Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1496)

JAN SAAMNA DESK

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में आज सुबह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, जिला प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौराज मरीजों से भी बात की , अन्त में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ठीक बताते हुए । जिला अस्पताल से दबरई की ओर निकल गये।
गुरूवार की सुबह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य , जिला प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे के साथ जिला अस्पताल पहुच कर निरीक्षण किया। अस्पताल में प्रमुख सचिव को देखते ही हडकम्प मच गया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, वार्ड नम्बर एक -दो तीन के साथ-साथ वर्न बार्ड वृद्ध जन ओपीडी आदि को देखा उसके बाद वह डेगू कक्ष को भी देखने पहुचे।

Read More »

हाईवे किनारे युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प

2017.08.17. 03 ssp news murder girlफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र ग्राम सेंदलपुर के समीप नेशनल हाईवे के किनारे एक युवती का शव मिलने से लोगों में हडकम्प मच गया। सर्वप्रथम राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। शव को देखकर लगता है कि उसे मारकर यहां फेंका गया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु कोई भी उसे नहीं पहिचान सका। तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
चैकी कठफोरी के अंतर्गत पडने वाले ग्राम सैंदलपुर में नेशनल हाईवे के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों को गुरूवार की अल सुबह झाडियों में एक शव पडा देखा। पास जाकर देखा तो शव एक युवती का निकला जिस पर लोगों में हडकम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई चैकी कठफोरी व थाना सिरसागंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास गांव के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु कोई भी उसे नहीं पहिचान सका।

Read More »

पीड़ित ने की प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष की शिकायत

कहा-बिना जांच के उनके ऊपर लगा दिया हरिजन एक्ट का मुकदमा
जबकि खुद दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज करायी थी मारपीट की शिकायत
एसएसपी ने सीओ शिकोहाबाद को सौंपी जांच-लगायी मक्खनपुर थानाध्यक्ष को फटकार
पीड़ित का कहना अगर नहीं मिला न्याय तो कर जायेंगे यहां से पलायन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार जब मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, उसी वक्त यहीं के स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो पहुंचे। उन्हांेने प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष मक्खनपुर की शिकायत करते हुये कहा, हम तो अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंचे थे पानी के विवाद में सामने ही स्थित पड़ोसी दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया था, उन पर कार्रवाई न करते हुये थानाध्यक्ष ने हमारे खिलाफ ही हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, इस पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी से इसे गंभीरता से देखने को कहा, जिस पर एसएसपी ने एसओ को फटकार लगायी और मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी।

Read More »

प्रमुख सचिव ने जानी एसएसपी द्वारा गोद लिये विद्यालय की हकीकत

2017.08.17. 01 2 sp news teaching exam⇒बच्चों से सुना पहाड़ा-पीएम-सीएम-राज्यपाल का पूछा नाम
⇒बताने पर दी शाबासी-डीएम-एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला रहा साथ
⇒शिकोहाबाद तहसील भी गये-जिला अस्पताल में भी पहुंचे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सीएम योगी द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त किये गये प्रभारी में से फिरोजाबाद के लिये प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार का नाम आया। वे सुबह ही फिरोजाबाद पहुंच गये और सबसे पहले उन्होंने एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा गोद लिये गये मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी तो बच्चों का अब तक का सीखा गया हुनर भी जाना। इस दौरान डीएम एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ रहा।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार सुबह मक्खनपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्हांेने साफ सफाई अच्छी देख खुशी जतायी। पूरे स्कूल का भ्रमण करने के बाद उनका मन कक्षाओं की ओर जाने का हुआ।

Read More »

भैंस ने दिया दो मुंह वाले बच्चे को जन्म

2017.08.17. 01 ssp news two mouthफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ में एक ग्रामीण के घर भैंस ने आज सुबह एक दोमुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। जिसके जन्म लेने के बाद देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हर कोई उस बच्चे को देखने आ रहा था जिसके दो मुंह थे, सायं तक यह सिलसिला चलता रहा।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ निवासी होरीलाल राठौर के यहां आज सुबह उनकी भैंस ने एक दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। पहले तो होरीलाल के परिजन घबरा गये, फिर उस बच्चे को दिखवाने के लिये पशु चिकित्सक को बुलाया। उसका चैकअप करवाया। पता चला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। फिर क्या था जैसे ही गांव में खबर फैली कि होरीलाल के यहां भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया है, वैसे ही ग्रामीणों की उसे देखने को भीड़ एकत्रित हो गयी। सुबह से सायं तक ग्रामीणों का उसे देखने के लिये तांता लगा रहा।

Read More »

