Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1251)

JAN SAAMNA DESK

सिफ्सा गवर्निंग बाडी की बैठक प्रत्येक तीन माह में अवश्य आयोजित कराई जायेः मुख्य सचिव

portal head web news2सिफ्सा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का आम जनता केे मध्य हो रहे प्रभाव का समय-समय पर आंकलन एवं सर्वेक्षण अवश्य कराया जायेः राजीव कुमार
‘‘मेरी सेहत मेरा निर्णय’’ के कार्यक्रम का विस्तार करते हुये प्रत्येक जनपद के 10 काॅलेज के स्थान पर अधिक काॅलेजों में आयोजित कराया जायेः मुख्य सचिव
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि सिफ्सा गवर्निंग बाडी की बैठक निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्रत्येक तीन माह में अवश्य आयोजित कराई जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी बैठक में सिफ्सा द्वारा किये जा रहे कार्यों में से पांच उत्तम कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाये और उन कार्यक्रमों के विस्तार और कैसे कराकर आम जनता को और अधिक बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु बेहतर रूप से चर्चा की जाये। ऐसे जनहित एवं उपयोगी कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर प्रदेश में लागू किये जाने हेतु गंभीरता से विचार किया जाये।

Read More »

सही मेकअप ब्रश से आयेगा निखार

shalini guptaमेकअप करना एक कला है पर इस आर्ट को हमेशा परफेक्ट दिखाने के लिए जरूरी है कि फेस के कैनवास पर सही तरीके से सही ब्रश चलाया जाये। ब्रश बहुत तरीके के होते है इसलिए आपको हर ब्रश का सही इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए। आइये जानते है जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से तरह तरह के मेेकअप ब्रश ईस्तेमाल करने का तरीका-
फाउंडेशन ब्रशः कोई – कोई फाउंडेशन ब्रश से लगाता है तो कोई स्पंज के टुकड़े से लगाता है। जबकि फाउंडेशन ब्रश से ही ठीक तरीके से लगता है। ब्रश से फाउंडेशन पूरे चेहरे पर बराबर तरीके से लगता है। साथ ही ब्रश से फाउंडेशन लगाने में चेहरे पर नैचुरल लुक आता है। फाउंडेशन ब्रश भी कई तरह के आते हैं। अधिकतर लोग फ्लैट टाॅप फाउंडेशन ब्रश, स्टिपलिंग ब्रश और राउंड टाॅप ब्रश का उपयोग करते हैं। अगर आप इन ब्रश में कंफ्यूज हो रही हैं तो मार्केट में जाएं और सारे ब्रश एक साथ देखें। ब्रश के प्रकार को देखते ही आपको पता चल जाएगा कि कौन से ब्रश का इस्तेमाल आपको करना है।
कंसीलर ब्रशः फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाइए। इससे आंखों के नीचे के काले घेरे या चेहरे के दाग छुपाए जाते हैं। इससे चेहरे के ब्लैमिशिंग और काले घेरों को छुपाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्रश को सही ढंग से पकड़ कर इस्तेमाल करें।

Read More »

कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर मिठाई बांटी

2017.07.27. 1 ssp sakshi1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। डा अम्बेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साक्षी के संघर्ष के साथी साक्षी फाउनडेशन की संचालिका साक्षी विद्यार्थी ने राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार। इस अवसर पर साक्षी ने कहा कि इंसानियत के मसीहा एवम पूर्व बिहार के राज्यपाल श्री राम नाथ कोविन्द जी को भारत का राष्ट्रपति चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई और बधाई के पात्र वे माननीय लोग हैं जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर श्री कोविन्द जी की प्रतिभा तथा उनकी लोकप्रियता को पहचान कर बहुमूल्य वोट देकर देश के महामहिम राष्ट्रपति चुना है। साक्षी के संघर्ष के साथी साक्षी फाउनडेशन हमेशा आभारी रहेगा, साक्षी विद्यार्थी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो नारा दिया सबका साथ सबका विकास वह पूरी तरह से लागू कर के दिखाते हुए उपेक्षित सामाज के श्री कोविन्द को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया फिर प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाकर उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाने में अहम भूमिका अदा किया, मै और मेरा उपेक्षित समाज देश के प्रधानमंत्री जी, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सदैव आभारी रहेंगे, निश्चित ही हमारे देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द जी देश के उत्थान के लिए कड़े कदम उठा कर देश को नई दिशा प्रदान करेंगे ।

Read More »

बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली

2017.07.25. 3 ssp hangingकानपुर, अर्पण कश्यप। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लालू (32) कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद पानी के गोलगप्पे का ठेला लगाता था। उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पति बीमारी से परेशान था। आमदनी बीमारी के इलाज में खर्च होने के चलते और परेशान हो गया।

Read More »

छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को झांसे में लेकर पीटा

2017.07.25. 2 ssp marrpeet barraकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवती को एक शोहदा कई दिनों से परेशान कर रहा था और कोचिंग जाते समय रास्ते में उससे मोबाइल नम्बर मांगता था। परेशान होकर युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने योजना बनाकर शोहदे को युवती से फोनकर बुलवा लिया। युवक के आने पर युवती के परिजनों ने उनकी मजनूगीरी उतार दी।जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की एक युवती बर्रा 6 कोचिंग पढ़ने जाती है और वह एसएससी की तैयारी कर रही है। आते जाते रास्ते में रौनक नाम का युवक उसे परेशान करता था और मोबाइल नम्बर मांगता था।

Read More »

अस्पताल परिसर में दबंगों ने किया तोड़फोड़

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब कुछ लोग अचानक परिसर में घुस आये और परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे। अस्पताल के संचालक के विरोध करने पर दबंगों ने उन्हे पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद तीमारदार हो या स्टाफ जो लोग भी वहां मौजूद था, बीच में आया उसे दबंगों ने जमकर पीटा जिसने उन्हें बचाने की कोशिश की वो भी पिटा। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कुछ समय पहले प्रसव के लिये पिंकी को उनके पति विनोद ने एडमिट करवाया था जिस पर अस्पताल प्रशासन ने गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाने की बात कह कर एडमिट करने से मना किया था लेकिन परिजनो द्वारा जोर जबरजस्ती किये जाने पर उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया गया व बीती 18 तारीख को आपरेशन हो गया था।

Read More »

बर्राः बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन मरे

2017.07.25. 1 ssp accident barraबाइक सवार नहीं पहने था हेलमेट।
मोड़ पर मुडते ही टकरा गए थे।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बाइक से जा रहे 3 युवकों की डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बर्रा 2 छेदी सिंह का पुरवा निवासी अजय पासवान (35) पुत्रश्री कृष्ण कुमार प्लम्बरी का काम करता था। मोहल्ले के ही रहने वाले रामू यादव (38) भी उसी के साथ काम करता था। बताया गया कि विनोद यादव (32) दोनों को काम की जगह दिखाने जा रहा था। अभी वो बर्रा दो सड़क से गुजर रहे थे तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही दो की मौत हो गई जबकि तीसरे सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read More »

खाकी की दबंगईः घर से लेकर कचहरी तक पीटा

2017.07.24. 2 ssp vitom lady barraकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के अंतर्गत तात्यातोपे नगर निवासी जितेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी श्रीबाला, बेटे शुभम, गोलू व बेटी शीनू के साथ मकान के निचले हिस्से में रहते हैं। उनके मकान के पीछे उत्तम शर्मा रहते हैं और उन्नाव की जेल में पैरोकार के पद पर कार्यरत हैं।
बताया गया कि कल शाम जितेन्द्र शर्मा का बेटा शुभम अपने दोस्तो के साथ मैच खेल रहा था। तभी बाल दबंग दरोगा उत्तम शर्मा के घर के पास चली गयी जिसे लेने शुभम जैसे ही उत्तम के घर के पास गया तो नशे की हालत में उत्तम ने शुभम को गाली बकने के साथ ही दो तमाचे भी मार दिये जिससे रोता हुआ शुभम अपने घर जाकर पूरी बात बतायी। जिससे आक्रोशित शुभम के घर वाले व ऊपर किराये पर रहने वाले चून्नू व समीर भी साथ सिपाही के पास उलाहना देने गये। इसके बाद नशेबाज सिपाही का नशा सिर पर चढ़ गया और सबको लाठी लेकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इसके बाद पीडित बर्रा थाने अपनी शिकायत लेकर पहुचे तो दबंग सिपाही थाने में पहुच गया व पीड़ित पर उल्टा मुकदमा लिखने का दबाव बना लिया।

Read More »

बर्रा क्षेत्र में नाले के पास मिला महिला का पैर

2017.07.24. 1 ssp lady leg barra-8 kanpurसुअर व कुत्तों ने नोच नोच कर खाया 
पैर की उंगली में बिछिया होने से स्पष्ट है कि पैर महिला का ही है।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थानाक्षेत्र में महिला का एक पैर नाले के पास पड़ा मिला। अनुमान है कि नाले में बहकर आया होगा और कुत्तों ने उसे खीच कर अपना निवाला बनाया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पैर को कुत्ते ने खूब नोचा है। बताते चलें कि बर्रा 8 में ई ब्लाॅक के पास हाई टैन्सन लाइन के नीचे किसी महिला का पैर कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे। लोगों ने बताया कि एक सुअर भी पैर का कुछ भाग खा गया। हृदय विदारक नजारा देख कर लोगों के मुह से आह निकल गई।
वहीं पर रहने वाली सुमन ने बताया कि किसी महिला का पैर था क्योंकि उंगली में बिछिया थी।

Read More »

भीषण गंदगी से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने किया प्रदर्शन

2017.07.23. 8 ssp gujaini pradarshanकानपुर, अर्पण कश्यप। भीषण गंदगी व नालियों से निकाल कर सड़कों पर फेके गये कूड़े-कचरे को लेकर रविदासपुरम गुजैनी के निवासियों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने नगर निगम व क्षेत्रीय पार्षद के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर द फ्रेन्डस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि गन्दगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियाॅ क्षेत्र में अपना पैर पसार रही हैं।

Read More »