Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 208)

Jan Saamna Office

गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ?

कौशांबी, धनंजय सिंह। सरसवां ब्लॉक के पूरब शरीरा गौशाला में मवेशियों की मौत हो जाती हैं। आरोप है कि मवेशियों की देखभाल नहीं की जा रही थी। जिसकी वजह से बेजुबान जानवर दम तोड़ देते हैं।
पूरब शरीरा गौशाला में लगभग 300 मवेशी रखे गए हैं। इन मवेशियों की देखरेख नहीं हो रही है। गौशाला के कई मवेशी बीमार हैं। इनका इलाज नहीं कराया जा रहा था। इसकी वजह से गौशाला के कई गोवंश की मौत हो रही है।
इसके अलावा कई मवेशी बीमार भी रहते हैं। हाल ही में नोडल अधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया था। साथ ही निर्देश दिया था कि वह इसमें सुधार करें। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी यहां के दो मवेशियों की मौत हो जाती है।

Read More »

डॉ0 रजनीश दुबे ने हैलट की कोविड व्यवस्था का जायजा लिया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए टी0वी0 लगाई जाए तथा उन्हें प्रतिदिन समाचार पत्र भी उपलब्ध कराया जाये, मरीजों के परिजनों को उनकी स्थिति के विषय में कॉल कर अवश्य बताया जाए, चाहे होल्डिंग एसिया के मरीज हो या फिर कोविड पॉजिटिव मरीज इसके लिए रूटीनवार बेड नम्बर के अनुसार कर्मियों की डियूटी लगाते हुए उनके परिजनों को उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाये। सीनियर डॉक्टर लगातार वार्डो का निरीक्षण करते रहे तथा जूनियर डॉक्टरो की भी लगातार डियूटी लगाते हुए उनकी मॉनिटरिंग करे। बेड़ो की कोई कमी नही है एल01, एल 2 सभी मे बेड़ो की संख्या बढ़ाई गई है। आज से एम्बुलेंस सेवा को भी बढ़ाया जा रहा है। उक्त निर्देश आज डॉ0 रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहर की स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये।

Read More »

एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और संगम क्षेत्र का किया दौरा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। एनडीआरएफ की टीम जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशन में ज़िले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और सुरक्षा व बचाव के इंतजामों का जायजा ले रही है।
उसी श्रृंखला में एस एस साजवान असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ, निरीक्षक जगदीश राणा और उनकी टीम ने आज 23 जुलाई को घाटों और संगम क्षेत्र प्रयागराज का दौरा किया। अभी गंगाजी का जल स्तर 78.05 मीटर पर पहुंचा है जो कि खतरे के निशान 84.73 मीटर से नीचे है।
बाढ बचाव एजेंसियों से मुलाक़ात
सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी को लेकर टीम ने जल पुलिस प्रभारी श्री कड़ेदीन से भी मुलाकात की और बाढ को लेकर तैयारी का जायजा लिया। उनकी पीएसी, जल पुलिस और SDRF की टीमें प्रशिक्षित गोटोखोरों और बोटों के साथ तैयारी हालत में है।
बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा,कोरांव, आदि के इलाकों में राहत व बचाव की आवश्यकता रहती है।

Read More »

भूखे प्यासे दो गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ा

कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी जनपद के नगर पंचायत अजुहा वार्ड नं 2 अंबेडकर नगर स्थित नलकूप नं 2 में मुख्यमंत्री जी की बहुचर्चित योजना अस्थाई गौशाला के पीछे बीमार दो गौवंश भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। किसानों ने बताया कि बीते चार दिन पहले भोर में भूखे प्यासे दोनों गौवंश को कर्मचारियों ने गौशाला के पीछे छोड़ दिया। जो मरणासन स्थिति में बगल के खेत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गिनती दिखाने के लिए दो स्वस्थ गौवंश को बेड़े में शामिल किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीमार गौवंशों को पिछले माह जंगल की ओर भगा दिया गया था। जिनको कुत्ते नोच कर खा डाले थे। आवारा गौवंश किसानों के खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। किसानों ने कई बार आवारा गौवंशों को अस्थाई गौशाला में डालने के लिए जिम्मेदारों से शिकायत भी किया लेकिन किसानों के हित में नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया बल्कि नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी गौवंश की देख भाल के नाम पर लाखों रुपये सालाना सरकारी धन का घोटाला करते जा रहे हैं। जिससे किसानों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Read More »

पश्चिम शरीरा थाने में इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने संभाला कार्यभार

