Saturday, November 30, 2024
Breaking News

करेंट से संविदाकर्मी झुलसा, हालत नाजुक

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी में आगरा-अलीगढ राजमार्ग स्थित बिजलीघर परिसर में काम करते वक्त 33 हजार लाइन का करंट दौड गया, जिससे एक संविदाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सासनी बिजलीघर में राजुद्दीन नामक एक कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। बरसात होने के कारण बिजलीघर में लाइन के नीचे पानी भर गया था। जिसे निकालने के लिए संविदा कर्मचारी लगे थे। इसी बीच लाइनों से निकल रहा 33 हजार का करंट जमीन में दौड गया। जिससे संविदाकर्मी राजुद्दीन करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

Read More »

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 27 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने 22 सितंबर 2017 तक अपना आवेदन पत्र खादी एवं ग्रामोद्योग की बेसाइट केवीआईसीआॅनलाइनडाॅटजीओवीडाॅटइन पर आॅंनलाइन अपलोड कर दिये हैं, उन अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्धारित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन 27 सितंबर 2017 को दोपहर 12.00 वजे विकास भवन, हाथरस में किया जायेगा।

Read More »

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 26 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगारयुक्त (उनके कौशल /तकनीकी उन्नयन हेतु) सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हाथरस के अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम बैच हेतु पुरूष अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर ट्रेड में 4 माह का प्रशिक्षण हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रावत कालौनी, हाथरस में 22 सितंबर तक आवेदन मांगे गये थे।

Read More »

ब्यूटीशियन हेतु प्रशिक्षण के साक्षात्कार 25 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगारयुक्त (उनके कौशल/तकनीकी उन्नयन हेतु) सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हाथरस के अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रथम बैच हेतु महिला अभ्यर्थियों (8वीं कक्षा उत्तीर्ण) के ब्यूटीशियन ट्रेड में 4 माह का प्रशिक्षण हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रावत कालौनी, हाथरस में 27 मई 2017 तक आवेदन मांगे गये थे एवं उनका साक्षात्कार 2 जून 2017 को हुआ था। इस संबंध में जानकारी दी गई है कि चयनित महिला अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 25 सितंबर 2017 से पुराना आर.टी.ओ. आफिस, गंगा नगर, मैण्डू रोड, हाथरस में प्रारम्भ हो रहा है।

Read More »

प्रारंभिक सहकारी समितियों के सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधियों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अरविन्द कुमार दुबे ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार आयोग द्वारा सहकारिता विभाग की निर्वाचन योग्य समस्त प्रारम्भिक सहकारी समितियों (ब्लाक/यूनियन/सहकारी संघ एवं क्रय विक्रय सहकारी समितिओं को छोडकर) के सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधिओं के निर्वाचन हेतु 17 अक्टूबर 2017 प्रबंध कमेटी के सदस्यों हेतु 6 नवम्बर 2017 एवं सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 7 नवम्बर 2017 की तिथिया निर्धारित की गयी है। जिसके तहत सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधिओं के निर्वाचन हेतु (यदि आवश्यक हो तो) अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 7 अक्टूबर को 11 बजे से 2 बजे तक किया जयेगा।
सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 7 अक्टूबर 2017 को 11 बजे से 2 बजे तक, अंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करना 9 अक्टूबर को 10 बजे से 4 बजे तक, मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 10 अक्टूबर को 10 बजे से 4 बजे तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 11 अक्टूबर को 2 बजे से 5 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करना 12 अक्टूबर 2017 को 10 बजे से 4 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्रों का परिनिरीक्षण 13 अक्टूबर को 10 बजे से 2 बजे तक, वैध नाम-निर्देशन का प्रदर्शन 13 अक्टूबर को 2 बजे से 5 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्र वापस लिया जाना 14 अक्टूबर को 10 बजे से 2 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन 14 अक्टूबर को 2 बजे से 4 बजे तक, मतदान (यदि आवश्यक हो तो) 17 अक्टूबर 2017 को 9 बजे से 3 बजे तक तथा मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 अक्टूबर 2017 को मतदान समाप्त होने के पश्चात घोषणा होने तक।
प्रबंध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 23 अक्टूबर 2017 को 11 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। अंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करना 25 अक्टूबर को 10 बजे से 4 बजे तक, मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 27 अक्टूबर को 10 बजे से 2 बजे तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 27 अक्टूबर को 2 बजे से 5 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करना 28 अक्टूबर 2017 को 10 बजे से 4 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्रों का परिनिरीक्षण 29 अक्टूबर को 10 बजे से 2 बजे तक, वैध नाम-निर्देशन का प्रदर्शन 29 अक्टूबर को 2 बजे से 5 बजे तक, नाम निर्देशन प्रपत्र वापस लिया जाना 30 अक्टूबर को 10 बजे से 2 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन 30 अक्टूबर को 2 बजे से 4 बजे तक, मतदान (यदि आवश्यक हो तो) 6 नवम्बर 2017 को 9 बजे से 3 बजे तक तथा मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 नवम्बर 2017 को मतदान समाप्त होने के पश्चात घोषणा होने तक।

Read More »

