चन्दौली। चकिया सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फार्म की जमीन पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे आदिवासी, वनवासी समेत सभी गरीबों को जमीन का मालिकाना हक देते हुए पट्टा दिये जाने तथा बाकी बची जमीन पर क्षेत्र के गरीबों भूमिहीन किसानों को पट्टा व कब्जा दिये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का फर्जी मालिक बनकर जमीन को अधिया, पटवन के रूप में देने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने, अधिया पटवन का पैसा कहां जाता है सार्वजनिक किये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का इंतखाब या किसी तरह का आदेश राजा बनारस के नाम से हो, तो उसे सार्वजनिक किये जाने, जिला पंचायत के सेक्टर नंबर 3 के गणवा, गुलरी घाट, बैराठ का छलका पर, बैराठ का सदापुर, केवलाखाड़, मझराती सहित मान्यता विहीन सभी गांव को मान्यता दिये जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किये जाने सहित तमाम मांगों को लेकर कल 17 अगस्त को बैराठ फॉर्म के पुरानी छावनी पर जमीन अधिकार सभा की जाएगी।
Read More »बांके बिहारी मंदिर की गली में पांच श्रद्धालुओं की मौत, सीएम ने जताया शोक
⇒हादसे वाली गली को बैरीकेडिंकर लगाकर किया गया है बंद
⇒बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आए दर्शनार्थियों की हादसे में हुई दर्दनाक मौत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। स्वतंत्रता दिवस की शाम श्रीधाम वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें जर्जर मकान गिरने से एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता धनराशि एवं सभी घायलों का निःशुल्क इलाज की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र स्थित दुसायत मोहल्ले में राधा स्नेह बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिरा था। यह रास्ता बांकेबिहारी मंदिर से निकास मार्ग है। बुधवार को इस मार्ग को बैरिकेडिंग कर रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन रोक दिया गया। दो घायलों का सौ सैय्या अस्पताल, एक का रामकिशन मिशन में इलाज चल रहा है।
वृन्दावन में हादसे के बाद हरियाली तीज पर भीड़ प्रबंधन बनेगा चुनौती
⇒19 अगस्त को रजत हिंडोले में विराजमान होकर दर्शन देंगे ठाकुर जी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर भीड़ प्रबंधन चर्चा में आ गया है। बांके बिहारी मंदिर के बाहर गली में हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत और अन्य कई श्रद्धालुओं के गंभीर रूप से घायल होने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मुद्दा अहम हो गया है। लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं। 19 अगस्त को तीज मनाई जाएंगी। ब्रज के मंदिरों में तीज उत्सव पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमडते हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस दिन ठा. बांके बिहारी बेशकीमती स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। सोने चांदी के हिंडोले बनवाने में 20 किलो सोना व करीब एक कुंतल चांदी प्रयोग की गई थी। पिछले साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे में भी दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद वृंदावन में कॉरिडोर बनाये जाने की मांग होने लगी थी। इस पर काम भी हुआ और कॉरिडोर बनाए जाने और नहीं बनाये जाने को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
मथुरा जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
⇒जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में गांधी जी, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण हुआ। जगह-जगह तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधानों ने घर घर बच्चों को तिरंगा दिये। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया। जनपद के आठ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर आमंत्रित किया गया था, जहां उनको प्रमाण पत्र और पहचान पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी के द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए अधिनियम के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों की बेहतर क्रियान्वयन हेतु विशेष निर्देश दिए गए है। ब्रज की कलाओं से जिलाधिकारी के कार्यालय को अलंकृत करने वाले हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया गया। जिसमे राजेंद्र कुमार पाठक, समर्थ चतुर्वेदी, रामवीर, शिप्रा राठी, मोहन वर्मा व अमित कुमार पाठक को सम्मानित किया गया।