उल्टी, दस्त, बुखार ने कोरियाॅं गाॅव में पैर पसारे

प्रदूषित पानी, गन्दगी से फैल रही बीमारियाॅं
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोरियाॅं में उल्टी दस्त, बुखार से ग्रामीण परेशान है। सरकारी अस्पताल की दवाओं से कोई फायदा नहीं मिलने पर ग्रामीण प्राइवेट नर्सिंग होमों व झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाने को मजबूर है। ग्राम कोरियाॅं निवासी रंगीलाल प्रजापति छिद्दू प्रजापति महेन्द्र प्रजापति के तीन बच्चे पुष्पेन्द्र दीपेन्द्र व गुड़िया रामप्रकाश प्रजापति की पुत्री मालती देवी, भूरा प्रजापति की पुत्री लवली धर्मेंद्र प्रजापति की पुत्री खुशी सहित दर्जनों बच्चे व ग्रामीण संक्रमण से ग्रसित है।

Read More »

शहीदों को याद कर हर्षोल्लास से मना आजादी पर्व

मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गूंजे आजादी के तराने
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धूम धाम से आजादी का पर्व मनाया गया। कस्बे के मदरसा इस्लामियाॅं, मदरसा इस्लामियाॅं निसवां, मदरसा बिलालिया व मदरसा फरजन्द तालीम में पढने वाले छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर आजादी की जंग में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इसके पूर्व इस्लामिया व मदरसा निसवा में हाजी इसहाक हुसैन ने झण्डारोहण किया। मदरसा बिलालिया में मास्टर यूनुस कुरैशी द्वारा झण्डारोहण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कमलरानी ने बच्चों के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए उनके हित में कुछ करने का आश्वासन दिया। मदरसा फरजन्द तालीम का झण्डारोहण कक्षा एक की छात्रा जोया से कराया गया।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण व मिष्ठान वितरण

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व देश का 71 वाॅं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्धसरकारी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुबह झण्डारोहण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। और मिष्ठान वितरण किया गया। सिविल जज (जू0 डि0) विजय कुमार ने झण्डा रोहण किया।

Read More »

वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त जनपदों में चलाया जाये विशेष सफाई अभियानः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्राथमिकता पर आगामी 17 से 25 अगस्त तक प्रदेश के समस्त जनपदों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिन्ड्रोम  /जापानी इंसेफलाइटिस से सबसे ज्यादा प्रभावित 13 जनपदों-गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी में विशेष सफाई अभियान 17 अगस्त से प्रारम्भ कराकर 25 अगस्त के बाद भी 30 अगस्त तक चलाया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी अनुश्रवण हेतु न्याय पंचायत स्तर पर एक जिम्मेदार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये रोस्टर निर्गत किया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में विशेष सफाई अभियान के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये अभियान अवधि की फोटोग्राफ्स एवं प्रगति आख्या 28 अगस्त तक उच्च अधिकारियों को अवगत कराना होगा।

Read More »

HCP दया शंकर वर्मा को कब तक मिलेगा न्याय ?

⇒वर्षों से अधिकारियों की दहलीज पर लगा रहा है चक्कर
⇒कानपुर पुलिस शायद चैनलों व अखबारों की खबरों को नहीं देखती
सूबे के मन्त्री का आदेश भी शायद टोकरी में पड़ा है!
⇒क्योंकि आदेश होने के महीना गुजरने के बाद भी नहीं हुई एफआईआर
⇒पीड़ित सिपाही को मिल रही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कहा जाता है कि पुलिस रस्सी का सांप बना देती है और अपनी पीठ थपथपाने किए किसी को भी बलि का बकरा भी बना देती है। वहीं पुलिस पर यह आरोप लगता रहा है कि वह कई मामलों को खोलने के लिए ऐसा ड्रामा बना देती है जो अदालत को भी गुमराह कर देता है। ऐसे में कई मामले ऐसे प्रकाश में आ चुके हैं जिनमें खुलासा करने के लिए पुलिस ने निर्दोषों को जेल की हवा खिला दी और अपनी वाहवाही लूटने के लिए खुलासा किया, अधिकारियों के चहेते बन गए। लेकिन कभी कभार ऐसा भी होता है कि फर्जी खुलासा पुलिस के गले की हड्डी बन जाता है। जी हां एक मामला ऐसा ही प्रकाश में आया है जो कानपुर पुलिस के लिए गले की हड्डी बना हुआ है। खास बात यह है कि पुलिस के ड्रामे की पोल एक पुलिस वाले ने ही खोल दी है क्योंकि उसके सामने मजबूरी थी कि अगर अपने अधिकारियों की नहीं मानता तो उनके कोपभाजन का शिकार बनता और उनके कहे पर चल गया जो इनाम में उसे जेल की सलाखें मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद जब सच्चाई को पुलिस वाले ने बयां किया तो सबकुछ सामने आ गया कि जिस लूट का खुलासा कर पुलिस ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी थी वो खुलासा पूरी तरह से फर्जी था और जिन लोगों को लूट का आरोपी बनाते हुए जेल भेजा गया था उनको छोड़ने के लिए रकम उगाही करने का मोहरा एक सिपाही को बनाया गया था।

Read More »