Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अबकी बार गंगा मेला 8 मार्च को

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। हटिया होली महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि कानपुर नगर अपनी एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं के लिए पूरे देश में अपना एक विशेष महत्व लगता है 1 मार्च को होली है। कानपुर की होली पूरे भारत में अपना अलग स्थान लगती है क्योंकि कानपुर की होली से लेकर कानपुर हटिया होली मेला तक होली का उल्लास रहता है। इस बार होली का मेला आठ मार्च दिन गुरुवार अनुराधा नक्षत्र में प्राचीन परंपरा के अनुसार होगा। कानपुर का मेला आजादी के दीवानों की याद में मनाया जाता है। स्वतंत्रता आंदोलन चरम सीमा में था। सन 1942 में ब्रिटिश सरकार के तत्कालीन जिलाधिकारी ने होली खेलने प्रतिबंध लगाया था हटिया के नवयुवक ने यह तय किया कि यह हमारा धार्मिक त्योहार है। इसे हम पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे। बताया गया कि हटिया के राजन बाबू पार्क में क्षेत्रीय नवयुवक बाबू गुलाबचंद सेठ के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और तिरंगा फहराकर पाक को चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया और रंग खेल रहे नवयुवक को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। इस हरकत के विरोध में शहर में भयंकर होली खेली गई और एलान किया गया कि जब तक नवयुवक नहीं छोड़े जाएंगे निरंतर होली खेली जाएगी। शहर में कई दिनों तक रंग चला। अतः ब्रिटिश सरकार को झुकना पड़ा और गिरफ्तार नवयुवकों को छोड़ना पड़ा। होली मेला मार्ग से संबंधित कुछ समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा।

Read More »

खूंखार जंगली जानवरों का निवाला बन रहे पालतू जानवर

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे में जंगली जानवरों की आवाजाही को लेकर नागरिको में भय व्याप्त है। गुरुवार की रात लकड़बग्घे ने हमला कर 4 बकरों को अपना निशाना बना लिया, सूचना के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई कारगर कार्यवाही ना किए जाने से लोगों में भय व रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के आस पास कुछ दिनों से खूंखार जंगली जानवरों द्वारा टहलने से नागरिकों में दहशत है। शाम होते ही लोग घरों में रुकने को मजबूर हो रहे हैं। औरतें बच्चों को शाम होते ही घरों से निकलने नहीं दे रही हैं। कस्बा निवासी ट्रक चालक वसीम अहमद ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9ः30 बजे वह घर वापस आ रहा था। ट्रक की रोशनी में उसने एक गधे के आकार वाले जंगली जानवर को देखा जो संभवता पानी की तलाश में पचपीरन तालाब की ओर जा रहा था। कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी निवासी पप्पू यादव ने बताया कि वह कई दिनों पूर्व जैतीपुर रोड स्थित अपने खेतों में जानवरों का चारा लेने गया था। शाम करीब 5ः30 बजे गेहूं के खेत में उसने देखा कि कई जंगली जानवरों ने एक लोमड़ी को पकड़ लिया, और देखते ही देखते सब मिलकर उसको चट कर गए कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पूर्वी पुरानी हवेली निवासी अब्दुल सिद्दीकी के बकरे बाड़े में बीते बुधवार गुरुवार की रात खूंखार जंगली जानवरों ने धावा बोलकर बाड़े में बंद उसके चार कीमती बकरों को अपना निवाला बना लिया, एक बकरे का मांस नोचकर खाने के बाद बाकी 3 बकरों का खून पीने तथा उनका पेट फाड़ने के बाद उसे छोड़कर जंगली जानवर चले गए, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम खानापूरी करके वापस लौट गई, रात में वन विभाग के तीन सिपाही रुके जरूर लेकिन बकरे वाड़े में कोई जंगली जानवर वापस नहीं लौटा, तहसील से भी एक लेखपाल ने पूछताछ के बाद वापस चला गया। पीड़ित परिवार को अभी तक शासन प्रशासन से ना तो कोई सहायता मिली है ।और ना ही आश्वासन, जंगली जानवरों की बढ़ रही चहल पहल को रोकने का भी अभी तक कोई सार्थक प्रयास वन विभाग द्वारा नहीं किया गया है ।

