Saturday, November 30, 2024
Breaking News

परचून की दुकान चला रहे युवक से की मारपीट,थाने में दी तहरीर

सासनी। परचून की दुकान चला रहे युवक से आपसी कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। घायल युवक ने मारपीट कर रही लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।रविवार की शाम क्षेत्र के लोहार्र रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के निकट गिर्राज कॉलोनी निवासी युवक प्रतीक पुत्र मोरध्वज परचून की दुकान चलाता है। जिससे कुछ लोगों ने आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट कर दी। मारपीट में प्रतीक घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर प्रतीक के परिजन मौके पर आ गए। परिजनों को देख मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए।

Read More »

राजकुमार सिंह की हत्यारी पुलिस पर क्यों नहीं चला बुलडोजर: सुमंत किशोर

सिकंदराराऊ। गांव बिसाना निवासी राजकुमार सिंह चौहान की हत्या पुलिस द्वारा किए जाने के मामले में आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस हत्यारोपियों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है । आज तक उनकी पत्नी एवं बच्चे न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यद्यपि वह स्वयं आरएसएस के सदस्य थे और आज सत्ताधारी पार्टी उन्हें न्याय दिलाने में असमर्थ है। जब उन जैसे संघ के कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आम जनमानस को न्याय की क्या उम्मीद की जा सकती है । पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी जाएगी।

Read More »

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिकंदराराऊ।राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को सौंपा गया और अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई। उप जिलाधिकारी ने धारा 144 का हवाला देते हुए कोई भी विरोध प्रदर्शन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी । इस मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद था। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष नवेद खान , कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अखलाक भारती ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद करने वाली योजना हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा कर सत्ता में आई थी, लेकिन मोदी सरकार का नारा अब नो रैंक नो पेंशन हो गया हैं।

Read More »

एसडीएम ने डग्गेमारी करते हुए दो प्राइवेट बस पकड़ी, चालक परिचालक फरार

सिकंदराराऊ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर तहसील के सामने दो प्राइवेट बस डग्गेमारी करते हुए पकड़ लीं। दोनों बस के चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। दोनों बस कासगंज से अलीगढ़ के लिए जा रही थीं।उप जिलाधिकारी ने दोनों बसों को पुलिस की कस्टडी में दे दिया है। वहीं कार्रवाई के लिए एआरटीओ निर्देश दिए हैं।बता दें कि कासगंज से दिल्ली तक प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है। डग्गेमारी को रोकने के लिए शासन के कड़े निर्देश हैं और प्रशासन द्वारा भी यदा-कदा कार्यवाही इस दिशा में की जाती रही है।

Read More »

वृहद रोजगार मेला 30 को

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने बताया है कि जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. हाथरस एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 30 जून को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सेन्ट फ्रांसिस इण्टर कॉलेज सीनियर विंग में प्रस्तावित है।

Read More »

कार असंतुलित होकर खम्बे से टकराई,1 की मौतः3 घायल

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास बीती रात भीषण वाहन दुर्घटना में जहॉ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक घायल ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया और दो घायलों को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि एक घायल का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया है तथा पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी कुलदीप पुत्र मानसिंह अपने साथी तरुण पुत्र प्रदीप निवासी अगसोली, नकुल पुत्र जितेंद्र निवासी जहांगीरपुर बुलंदशहर, सत्यम पुत्र मानसिंह निवासी जेतपुर अपनी एक कार में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे कि तभी रात्रि लगभग 12 बजे सामने से आते एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में कार असन्तुलित होकर विद्युत खंबे से टकरा गई, जिससे कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और भारी चीख-पुकार मच गई।

Read More »

 ट्रक व डीसीएम में भीषण भिडन्त,चालक की मौत

डीसीएम व ट्रक के चालक व परिचालक भी घायल,हाईवे पर लगा जामःक्रेन से हटवाये वाहन

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आरबी कोल्ड के पास आज एक तेज रफ्तार डीसीएम व ट्रक की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें डीसीएम चालक की जहां दर्दनाक मौत हो गई, वहीं डीसीएम का परिचालक व ट्रक के चालक परिचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना से हाईवे पर जाम लग गया और दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से हटवाया गया। जबकि डीसीएम चालक के शव को पुलिस द्वारा केबिन को काटकर बाहर निकाला गया।बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड स्थित आरबी कोल्ड स्टोरेज के पास आज दोपहर एक डीसीएम व ट्रक में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई और इस भीषण भिड़ंत में डीसीएम के चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है-कंग

हाथरस। 9 उ.प्र. वाहिनी, एनसीसी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस-2022 का आयोजन किया गया। यह हर साल 26 जून को दुनियाभर में एक साथ मनाया जाता है।कमान अधिकारी कर्नल नवजोत कंग ने कैडिटों को बताया कि आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो पूर्व में भी नशा किया जाता था। आजकल बच्चे-बड़े सभी नशे करते हैं। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

Read More »

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा सत्याग्रह, ज्ञापन सौंपे

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ आज जनपद की तीनों विधानसभाओं की तहसीलों पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह का आयोजन एवं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। हाथरस विधानसभा की तहसील पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में सत्याग्रह हुआ। सिकंद्राराऊ विधानसभा में नावेद खान, अखलाक भारती, सत्य प्रकाश शर्मा तथा सादाबाद विधानसभा में मथुरा प्रसाद जैनुद्दीन जैन एडवोकेट के नेतृत्व में सत्याग्रह एवं ज्ञापन दिये गये।

Read More »

महिला को सोते समय जहीरले कीड़े ने डसा,रेफर

हाथरस। गांव बसगोई में एक महिला को सोते समय जहरीले कीड़े ने डस लिया। घायल महिला को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने हालत को अत्यधिक गम्भीर होने पर उसको अलीगढ़ रेफर कर दिया।थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई निवासी पूजा पत्नी देव कुमार अपने घर में चारपाई पर सो रही थी। उसे न जाने कब किसी जहरीले कीड़े ने डस लिया।

Read More »