Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिकंदराराऊ।राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को सौंपा गया और अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई। उप जिलाधिकारी ने धारा 144 का हवाला देते हुए कोई भी विरोध प्रदर्शन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी । इस मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद था। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष नवेद खान , कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अखलाक भारती ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद करने वाली योजना हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वन रैंक, वन पेंशन की घोषणा कर सत्ता में आई थी, लेकिन मोदी सरकार का नारा अब नो रैंक नो पेंशन हो गया हैं। सरकार को यह योजना वापस लेनी होगी। भाजपा सरकार पहले भी जीएसटी और नोटबंदी जैसी काले कानून लेकर आई है। अब फिर गुमराह करने के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई, जिसका देशभर में विराेध हो रहा है। आज का युवा सड़कों पर हैं। जैसे तीन कृषि कानून वापस लिया गया है, सरकार इस कानून को भी वापस ले। कांग्रेस अग्निपथ योजना को लागू करने के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रही है। सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए घातक साबित होगी। सरकार बिना विचार-विमर्श किए बिना नए-नए काले कानून जनता के ऊपर थोप रही है। सरकार ने अग्निपथ योजना लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। बिना विचार-विमर्श के थोपी गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा, नवेद अहमद खान , अखलाक भारती, सुमित पालीवाल , यासीन , श्री कृष्ण, रिहान , शाहिद, सूफी मुवीन, जफरुद्दीन आदि मौजूद रहे।