Read More »

नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएॅ एव नशा उन्मूलन पर विचार गोष्ठी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में आज राष्ट्रीय तम्बाकू दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद ईकाई की सचिव द्वारा जिला अस्पताल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमओ के साथ सीएमएस, मैनेजर अस्पताल के चिकित्सक आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय तम्बाकू निषेद दिवस साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में जिला अस्पताल में मनाया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा समिति की सचिव सिविल जज अर्चना यादव सीएमओ डा0 एस के दीक्षित, सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे0 मैनेजर, डा0 अलोक कुमार आदि मौजूद रहे।
विचार गोष्ठी के दौरान चिकित्सकों ने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गयी। वही तम्बाकू का प्रयोग निषेद बताया गया। इस का प्रयोग करने से लोगो की जान खतरे में पड जाती है। वही सचिव विधिक समिति अर्चना यादव ने लोगो से उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी भी दी।

Read More »

भाजपा नेताओं ने पुलिस पर लगाया सपा बसपा की मानसिकता से कार्य करने का आरोप

विशेष समुदायें के लोगो को बचाने के लिए थाना उत्तर प्रभारी ने रचा यह नाटक- डा0 अखिलेश
भाजपा के प्रदेश नेता की नही चली थाने में लोटे बैरिंग
शुक्रवार को शहर में चप्पे’चप्पे पर नजर आयी पुलिस डीएम एसएसपी ने थाने में डाला डेरा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत दिन थाना दक्षिण क्षेत्र गांधी पार्क के समीप भाजपा नेताओं व विशेष वर्ग के लोगो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर पहुचे थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी के साथ भाजपा नेताओं द्वारा की गयी अभद्रता को लेकर रात भर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ताबडतोड दविश देते हुए एक नेता के घर पर ताला जडने के बाद सीज कर दिया। वही रात्रि में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी एसएसपी गस्त करते रहे। वही शुक्रवार को थाना दक्षिण में जिलाधिकारी एसएसपी डेरा डाले हुए थे। शहर में भारी मात्रा में फोर्स लगाया गया। जिससे शहर में पूर्ण रूप से शान्ति बनी नही। दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए भाजपा को बदनाम करने की बात कही है।
विगत रात्रि में गांधी पार्क चैराहा पर भाजपा नेता लकी गर्ग उसके साथियों का विवाद विशेष समुदाये के लडको से हो गया। उसी दौरान सूचना पर पहुचे थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी के साथ भाजपा नेताओं द्वारा अभद्रता कर दी। जिससे लेकर मामला गर्मा गया, रात्रि में प्रदेश कार्यकारिणी नेता नानक चन्द्र अग्रवाल द्वारा लोकेश भाटी से मामले का शान्त करने पर बात कही। लेकिन नौकरी छोडने की बात कहते हुए कहा कि नौकरी छोड सकता हॅॅू, लेकिन सुलहनामा नही किया जायेगा। रात्रि में ही आई जी के आने के बाद भाजपा के लकी गर्ग के साथ तीन लोगो के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज करते हुए रात्रि में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी डा0 मनोज कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के पुलिस बल के साथ थाना दक्षिण के हिमायूपुर निवासी लकी गर्ग के घर पहुची जहां घर पर कोई नही मिला तो पुलिस ने ताला जडते हुए चाली लेकर थाने पहुच गयी, मकान को सील कर दिया गया। वही दूसरे आरोपी महावीर नगर निवासी धीरज पारासर के साथ जलेसर रोड निवासी उदयठाकुर के घर पुलिस ने दबिश दी लेकिन कोई भी पुलिस के साथ नही लग सका। शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस को शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगा दिया गया। देहात के फोर्स को भी शहर में बुलाया गया। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद कोई घटना न हो उसके लिए सांय तक पुलिस शहर में गस्त करती रही।