बागला इंटर कालेज में लगी अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी

⇒सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनों को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगों में प्रचार-प्रसार के उद्वेश्य से जनपद हाथरस में बागला इंटर कालेज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का दूसरा दिन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रदर्शनी में पशुपालन विभाग द्वारा उपस्थित जनता को गायों, भैसोे को होने वाले खुरपका, मुहपका रोगों के लक्षण तथा उपायों की जानकारी दी तथा उपाय के लिये पहले ही टीकाकरण पर जोर देने को कहा गया। उन्होने उपस्थित लोगो को बताया की आगामी महीनों में जानवरों को खुरपका तथा मुहपका रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है। हमारे विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी गांव-गांव में जाकर टीकाकरण संपन्न करेंगे। कृषि विभाग के द्वारा मटर तथा अरहर की उन्नत खेती के साथ मृदा की उर्वरता बढाने के लिये मृदा परीक्षण के लिये प्रेरित किया। साथ ही कीटनाशक दवाइयांे के प्रयोग में सावधानी से लोगो को अवगत कराया। कृषि विभाग के कर्मचारियांे द्वारा उन्नत कृषि यंत्रों तथा सुरक्षित अन्य भण्डारण विधि के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्नत कृषि यंत्र/मशीनरी, विभिन्न कृषि कार्यो को समय पर संपन्न करने में सहायक होने के साथ-साथ श्रम ऊर्जा तथा श्रमिको की बचत करते है और अन्य निवेशों बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन, सिचाई जल आदि का अधिकतम उपयोग करने में सहायता प्रदान करते है। सुरक्षित अन्य भण्डारण विधि के बारे में जानकारी दी गयी।

Read More »

मुख्य सचिव द्वारा वृहद परियोजनाओं की समीक्षा कर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को दिये गये निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि अपने विभागों की प्रदेश की वृहद् परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में आम यात्री की सुविधा हेतु टैªफिक मैनेजमेन्ट बेहतर सुनिश्चित कराते हुये आवश्यकतानुसार पेट्रोल पम्प एवं जन सुविधा केन्द्र खुलवाने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में आवश्यकतानुसार उपर्युक्त स्थानों पर फूड प्लाजा यथाशीघ्र खुलवाने के साथ-साथ इण्डस्ट्रियल टाउनशिप विकसित किये जाने हेतु नियमानुसार प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कानपुर एवं वाराणसी में मेट्रो रेल संचालन हेतु भेजी गयी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन के अनुसार आवश्यकतानुसार संशोधित डी0पी0आर0 यथाशीघ्र भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश की वृहद परियेाजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल (ग्रीन फील्ड) एक्सप्रेस-वे, जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर (पश्चिमी), अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर, अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान गोरखपुर, सरस्वती हाइटेक सिटी (नैनी), इलाहाबाद एवं ट्रांसगंगा औद्योगिक क्षेत्र, उन्नाव सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों- लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर एवं गाजियाबाद की मेट्रो रेल परियोजना सहित अन्य वृृहद्् परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

Read More »

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का किया आयोजन

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग कानपुर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर जनपद स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास भवन के प्रांगण में किया गया। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि मा0 सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले जी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। उन्होंने पं० दीन दयाल उपाध्यय जी के जीवन दर्शन एवं उनके सिद्धांतो से संबंधित चित्र प्रदर्शनी एवं केंद्र तथा प्रदेश सरकार की लाभकारी विकास योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय युगप्रवर्तक थे। उनके विचारों पर ही अन्त्योदय मेलो का आयोजन पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विविध कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्यय जी ने कभी अपने जीवन में सम्मान पाने की इच्छा नहीं की, बल्कि अपना सारा जीवन समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उन्हें लाभ पहुंचने हेतु प्रयत्ननसील रहे द्य उनकी अवधारणा अन्त्योदय (अन्त का उदय) तथा सबका साथ-सबका विकास थी। उन्होंने कहा कि समाज के निचले स्तर तक के व्यक्तियों में मुस्कान आने पर ही अखण्ड एवं खुशहाल भारत बनेगा।

Read More »

खनन मंत्री का किया गया भव्य स्वागत

मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। उत्तर प्रदेश सरकार की खनन मंत्री अर्चना पाण्डेय का जिले के नटवा तिराहा में फूल मालाओं से भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश दुबे, प्रदीप सोनकर, विनोद शंकर पाण्डेय, जयसिंह पाल, मनोज दुबे, देव प्रकाश पाठक, मनीषधर दुबे, सिध्दार्थ मिश्रा, निशांत दुबे, उत्कर्ष पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, मालती त्रिपाठी, राजकुमारी खत्री, डाली अग्रहरी, उमा वर्नवान, अनीता जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

फसल ऋण मोचन योजना पर डीएम ने किया मंथन

⇒कहा-अब तक 11325 कृषकों को किया प्रमाण पत्र वितरित
⇒समिति को दिये कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटने देने के निर्देश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फसल ऋण मोचन योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 73708 कृषक फसली ऋण मोचन योजनान्तर्गत चिन्हित किये गए थे जिनमे से प्रथम चरण में आयोजित कैम्प द्वारा 11325 कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है । द्वितीय चरण में 14301 कृषको को 06 अक्टूबर से आयोजित होने वाले कैम्पों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे। उन्होंने बतया कि जनपद में तृतीय चरण के लिए 48082 का डाटा बचा हुआ है जिसमे से 20014 को तहसील एवं ब्रांच दोनों के द्वारा रिकमंड किया जा चुका है। 7053 उपलब्ध सूची के अनुसार बैंक शाखा द्वारा रिकमंड किया गया हैं परन्तु तहसील द्वारा रिकमंड नहीं किया गया है। इसी प्रकार 1322 का डाटा बैंक शाखा ने नाट रिकमंड किया है परन्तु तहसील ने रिकमंड करदिया है। इसके अतिरिक्त 19693 का डाटा बैंक एवं तहसील दोनों से रिकमण्ड नहीं किया गया हैं। उन्होंने जिलास्तरीय समिति को अपने स्तर से सत्यापित किये जाने के निर्देश दिए कि इसमें कोई पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए। जिलाधिकारी ने जिन अभिलेखों के आधार पर डाटा रिकमंड या नाट रिकमंड किया गया हैं उन्हें सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।

Read More »