Monday, June 10, 2024
Breaking News

गांव में तेजी से चल रहा नाली सफाई का कार्य

ऊंचाहार, रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार की कैथवल ग्राम पंचायत विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में अव्वल तो है ही, इसके साथ ही ग्राम सभा के अंदर स्वच्छता के प्रति भी लोग सजग है। जहां एक तरफ तमाम ग्राम पंचायत में बजट न होने को लेकर विकास और साफ सफाई के कार्यों को लोग टालते रहते हैं, वहीं कैथवल ग्राम सभा के प्रधान और प्रतिनिधि द्वारा जनसेवा के कार्यों को प्रगति दी जा रही है। इसी क्रम में गांव के अंदर की गंदगी भरी नालियों के सफाई का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। यह ग्राम पंचायत के प्रधान और कर्मचारियों की स्वच्छता के प्रति सजगता को दिखा रहा है।

Read More »

भाजपाईयों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर किया हर्ष व्यक्त, बांटी मिठाई

फिरोजाबाद। शुक्रवार को भाजपा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता व हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में मुहल्ला दुली चौराहे पर एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से पुनः एक बार भाजपा के संसदीय दल और एनडीए का नेता चुने जाने पर कोटि-कोटि बधाई दी। साथ ही कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों की अपेक्षाओं की पूर्ति के साथ नव विकसित भारत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सम्पूर्ण सदन ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के अनुमोदन को स्वीकार्य किया और कुशल विकास परक नेतृत्व में राष्ट्र की विकास यात्रा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

Read More »

सेवा पथ जन कल्याण समिति ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सेवा पथ जन कल्याण समिति के समर कैंप का समापन समारोह किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम चार-चांद लगा दिए। वहीं अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया। इसके बाद बच्चों ने नृत्य पर मनमोहन प्रस्तुतियां दी। वहीं कथक नृत्यांगना जिया गुप्ता ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सिविल डिफेंस, मेहंदी ब्यूटीशियन में भाग लेने वाली छात्राओं द्वारा हेयर स्टाइल का रैंप वॉक किया। वहीं बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर सराहना की। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ क्रीड़ा भारती के समर कैंप समापन

फिरोजाबाद। बृजराज सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे क्रीड़ा भारती के दस दिवसीय समर कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल, प्रांत सह मंत्री मोहित वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं प्रांत क्रीड़ा केंद्र प्रमुख कमलेश, व राजेश ने माल्यार्पण किया। प्रांत अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार फिरोजाबाद आगमन पर रीनेश मित्तल का महानगर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रांत क्रीड़ा केंद्र प्रमुख कमलेश ने कहा कि क्रीडा भारती खेलों के साथ-साथ चरित्र निमार्ण, राष्ट्र भाव के साथ समाज में कार्य करता है और खिलाड़ियों में देश प्रथम की भावना जाग्रत करता है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मित्तल क्रांति ने किया। प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल कहा कि बच्चे सबसे पहले खेलों को मनोरंजन के लिए खेलें, उसके बाद स्वास्थ्यवर्धन के लिए खेलें, उसके बाद जीतने के लिए खेलें। क्रीड़ा भारती के समर कैंप में आपने जो भी खेल सीखा है उसमें स्वयं को निखारते रहें और प्रतिभावान खिलाड़ी बनें‌।

Read More »

कल सुहागनगरी में धूमधाम से निकलेगी अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जन कल्याण समिति द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ नौ जून दिन रविवार को गांधी पार्क से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन झांकियों विशेष आकर्षण का केेंद्र रहंेगी। समिति के जिलाध्यक्ष जेपी बघेल ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा नौ मई को गांधी पार्क से निकाली जायेगी। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद आगरा प्रो. एसपी सिंह बघेल, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, अध्यक्ष दयालुराम दयालु, विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, पाल बघेल धनगर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल रहेंगी।

Read More »

भीषण गर्मीः हिंसक हो रहे श्वान, बंदर जैसे जानवर

मथुरा। भीषण गर्मी का असर पशु पक्षियों के व्यवहार पर भी पड रहा है। पशु पक्षी भी चिडचिडे हो रहे हैं। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में कुत्ता बिल्ली और बंदर जैसे जानवर हिंसक हो रहे हैं और लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. मुकुंद बंसल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे कुत्ता काटे के मरीजों की संख्या पिछले दो महीने से काफी अधिक है। प्रतिदिन 100 से 125 इस तरह के मरीज जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। जहां इन्हें रेबीज के इंजेक्शन इनको लगाये जा रहे हैं। मई के मुकाबले जून के महीने में मरीजों की संख्या बढ़ गई है यह बढ़ोतरी करीब 25 प्रतिशत है। जिला चिकित्सालय में रेबीज के इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है। इस मौसम में हर साल ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पहले से ही तैयारी रखी जाती है। राजकीय पशु चिकित्सालय जनरल गंज पर तैनात फार्मासिस्ट आरके सारस्वत ने बताया कि इस समय जानवरों में हीट स्ट्रेस की स्थित बनी हुई है।

Read More »