Read More »

इनरव्हील क्लब चेयरमेन ने किया निरीक्षण

सासनी, हाथरसः ब्यूरो। इनरव्हील क्लब आॅफ सासनी का क्लब चेयमैन ने निरीक्षण किया। जिन्होंने क्लब की उपलब्धताओं को काफी सराहा, तथा क्लब महिलाओं को आगे भी समाज सेवा करने और क्लब में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने की बात कही। गुरूवार को इनरव्हील क्लब की डिस्टिक चेयरमैन श्रीमती सरोज कटियार सासनी पहुंची जहां क्लब की महिलाओं ने उनका आगरा अलीगढ रोड स्थित बालाजी रिसोर्ट में जोशीला स्वागत किया। वहीं निरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। जिसके लिए क्लब चेयरमैन द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन ने क्लब द्वारा क्षेत्र में कराए गये कार्यों का लेखा जोखा तथा उनकी प्रमाण प्रतियों को देखा। इसके साथ चेयरमैन ने बारीकी से क्लब का निरीक्षण किया। जिसमें महिलाओं के पास क्लब सदस्यता का चिन्ह, क्लब का प्रोजेक्ट आदि को देखकर काफी सराहना की। वहीं क्लब अध्यक्ष प्रज्ञा वाष्र्णेय ने बताया कि हाल ही में क्लब द्वारा कस्बा के प्राईमरी विद्यालय नंबर तीन का जीणोद्धार कराया जा रहा है जिसमें बच्चों को पानी पीने के लिए समरसिवल लगवा दी गई है।

Read More »

राजकीय मेडिकल कालेज के लिए माधोपुर में होगी महापंचायत

चन्दौली, दीपनारायण यादव। सैयदराजा विधान सभा के माधोपुर गांव में पूर्व की सपा सरकार द्वारा प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोड़ा लगाने की बात को लेकर सैयदराजा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने 25 फरवरी को राजकीय मेडिकल कालेज की भूमि माधोपुर में महापंचायत बुलाई है। महापंचायत की सफलता को पूर्व विधायक ने पूरी ताकत लगा दी है। उनके द्वारा प्रतिदिन गावों में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कमालपुर बाजार में कस्बा के व्यापारियों से सम्पर्क किया और कहा कि 25 फरवरी को बाजार से हजारों की सख्या में चलकर समर्थन करें जिस से प्रदेश सरकार इस मेडिकल कालेज के निर्माण को विवश हो जाय। उनके इस कार्य को देख कस्वा में व्यापारियों ने पूरा जन सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इसारे पर इस महापंचायत को करने में रोड़ा लगाया भी जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन परमिशन नहीं देगा तो भी हम उस दिन महापंचायत करेगें चाहे जिला प्रशासन हमारे खिलाफ जितनी भी मुकदमा की धाराएं क्यो न लगा दें। हम अपना पैर पीछे नहीं करेंगे। हमारे इस अभियान में हमारे क्षेत्र की जनता का पूरा जन समर्थन है।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 21 फरवरी को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराया जायेगा। जिसके तहत माह फरवरी में किसान दिवस का आयोजन 21 फरवरी को विकास भवन के सभागार कक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अतिरिक्ति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि आदि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

