Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फसल ऋण मोचन योजना पर डीएम ने किया मंथन

फसल ऋण मोचन योजना पर डीएम ने किया मंथन

⇒कहा-अब तक 11325 कृषकों को किया प्रमाण पत्र वितरित
⇒समिति को दिये कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटने देने के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फसल ऋण मोचन योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 73708 कृषक फसली ऋण मोचन योजनान्तर्गत चिन्हित किये गए थे जिनमे से प्रथम चरण में आयोजित कैम्प द्वारा 11325 कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है । द्वितीय चरण में 14301 कृषको को 06 अक्टूबर से आयोजित होने वाले कैम्पों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे। उन्होंने बतया कि जनपद में तृतीय चरण के लिए 48082 का डाटा बचा हुआ है जिसमे से 20014 को तहसील एवं ब्रांच दोनों के द्वारा रिकमंड किया जा चुका है। 7053 उपलब्ध सूची के अनुसार बैंक शाखा द्वारा रिकमंड किया गया हैं परन्तु तहसील द्वारा रिकमंड नहीं किया गया है। इसी प्रकार 1322 का डाटा बैंक शाखा ने नाट रिकमंड किया है परन्तु तहसील ने रिकमंड करदिया है। इसके अतिरिक्त 19693 का डाटा बैंक एवं तहसील दोनों से रिकमण्ड नहीं किया गया हैं। उन्होंने जिलास्तरीय समिति को अपने स्तर से सत्यापित किये जाने के निर्देश दिए कि इसमें कोई पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए। जिलाधिकारी ने जिन अभिलेखों के आधार पर डाटा रिकमंड या नाट रिकमंड किया गया हैं उन्हें सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।




जिलाधिकारी ने सभी बैंको के प्रतिनिधियों एवं उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार डाटा रिकमंड या नाट रिकमंड करें और इस कार्य को अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ किया जाए जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटने पाए । जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के एवं तहसीलों प्रतिनिधियों को इस आशय का प्रमाण पत्र बैठक के तुरंत बाद जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कि उनकी शाखा द्वारा नाट रिकमण्ड किये गए कृषक नियमनुसार ऋण माफी के दाएरे में नहीं आते हैं जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी बैंको के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वह सभी शाखाओं में रिस्ट्रक्चर्ड एकाउंट्स की सूचना जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, एल डी एम संदीप खंडेलवाल सहित जिलास्तरीय समिति के सदस्य व बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।