कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लाजपत भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और महामंत्री दीप्ती सिंह, टीम के चेयरमैन रंजीत सिंह(जे0डी0) ऑर्गनाइजर मोनिका सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया गोल्डेन थ्रेडस इंटरटेनमेंट प्रेसेंटस द्वारा आयोजित मि0 एण्ड मिस प्रतियोगिता में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से फाइनल राउंड के लिए 11 मि0 एवं 11 मिस चयनित किये गये व सुपर मॉम ऑफ द ईयर में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 11 सुपर मॉम को चयनित किया गया जिन्होंने फाइनल में अपना-अपना जलवा बिखेरा जिसमे पहला राउंड वेस्टर्न राउंड,दूसरा राउंड ब्राइडल रॉयल तहजीब-ए-लखनऊ एवं तीसरा व फाइनल राउंड(फंकी राउंड) हुआ जिसमें से प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय मि0 व प्रथम, द्वितीय, तृतीय मिस गोल्डेन फेस ऑफ द यू0पी0 चुना गया मोनिका सिंह ने बताया कि मि0 एण्ड मिस, गोल्डेन फेस ऑफ यू0पी0 प्रतियोगिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में एक नया जोश आया है और सभी प्रतिभागियों ने शो में चार चाँद लगा दिया संस्था का उददेश्य महिला सशक्तिकरण व तेजाब से पीड़ित उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनका उचित सम्मान करना है इस अवसर पर ब्यूटीशियन चारु त्रिपाठी, शान खान, विक्रम सिंह, डांस कोरियोग्राफर नेहा जायसवाल, अतुल सिंह, तनवीर अहमद, एकता सचान आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।
Read More »मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवार्ड से नवाजा गए अरविंद और दीप्ती
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एक सामाजिक संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन मोतीझील में किया गया। कार्यक्रम में समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। और मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड एक खूबसूरत जोड़ी को दिया गया। वह जोड़ी है अरविंद सिंह और दीप्ती सिंह की कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि अरविंद सिंह और उनकी पत्नी दीप्ती सिंह को मोस्ट ब्यूटीफुल कपल अवॉर्ड से नवाजा गया है। शहर की यह खूबसूरत जोड़ी हर जगह चर्चा में रहती है। और सबसे बड़ी बात दिया है। कि इस खूबसूरत जोड़ी ने कानपुर शहर के लिए और युवाओं के लिए बहुत कार्य किए हैं।
Read More »14 जुलाई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि मा0जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोबिन्द बल्लभ शर्मा के निर्देशानुसार जनपद फिरोजाबाद के प्रांगण में 14 जुलाई 2018 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे। जिनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम, वैवाहिक, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, उत्तराधिकार, धारा 138 एन आई एक्ट, लघु फौजदारी, बैंक, विद्युत, मोबाइल के बकाया, नगर निगम व अन्य छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतेें के द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने बताया की लोक अदालत विवादो के समझौते के माध्यम के लिए एक वैकल्पिक मंच है।
Read More »नगर विकास मंत्री ने जेड़ाझाल प्लांट का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। संसदीय कार्य नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रही अत्यन्त महत्वपूर्ण परियोजना जेड़ा झाल के अंतर्गत सैलई में बनाये जा रहे 120 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुये परियोजना को प्रत्येक दशा में अगस्त 2018 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दियेें। उन्होने बताया कि फिरोजाबाद शहर में पानी की समस्या अत्यन्त गम्भीर होती जा रही है और भूमिगत जल का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के किये जा रहे प्रयासों के क्रम में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
Read More »एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सुनीं समस्याएं
-केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा अपनाई जा रहीं नीतियों पर हुई चर्चा
-राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया
-प्रेस काउंसिल के सदस्यों को किया गया सम्मानित
बेलतोला, गुवाहाटीः जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय परिषद की बैठक बिगत 24 जून 2018 को होटल टोक्यो टावर बेलतोला, गुवाहाटी में सम्पन्न हुई। बैठक में यूपी, उत्तराखण्ड, असम, मणिपुर, दिल्ली, म. प्र. राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक से शुरु होने से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला ने राष्ट्रीय मंत्री श्री अजित म्हात्रे का 20 जून को निधन होने की जानकारी दी तथा दो मिनट के मौन रखने का प्रस्ताव किया किया। दो मिनट के मौन के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक पुनः शुरु की गई।
राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों ने क्रम से राष्ट्रीय मंत्री श्री अजित म्हात्रे के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उनके चित्र पर श्रध्दा पुष्प अर्पित कर अश्रुधारा से श्रध्दांजली दी तथा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
असम के प्रदेशमंत्री श्री प्रकाश बोरा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा असम राज्य ईकाई के अध्यक्ष श्री गिरिन्द्र कार्जी, प्रदेश मंत्री श्री शंकर गोहेंन व किरि रोंहेंग द्वारा गमछा व झापी पहना कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। प्रेस काउॅसिल आॅफ इण्डिया में एसोसिएशन के दो सदस्य चुने जाने पर सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा श्री केशवदत्त चन्दोला व श्याम सिंह पंवार (जो उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं) को सम्मानित किया। संगठन मंत्री श्री लांगसिंह टेरन ने बिगत 12 मार्च 2018 को दिल्ली में सम्पन्न पिछली राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सेवा समाप्त हो गई लेकिन नहीं मिला मानदेय
छह माह से मानदेय के लिए चक्कर लगा रहे शिक्षा प्रेरक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम कर रहे शिक्षा प्रेरकों की सेवा समाप्त हुए छह माह हो गए लेकिन उनका मानदेय अभी तक नहीं मिला है। प्रेरक मानदेय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षा प्रेरकों ने मानदेय दिलवाने की मांग की है। मानदेय न मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
उसायनी पर हुई बैठक में अमित दुबे ने कहा कि सरकार ने निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति की थी।
पैसा देकर युवाओं को बनाते थे जुआरी, पुलिस ने दबोचा
नगला तेजा लाइनपार से पुलिस ने दबोचे दो जुआरी, तीन फरार
आरोपितों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और नगदी बरामद
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पैसा देकर युवाओं को जुए की लत लगाने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है।
शुक्रवार देर शाम इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को सूचना मिली कि लाइनपार क्षेत्र के नगला तेजा में बड़े स्तर पर जुआ हो रहा है। इंस्पेक्टर टीम गठित कर जुआरियों को पकडऩे के लिए पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे।
बीडीओ ने अपने सामने तुड़वाए शौचालय
दोबारा बनाए जा रहे मानक विपरीत मिले शौचालय मानक के अनुरूप बनाए जा रहे चैंबर और गड्ढे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में मानक के विपरीत बनाए गए शौचालयों को बीडीओ ने अपने सामने तुड़वा दिए। पंचायत में मानक के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
रूधऊ मुस्तकिल के नगला हृदय में ग्राम पंचायत द्वारा मानक के विपरीत शौचालय बनवा दिए गए थे।
पूर्व विधायक स्व0 रामकिशन ददाजू की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसमूह
पालीवाल हाल में भीड़ के साथ बाहर कुर्सी पर लोगों ने बैठकर दी श्रद्धांजलि
जनता को जुलाई माह के अंत तक मिलेगा स्वच्छ जल- नगर विकास मंत्री
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व विधायक भाजपा स्व0 रामकिशन ददाजू की प्रथम श्रद्धांजलि सभा में आये नगर विकास मन्त्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि सही माने में श्रद्धांजलि का अर्थ होगा कि हम लोग यहां से जाने के बाद शहर को स्वच्छ बनाकर उनको श्रद्धाजलि दे। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेताओं के साथ नगर निगम समाज सेवियों ने नगर मन्त्री का जोशीला स्वागत किया।
पति ने मायके में जाकर पत्नी का फोड़ा सिर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव नगला बीच मायके में रह रही एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने महिला थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया।
थाना टूण्डला क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय रेनू सिंह पत्नी बलवीरसिंह पति से विवाद होने पर काफी दिनों से मायके नगला बीच में माता-पिता के घर पर रह रही थी। विगत दिन उसका पति सुलहनामा करने के लिए अपनी ससुराल पहुंचा। जहां दोनों लोगों में कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान रेनू सिंह का सिर में चोट लग गयी। जिससे वह लहु-लुहान हो गयी। पत्नी को खून में सना देख पति वहां से भाग निकला। रेनू अपने मायका पक्ष के लोगों को लेकर महिला थाने पहुंची। जहां पति के खिलाफ तहरीर दी है।