Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ऐसा क्या था बंद बोरे में जो बर्रा पुलिस का सिरदर्द बन गया

2017.07.18 01 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। आज सुबह बर्रा पुलिस के लिये सिरदर्दी से शुरू हुआ 100 नम्बर पर सूचना मिली की जरौली फेस वन में नाले में एक बोरे में कुछ पड़ा हुआ है। जिसे कुत्ते नोच घसोट रहे थे सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे गुजैनी चैकी ईंचार्ज सहित बर्रा एस.ओ भास्कर मिश्रा घटना पर पहुंचे तब तक कुत्तों ने बोरे को फाड़ कर मुंह डालने की जगह बना ली थी देखने वालों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी थी हर कोई यही जानने को उत्सुक था कि बोरे में क्या होगा बर्रा पुलिस ने किसी प्रकार बोरा निकलवा कर खुलवाया तो देख मुंह पर हंसी दिल में चैन आया बंद बोरे में बछड़े का शव था जो काफी दिन पुराना लग रहा था जिसे बर्रा एस.ओ ने वही एक गढ्डा खुदवा कर दफना दिया।

Read More »

समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

2017.07.17. 4 ssp ps dio knpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण अधिकारी इटावा का मण्डलीय बैठक में अनुपस्थित होने के कारण उनको प्रतिकूल प्रवेष्टि दिए जाने के आदेश दिए। उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों कि समय – समय पर होने वाली विकास बैठकों में भी संबंधित पेंशन देने वाले सभी विभाग भाग ले ताकि लक्ष्य प्राप्ति में परेशनी न हो अधिकारी गरीबों पर भी ध्यान दें, उनके द्वारा समय – समय पर जो भी सत्यापन कार्य कराये जाते हैं, उनमें तेजी लाये। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि कोई भी व्यक्ति उस योजना का दोबारा लाभ न उठा पाये। दिव्यांगों को शादी में मिलने वाला अनुदान में लड़ने को 10 हजार रूपये, लड़की को 20 हजार तथा यदि दोनों विकलांग है और उनकी शादी हो गई हो तो 30 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा।

Read More »

पं0 दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

2017.07.17. 2 ssp ps dio knpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मथुरा के ग्राम नगला चंद्र भवन में 25 सितंबर 1916 को पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ।यह शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने हमेशा समाज तथा राष्ट्र की सेवा की तथा दलितों एवं शोषितों के उद्धार का वीड़ा उठाये रखा। इसी नगर कानपुर से उन्होंने अपने सहपाठी बाबू महासके व सुन्दर सिंह भण्डारी के साथ मिलकर राष्ट्र एवं समाज सेवा के लिए कार्य प्रारम्भ किया। 1947 में भाऊराव देवरस की प्रेरणा से उन्होंने राष्ट्र धर्म प्रकाशन स्थापित किया। यह उदरगार स्थानीय कल्याणपुर क्षेत्र की विधायिका नीलमा कटियार के प्रतिनिधि हेमंत द्विवेदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष मनाये जाने के क्रम में जन जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने और उपध्याय जी के जीवन दर्शन से लोगों को सरोकार कराने के लिए कल्याणपुर ब्लाॅक में जिला सूचना कार्यालय कानपुर द्वारा तीन दिवसीय वृहद अन्त्योदय प्रदर्शनी / मेला के आयोजन अवसर में व्यक्त किये, उन्होंने दीनदयाल जी के दर्शन व कार्यो की प्रदर्शनी के बारे में लोगो को बताया।

Read More »

विवाहिता को पति ने पीटकर घर से भगाया

2017.07.17. 1 ssp ps barraकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में रहने वाली ज्योति सिंह अपने पति संजय सिंह, ससुर कल्लू, सास मुन्नी देवी, देवर विजय व नन्दू के साथ रहती है। रायबरेली की रहने वाली ज्योति की शादी हुए तीन साल ही हुए है। ज्योति की एक डेढ़ साल की बेटी आस्था है। ज्योति का कहना है कि पति संजय आटो चालक है व नशेबाज किस्म का है। उसका किसी से अवैध समबंध भी है जिसकी जानकारी उसे शादी के एक साल बाद मिली। विरोध करने पर तब से ही ज्योति को उसका पति मारता पीटता है जिसमे उसका साथ उसकी सास मुन्नी देवी व बड़ा देवर विजय भी देता है। मुन्नी देवी भी मारपीट करते हुए अक्सर उलहाना देती है कि दहेज में दिया ही क्या है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती मोटरसाईकिल की डिमांड करती है। वहीं सास मुन्नी देवी, ज्योति को अपने छोटे देवर नन्दू 24 वर्ष को शौच धुलाने को कहती है।

Read More »

विधानसभा के कुल 1080 वाहन पास हुए निरस्त!