मण्डलायुक्त के निरीक्षण में मिली खामियां, लगायी फटकार

चकिया, चन्दौलीः दीपनारायण यादव। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित विभिन्न रिकार्डो का शुक्रवार को मण्डलायुक्त वाराणसी नितिन रमेशगोकर्ण ने निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कमियों पर कई लोगों को फटकार लगायी। बताया गया कि दोपहर बाद निरीक्षण के लिए आये मण्डलायुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया, वही रिकार्ड में रखे पुराने रजिस्टरों को देकर कर अपने गुस्से को रोक नहीं पाये। उन्होंने कहा कि सभी चीजें आन लाइन फीड होनी चाहिए तथा रजिस्टार कानूनगो के यहां मालिकान रजिस्टर में उनकी साइन न देख कर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा। वही अभिलेखागार के खसरें में लेखपालों द्वारा सही से इन्ट्री न किये जाने को गम्भीरता से लिया तथा निर्देश दिया कि 10मार्च तक सब सही हो जाने चाहिए। संग्रह अनुभाग में जाने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी से ही तहसील के बडे बकाएदारों के नाम को पूंछ लिया जिसे वह नही बता पाये, अमीनों द्वारा कम वसूली पर भी उनकी नजरें चढी रही। जहां गाड फाइल में पिछले सात सालों के अन्दर कोई भी इन्ट्री न देख कर वह भौचक रह गये। वही अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी स्थिति ठीक नहीं है। यह प्रत्येक दिन अपडेट होनी चाहिए तथा उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आप इस सम्बन्ध में प्रत्येक दिन की सूचना एडीएम चन्दौली को देंगे। तहसील निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लाक कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने स्वच्छता, आवास, पेंशन, अनुदान की जानकारी ली।

Read More »

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों सहित चार लोगो को भेजा जेल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग थाना पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। अभियुक्तों का पुलिस ने जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला अजव में विगत 14 फरवरी को गांव की एक नावालिक लडकी के साथ गांव के ही 21 वर्षीय विजय पुत्र रामपाल, 20 वर्षीय योगेन्द्र पुत्र देव स्वरूप नामक युवको ने शौच करने के दौरान दबोच कर यौन उत्पीडन किया था। किशोरी के परिजनों ने थाने में दोनो लोगो के खिलाफ तहरीर दी। लडकी का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को आज गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »

कानपुर देहातः बिना चढ़ौती के नहीं बन रहे प्रमाणपत्र

मैथा तहसील के लेखपाल कर रहे मनमानी
शिवली, कानपुर देहातः जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में लेखपालों की मनमानी के आगे छात्र छात्राओं की आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने में लेखपाल रूचि नहीं ले रहे हैं जिससे कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी दरदर भटक रहे हैं। जनसेवा केंद्रों में ऑनलाइन करने के बाद भी लेख पाल महीनों रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं जिससे पुलिस भर्ती में ऑनलाइन करने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप को बता दे कि शिवली कस्बा क्षेत्र के लेखपाल सर्वेश कुमार की करतूत सामने आई है कि ऑनलाइन करने के 1 महीने बीतने के बाद भी अपनी रिपोर्ट नहीं लगाते हैं। सर्वेश लेखपाल की इस कारतूत से सैकड़ो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चे दरदर भटक अपनी गुहार लगा रहे हैं वही पुलिस भर्ती ऑनलाइन की तारीख करीब आते देख पुलिस भर्ती फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों की धड़कन तेज हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो सर्वेश कुमार लेखपाल तो चंद रुपये की चढ़ौती चढ़हाने वालों की एक दिन में प्रमाण पत्र दे रहे हैं वही बाकी छात्र छात्राये परेशान भटक रही हैं। संवाददाता ने दूरभाष द्वारा कई बार लेखपाल सर्वेश से सम्पर्क करने की कोशिश की तो सर्वेश ने बताया कि उनके पास कोई भी कागज शेष नहीं बचा है वो जल्द ही रिपोर्ट लगा देते हैं। परन्तु उनकी ये बात हजम करने लायक नही थी। जनसेवा केन्द्र की साइड पर साफ साफ दिख रहा है कि सर्वेश लेखपाल को कागज भेजे जा रहे हैं उनको वह नजर अंदाज कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Read More »