मथुरा रिफाइनरी ने बड़े हर्षाेल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा रिफाइनरी ने बड़े जोश और देशभक्ति के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। रिफाइनरी नगर के सहस्त्राब्दी स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कॉर्पाेरेट कार्यालय के कार्यक्रम मे वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हुई और इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य के साथ मिलकर कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने तिरंगा फहराया और इंडियन ऑयल परिवार ने एक साथ राष्ट्रगान गया। विधायक पूरन प्रकाश ने भी इस अवसर पर मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रदर्शन और डीपीएस की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन ने माहौल को राष्ट्रवादी जोश से भर दिया।
Read More »बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा शिक्षकों व अभिभावकों का मन
⇒जनपद में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का जश्न, बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय उसरी रसूलाबाद में मंगलवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसमें सबसे पहले छोटे बच्चों ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन में मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
अंग्रेजी माध्यम के 15 हजार परिषदीय स्कूलों में अब हिंदी में होगी पढ़ाई
कानपुर देहात। प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम के 15 हजार परिषदीय स्कूलों में अब हिंदी में पढ़ाई कराई जाएगी। विद्यार्थियों को अब सभी विषयों को अंग्रेजी में नहीं पढ़ाया जाएगा। अब वह सिर्फ अंग्रेजी एक विषय के रूप में ही पढ़ेंगे। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर खोले गए ये विद्यालय अपने उद्देश्यों को सही ढंग से पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरा कारण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा पर जोर देना है। निजी स्कूलों के तर्ज पर शासन ने वर्ष 2018 में परिषदीय स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कराने के लिए आदेशित किया था। जिले में हर ब्लॉक से पांच-पांच परिषदीय विद्यालयों का इंग्लिश मीडियम के लिए चयन किया गया इसके बाद द्वितीय चरण में पुनरू पांच-पांच विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किया गया। इसके उपरांत प्रत्येक विकासखंड में पांच-पांच जूनियर विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किया गया। लेकिन अब इन विद्यालयों में अंग्रेजी सिर्फ विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी जबकि मातृभाषा में संपूर्ण शिक्षा दी जाएगी।
Read More »कामचलाऊ सपोर्टिव सुपरविजन के चलते डीजीएसई की निगाह में चढ़े एआरपी एसआरजी और डायट मेंटर, स्पष्टीकरण तलब
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए सपोर्टिव सुपरविजन की व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत एआरपी, एसआरजी व डायट मेंटर को स्कूलों में कम से कम दो घंटे का समय दिया जाना निर्धारित है। इस दौरान स्कूल में मॉडल टीचिंग करने के साथ ही निपुण भारत मिशन से जुड़ी जानकारियों को साझा करना होता है। पढ़ने व पढ़ाने में सहायक विभिन्न एप के बारे में शिक्षकों को जानकारी देनी होती है। स्कूल में रूकने के दौरान उनकी लोकेशन पोर्टल पर दर्ज होती है। पोर्टल पर जुलाई माह की समीक्षा करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय ने दो घंटे से कम का समय देने वाले एआरपी, एसआरजी व डायट मेंटर्स से स्पष्टीकरण मांगा है।
Read More »77वां स्वतंत्रता दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्ण गरिमामय एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
रायबरेली। आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के समापन की श्रृंखला में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में पूर्ण गरिमामय, हर्षाेल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ। स्वतंत्रता दिवस तथा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ के अंतर्गत वीरों का वंदन अभियान के तहत मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।
Read More »सम्मान समारोह कार्यक्रम: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और सम्मान दिलाना हमारा दायित्व – डॉ० मनोज पाण्डेय
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के कैथवल ग्राम सभा के जनसेवक एवं युवा समाजसेवी अनुज उपाध्याय ने बताया कि ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्या की अध्यक्षता में आयोजक सेवक संघ परिवार की तरफ से कैथवल गांव की पंचायत भवन में आज १६ अगस्त को क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने शिरकत किया। यह आयोजन एक सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया। विधायक ने रानी अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देश के आजादी की ७७ वीं वर्षगांठ पर पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने आज कैथवल ग्राम सभा के पंचायत भवन में जनता से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना। सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम विधायक ने क्षेत्र के पत्रकारों के अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
Read More »