Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिटनेस क्लब पर फायरिंग करने वाले चार दबोचे

फिटनेस क्लब पर फायरिंग करने वाले चार दबोचे

⇒12 जनवरी की शाम को कोसीकला में हुई थी घटना
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। 12 जनवरी की शाम को करीब छह बजे कोसीकला में सरपंच फिटनेस क्लब पर जिम ट्रेनर पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने व जिम में तोडफोड करने की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को थाना कोसीकला पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। चारों को नई कामर रोड पर स्थित बम्बे से गिरफ्तार किया गया। जिम, फिटनेस क्लब में शिवा पुत्र राजेन्द चौधरी, अमित पुत्र जयप्रकाश, विष्णु पुत्र मानिकचंद निवासीगण अजीजपुर, प्रकाश पुत्र राजेन्द्र निवासी गोपाल बाग, पवन पुत्र करन निवासी बठैन गेट कोसीकला, अजीत पुत्र पप्पू निवासी तू मौला, मनीष पुत्र प्रेमचंद निवासी अजीजपुर तथा अन्य दो अज्ञात लोगों ने जिम ट्रेनर कान्हा पर जान से मारने की नियत से हमला करते हुए फायरिंग की थी। जिम में तोड़फोड़ व महिला ट्रेनर के साथ भी हाथापाई की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोसीकलां पर वीर बहादुर पुत्र प्रताप निवासी कस्बा व थाना कोसीकला मथुरा की तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 307, 323, 427, 504, 120 बी व 34 आईपीसी में पंजीकृत हुआ। थाना प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को गिरफ्तार चारों अभियुक्त दोस्त है, सरपंच जिम पर काम करने वाला कान्हा इन से रंजिश मानता था। पहले से इनका आपस में झगडा चल रहा था। 12 जनवरी को ये लोग इकट्ठा होकर जिम पर गये थे तथा मौका देखकर कान्हा को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया तथा जिम पर जाकर कान्हा के ऊपर अवैध तमंचे से मनीष ने जान से मारने की नियत से फायर किया। लेकिन वह बाल बाल बच गया।