Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला कल्याण विभाग द्वारा मनाया गया बेटियों का जन्मोत्सव

महिला कल्याण विभाग द्वारा मनाया गया बेटियों का जन्मोत्सव

हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में जन्मी 24 नवजात कन्याओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका दीक्षित द्वारा बेबी किट का वितरण किया गया तथा सभी नवजात बालिकाओं के साथ केक काटते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हर्षाेल्लास से उनका जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कन्याओं एवं उनके परिवारीजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए सम्मानित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अंकुश सिंह ने समाज मे बेटियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया तथा सभी नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओ की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका दीक्षित ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बेटियों की शिक्षा के महत्व के विषय मे समझाते हुए उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करने एवं बालिकाओ के जनमोत्सव को हर्षाेल्लास के साथ मनाने हेतु प्रेरित किया तथा पात्र बालिकाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय मे बताते हुए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से स्टाफ नर्स रेखा चाहर, सौरभ सैनी बीसीपीएम, निशांत यादव डीपीएम, विजय पाठक कंसल्टेंट, फराह यूनिसेफ कंसल्टेंट, डिंपल फैमिली प्लानिंग काउंसलर आदि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी तथा महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक सीमा, आंकड़ा विश्लेषक प्रवीण यादव, मोहित तथा बालिकाओं के परिजन आदि उपस्थित रहे।