600 करोड़खर्च करने के बाद भी हांप रहे विद्युत उपकरण

2022 में छह सौ करोड़ से अधिक की योजना हुई थी स्वीकृत
1875 नए तथा 1671 ट्रांसफार्मरों की हुई क्षमता वृद्धि
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। 600 करोड़ खर्च करने के बाद भी जनपद की विद्युत व्यवस्था स्मार्ट नहीं हो सकी। गर्मी में विद्युत उपकरण हांफ रहे हैं और जिम्मेदार बगलें झांक रहे हैं। जनपद की विद्युत व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए वर्ष 2022 में 600 करोड़ रुपये की योजना का बजट स्वीकृत हुआ था। इसके बाद भी भीषण गर्मी में बिजली कटौती सरकार के लिए भी मुद्दा बन गया है। विद्युत उपकरण भी लगातार जवाब दे रहे हैं। इस भारी भरकम धनराशि से आगामी दस वर्षों की जरूरत को ध्यान में रख कर इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया गया। दावा यह था कि अब जिले में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए जिले भर में 1875 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने और 1671 पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई।

Read More »

किसानों की राहों में कीलें गाड़ने वाले मोदी की राह में अब हर कदम पर काँटे!

शायद आपको याद होगा कि कृषि के सम्बन्ध में बनाये गये काले कानूनों व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए बनाये गये कानूनों सहित अन्य कई मांगों को लेकर विरोध करने वाले देश के आन्दोलनकारी किसानों को रोकने के लिये नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की सीमावर्ती सभी सड़कों पर खतरनाक कीलें, कंटीले तार, कई लेयर की पक्की बैरिकेडिंग लगवा दीं थी। इसके साथ ही कई सड़कों को खुदवा दिया गया था और कई सड़कों पर पक्की दीवारें तक खड़ी करवा दीं थीं। सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती भारी संख्या में की गई थी। समय-समय पर लाठी चार्ज किया गया था और बर्बरता की सारी हदें ‘मोदी’ ने पार करवा दीं थीं। उस समय ‘मोदी की मंशा’ थी कि किसी भी कीमत पर देश के आन्दोलनकारी किसान, दिल्ली में ना घुसने पावें।
उस समय ऐसे नजारे देखने को मिले थे, जैसे कोई दुश्मन देश, दिल्ली पर हमला करने वाला था और उसी हमले को रोकने की तैयारी की गई थी। उस समय 6 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इसके अलावा किसानों को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से अस्थाई जेलों को भी तैयार करवा दिया था। कई क्षेत्रों को छावनी में तब्दील करवा दिया था।
इस तैयारी के चलते ‘मोदी’ उस समय सफल भी हुये और पंजाब, हरियाणा सहित देश के अनेक राज्यों के किसानों को महीनों तक कठिन समय में भी अनेक कठिनाइयों का दर्द झेलना पड़ा था।

Read More »

28 विद्युत सब स्टेशन का किया जाएगा सोलराइजेशन

मथुरा। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एस.के.वर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद की पांच तहसीलों के चिह्नित 28 विद्युत सब स्टेशन के पृथक पृथक फीडर का सोलराइजेशन करके 81.1 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। इनमे सबसे बड़ा रेस्को मोड सोलर पावर प्लान्ट तहसील छाता के शेरगढ़ में 7.3 मेगावाट तहसील महावन के बरौली में 6.2 मेगावाट, तहसील मॉट के नौहझील में 4.8 मेगावाट लगाया जाना प्रस्तावित है। चिन्हित सूची में उल्लिखित विद्युत सबस्टेशन तहसील छाता के लिए क्रमशः छह, तहसील महावन चार, तहसील मांट के लिए 10 तहसील सदर के लिए छह तथा तहसील गोवर्धन के लिए दो कुल 28 विद्युत सबस्टेशनों के सम्मुख प्रस्तावित सोलर पावर प्लान्ट क्षमता के सापेक्ष आवश्यक भूमि चार एकड़ प्रति मेगावाट के हिसाब से आवश्यकता होगी। वहीं यूपीनेडा मथुरा के परियोजना अधिकारी एसके वर्मा ने अवगत कराया कि जनपद के 28 कृषक फीडर्स के माध्यम से 81.1 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य प्रस्तावित है।

Read More »

मसाला कारोबारी के बंद मकान से लाखों की नगदी चोरी

हाथरस। शहर में शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं और बीती रात्रि को शहर के बीचो-बीच बाजार में बदमाशों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। शहर के एक मसाला कारोबारी के घर का कुंडा तोड़कर बदमाश घर में घुस गए और अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। बताया जाता है शहर के मिर्च मसाला कारोबारी संजय कुमार गामा का शहर के बीचो-बीच बिछुआ गली स्थित चूड़ी वाली गली में मकान है और उनका एक मकान डिब्बा गली में भी है। बीती रात्रि को वह और उनके परिवार के लोग अपने डिब्बा गली स्थित मकान में सोने गए थे। बीती रात्रि को उक्त बंद मकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए कीमत का माल व नगदी पार कर ले गए। घटना की आज सुबह उस वक्त पता चली जब घरवाले दूसरे मकान से वहां पर आए। चोरों ने मकान के दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में अंदर प्रवेश पा लिया और घर में कोई न होने पर चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए वहां कई अलमारियों और संदूक के ताले तोड़े।

Read More »