2017.07.17 04 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा में PETN पाए जाने के बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए जाने वाले पास पर आपत्ति जताई थी। इस आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पास निरस्त करने की बात कही थी। विधानसभा के 1080 वाहनों के पास को निरस्त कर दिया गया है। विधायक और उनके प्रतिनिधि और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त सभी प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। सामान्य वाहन प्रवेश पत्र 365, वाहन प्रवेश पत्र 715 अस्थाई व्यक्तिगत प्रवेश पत्र 431 को निरस्त कर दिया गया है। 

Read More »

जिलाधिकारी ने 20 जुलाई से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य किया

2017.07.17 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए कई बार जागरूक करते हुए हेलमेट से सुरक्षा के उपाय बताये गये हैं। इसके बावजूद भी दुपहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, ऐसी शिकायतें जिलाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से बार-बार मिल रही थीं। इसके मद्देनजर डीएम ने दुपहिया वाहनों के चालकों को 20 जुलाई से वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य करते हुए पूरे जनपद में दुपहिया वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाने हेतु शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों का गठन किया है। जिलाधिकारी ने शहर की टीम में अपर जिलाधिकारी नगर के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी यातायात, उप जिलाधिकारी सदर तथा 

Read More »

गरीबों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्यः अंकितानंन्द जी महाराज

2017.07.17 01 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर के बारादेवी में रहने वाले अंकित तिवारी जो कि देवी जागरण करके अपने जीवन की शुरुआत की थी। जिसमे बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नही मानी बस उनका एक ही लक्ष्य था की विकलांग, गरीब बच्चों और वृद्ध लोगों की मदद करें भगवान को शायद यही मंजूर था की गरीब बच्चों की मदद कर सकें तो ये धीरे-धीरे भगवत कथा में दिलचस्पी लेने लगे और समय के साथ भगवत कथा का अध्यन किया फिर भगवत कथा कहना शुरू कर दिया तभी से अंकित तिवारी अंकितानंद जी महाराज के नाम पहचाने जाने लगे छोटे बड़े शहरों में जाकर भगवत कथा की और आज देख सकते है। कि नारायण सेवा संस्थान के साथ जुड़ कर आस्था चैनल तक पहुँच गए बुजुर्गों ने सही कहा है सबर का फल मीठा होता है।

Read More »

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने मुंशीपुलिया तक चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

2017.07.17 02 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज मेसर्स एल0एंड0टी टीम के साथ नार्थ साउथ काॅरिडोर के अंतर्गत चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस दौरे कि शुरूआत के0डी0 सिंह स्टेडियम पर बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशन और सुभाष चैक पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा। साथ ही गोमती नदी के दोनो तरफ एक-एक पीलर के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और नदी के मध्य में दो पीलर बनाये जायेगे। जिनके उपर दो 45 मीटर के ब्रिज के बीच में 85 मीटर का स्पेशल कैन्टीलीवर स्पैन (ब्रिज) भी बनेगा। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने विश्वविद्यालय व आइ0टी0 पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए बादशाहनगर चौराहे पर पहुंचे और वहां पर पहले 

Read More »

स्नेहा ने रोशन किया शहर का नाम

2017.07.16. 1 ssp sneha singhकानपुर, जन सामना संवाददाता। भरपूर सुख-सुविधाओं और समुचित संशाधनों के माध्यम से तो कामयाबी पाने के उदाहरण तो अनेकों देखे जा सकते हैं लेकिन सीमित संशाधनों की बदौलत कामयाबी की पायदान हासिल करने वालों की संख्या कम ही दिखती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बर्रा-8 निवासी एक होनहार बेटी की जिसने सीमित संशाधनों व तमाम झंझावतों को झेलते हुए शहर का नाम रोशन करने का काम किया है।
बर्रा-8 के एफ ब्लाॅक निवासी आशुतोष सिंह की एक सामान्य गृहस्थी है और उनके दो बेटियां हैं- निहारिका व स्नेहा उर्फ डाॅली।
श्री सिंह की पत्नी आशा सिंह घर पर ही टेलरिंग का काम करके घर गृहस्थी में पूरा सहयोग करती हैं, उनकी बड़ी बेटी निहारिका इलाहाबाद में रहकर बीएड की शिक्षा प्राप्त कर रही है जबकि उनकी छोटी बेटी स्नेहा को खेलकूद से बेहद लगाव है। स्नेहा का साथ उनके माता-पिता भी दे रहे हैं और स्नेहा के हौंसलों को पंख लगाने का काम कर रहे हैं। इसी का परिणाम कहा जा सकता है कि स्नेहा ने तमिलनाडु के त्रिचनापल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ‘‘सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता’’ में प्रतिभाग कर शहर का नाम रोशन किया है।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसी भी दशा में सरकारी अस्पतालों में एम आर नहीं आने चाहिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें, कोई भी एम आर नजर आया तो संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ही जिम्मेदार माना जायेगा। आईजीआरएस (जन शिकायत) शिकायतों के निस्तारण में मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें, कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत मण्डल के समस्त जनपदों के जिला चिकित्सालय एवं चयनित सी एच सी पर स्थान चिन्हित कर औषधालय खुलवाने की प्रकिया जल्द करायी जाये। मण्डल के चिकित्सकों की डियूटी रोस्टर के हिसाब से लगाना सुनिश्चित करें। मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि डेंगू से पीड़ित के लिए आइसोलेशन वार्ड भर्ती हेतु सुरक्षित रहे और उनकी दवा की उपलब्धता भी रहे।

Read More »