Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस अध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, कार्यालय में रखा गया मौन

कांग्रेस अध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, कार्यालय में रखा गया मौन

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि विगत 25 जून को एक सड़क हादसे में गोरखपुर में कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष जी का निधन हो गया था, दुर्घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी भी साथ थी, जिनका वाराणसी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महानगर गोरखपुर में कांग्रेस के आशुतोष तिवारी जी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर आज रायबरेली के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एवं शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने श्री तिवारी की मृत्यु पर दुःख जताते हुए कहा कि उनके परिवार को भगवान दुःख सहने की शक्ति दें।
इस अवसर पर विजयशंकर अग्निहोत्री, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, सूर्य कुमार बाजपेयी, मो. जफरूल, हरमिन्दर सिंह सलूजा, मनोज मिश्रा, सोनू खान, मुकेश श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, अखिलेश अवस्थी, दिनेश त्रिवेदी, मो. सफ्फू खान आदि लोग उपस्थित रहे।