्ज है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अतुल यादव व जिला महामंत्री अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से गांव संदलपुर मक्खनपुर में देवी देवताओं की प्रतिमा तोड़ने पर रोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी फिरोजाबाद से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल को निलंबिंत करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अतुल यादव, महामंत्री अमित गुप्ता ने रोष व्यक्त करते हुये कहा कि गांव संदलपुर मक्खनपुर में वहां गांव वालों से देवी देवताआंे की मूर्ति का पांडाल सजाया था



Read More »

प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर को

कन्नौज के एमएलसी पुष्पराज जैन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री दिगम्बर जैन प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर 2017 को आचार्य चैत्यसागर जी महाराज के ससंघ में होने जा रहा है।
जिसके मेला अध्यक्ष डा. महंद्र जैन, कार्यवाहक अतुल जैन अंकल, महामंत्री अजय जैन बजाज, कोषाध्यक्ष अजय जैन सिंघई, आडीटर संजय जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में इस दिन प्रातः छह बजे प्रभात फेरी श्री दिगम्बर जैन निर्भय सागर पाठशाला सुहागनगर से बब्बू की जीन तक, प्रातः साढ़े सात बजे रथयात्रा बब्बू की जीन से चंद्रवाड़ गेट तक होगी। जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा करेंगे। झंडारोहण साढ़े ग्यारह बजे प्रकाशचंद्र, मनीष जैन तम्बाकू वाले करेंगे। दोपहर 12 बजे मंच उद्घाटन अरूण कुमार जैन पीली कोठी करेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर चित्र अनावरण प्रमोद कुमार जैन आरसीएम के द्वारा किया जायेगा। साढ़े बारह बजे दीप प्रज्जवलन संभव प्रकाश जैन, योगेंद्र प्रकाश जैन संयुक्त रूप से करेंगे। 12 बजकर 45 मिनट पर श्री जिनदेव का अभिषेक एवं शांतिधारा बोली द्वारा संपनन होगी। दोपहर एक बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गोपाल छबीला जबलपुर द्वारा किये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी कन्नौज पुष्पराज जैन करेंगे। सम्मान समारोह एवं आभार व्यक्त साढ़े तीन बजे किया जायेगा।

Read More »

नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघटा की पूजा

कैला देवी मंदिर में ⇒मंगला दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु
⇒जगरातों का दौर भी हुआ शुरू-मेला रहा खास आकर्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्र के तीसरे दिन घर घर मां चंद्रघटा की पूजा अर्चना की गयी। घरों में अग्यारी तैयारी कर महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों के मंदिरों की ओर रूख किया तो शहर के प्रमुख मंदिरों में भी खासा भीड़ रही। नवरात्र के आगे बढ़ते बढते जगरातों का दौर भी शुरू हो गया है।




शनिवार को नवरात्र का तीसरा दिन था, इस दिन मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघटा की पूजा अर्चना की गयी। शहर के प्रमुख मंदिरों राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम, गोपाल आश्रम, कुंजीलाल की बगीची, जलेसर रोड स्थित काली मंदिर, आर्य नगर स्थित मंदिर, कोटला रोड स्थित मंदिर के अलावा कई स्थानों पर भक्तों का पूजा अर्चना करने के लिये तांता लगा रहा। वहीं नवरात्र पर नौ दिन उपवास रखने वालों ने भी सुबह सायं विशेष पूजन किया। राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मेले का माहौल जिसमें टिक्की, चाट-पकौड़ी के हथठेले, झूले, मौत का कुआ आदि के अलावा कई आकर्षणों से और सुहावना लग रहा था।

Read More »

54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। आज शनिवार को महामहिम के ’स्वच्छता ही सेवा’ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कानपुर नगर के 54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स परमट मन्दिर परिसर से लेकर गंगा किनारे सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ये सभी एनसीसी कैडेट्स के छात्र बीएनएसडी इंटर कालेज चुन्नीगंज के छात्र है। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीएस वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी छात्रों ने पूरे मन्दिर के हर कोने में पहुँच कर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाकर उसे एक जगह बोरे में कैद किया।
स्वच्छता मिशन का लिया संकल्प

Read More »

निजी स्कूल की मनमानी के विरोध में 470 स्क्वायर फीट लंबी मानव श्रृंखला

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में निजी स्कूल की मनमामनी और अनियमितताओं के विरोध में अभिभावकों के हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा एवं 1860 वर्ग फिट क्षेत्रफल का बैनर मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाला गया जहां डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। निजी स्कूलों की लगातार मनमानी और अनियमितताओं पर अब तक सरकार ने उन मांगो को नही माना है। जिसके बाद से लगातार अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ ही रही हैं। आज शनिवार को अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक अभियान चलाया। 

Read More »