थाने का चार्ज लेने के बाद थाना प्रभारी ने अपराधियों को दिया पैगाम अपराधी अपराध छोड़े या थाना क्षेत्र
कौशांबी, जन सामना ब्यूरो। एसपी कौशाम्बी अभिनंदन के आदेशानुसार नवागत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बुधवार को संभाला पश्चिम शरीरा थाने का कार्यभार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय शर्मा को थाने की मिली जिम्मेदारी उसके बाद पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ परिचय का दौर रहा जारी वही पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों को दिया संदेश। आपस में मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहने की बात कही, थाने में दलालों के प्रवेश पर रोक लगी है। अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा चाहे वह कितनी भी पहुँच वाला क्यों न हो महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। थाना क्षेत्र में अपराधियों व मनचलों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी पीड़ित थाने में मुझसे किसी भी समय मिल सकता है। पीड़ित की समस्या को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा अपराध करने वाले इलाका छोड़े या अपराध थाना प्रभारी ने अपराधियों को दिया पैगाम अपराध करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

Read More »

बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए NDRF की टीम कर रही हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मानसून और भारी वर्षा के प्रभाव को देखते हुए प्रयागराज में बाढ सम्बन्धित खतरों से निपटने के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को आलोक कुमार सिंह, डीआईजी (NDRF) के निर्देशन में तैनात किया गया है।
टीम बीते शनिवार को प्रयागराज में पहुंच चुकी है। जो कि भानु चंद्र गोस्वामी जिलाधिकारी प्रयागराज की देख रेख में कार्य कर रही है। एस एस सजवान असिस्टेंट कमांडेंट और टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक के नेतृत्व में टीम प्रशासन के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से बाढ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। जिसमें आज तहसील सदर में द्रौपदी घाट, राजापुर, गंगानगर आदि इलाकों का दौरा किया गया। साथ ही पुनर्वास केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। टीम सभी तहसीलों में चरणबद्ध तरीके से बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
एनडीआरएफ की टीम ने किया जन जागरूकता कार्यक्रम

Read More »

किसानों को सीधे औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जाए -डीएम

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसानों को सीधे औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जाए ताकि उनके उत्पादों का सही मूल्य उन्हें मिल सके, इसके लिए समस्त संबंधित विभाग अपने -2 किसानों के समूहों का गठन करते हुए उन्हें उचित मूल्य दिलाने का भी कार्य करें। कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेते हुए कृषि उत्पाद कार्य किया जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में “कृषि तकनीकी प्रबंधन (आत्मा)” शाखी परिषद (गवर्निंग बोर्ड )की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ाना है इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों की मदद लेते हुए खेती कराई जाए ताकि उपज बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जल, जानवर, पेड़ तथा बैक्टीरिया संरक्षित करते हुए खेती की जाए।

Read More »

अभिभावक मांग रहे इंसाफ, फीस करो माफ, ऐसा न होने पर छात्र सभा करेगी आंदोलनः विजय गुप्ता

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा उत्तर प्रदेश लगातार कोविड-19 की वजह से उत्पन्न छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत है।
उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि समाजवादी छात्रसभा का मानना है कि कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों की संपूर्ण व्यवस्था बाधित रही है। लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। खासकर देश व प्रदेश के मध्यम एवं निम्न वर्गों (गरीब, किसान, व्यापारी, मजदूर एवं प्राइवेट नौकरी पेशा वाले) की आर्थिक व्यवस्था चौपट हुई है। कोरोना महामारी के कारण प्रारंभिक कक्षाओं से लेकर उच्चतर स्तर तक की कक्षाओं का संचालन पूर्णतयः बन्द है। करोड़ों छात्र-छात्राएं घरों के अंदर बंद है जिसका गंभीर दुष्प्रभाव उनके शैक्षणिक सत्र पर पड़ रहा है। ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी तकनीकी कठिनाइयों के कारण उपयोगी नहीं साबित हुआ है। अभी कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में करोड़ों छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Read More »

दिव्यांग की झोली खाली कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगाया

नौबस्ता चौराहे पर दिव्यांग की हैं पान की गुमटी, दबंगो द्वारा बीते दिन चौराहे से उठा कर किनारे फेंक दी थी गुमटी
बीती रात दबंगो ने दोबारा गुमटी पलट दी, पुलिस की चुप्पी से अपराधियों के हौसले बुलंद
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर नौबस्ता पुलिस की लापरवाही से एक दिव्यांग व्यक्ति का चूल्हा हुआ बंद पान की गुमटी संचालक की दबंगों ने फेंक दी गुमटी। न्याय की आस में प्रभू के दर पहुंचा दिव्यांग द्वार पालो ने भगाया।
साकेत नगर गौशाला निवासी सुरेश कुमार (55वर्ष) की नौबस्ता चौराहे पर लगभग 6 वर्ष पुरानी दुकान हैं। सुरेश के अनुसार जिस जमीन पर उसकी दुकान है। वह जमीन सरकारी है। जिसका किराया वसूलने रायपुरवा निवासी अरविन्द उर्फ मोनू अपने साथियों संग आता हैं। दबंग खुद को जमीन का मालिक बताता है। और गुंडई कर रंगदारी वसूलने आता हैं। नहीं देने पर धमकी देता हैं। बीते दिन पहले दबंगई की हद हो गयी थी। मोनू ने अपने साथियो संग मिलकर दोनो पैर से विकलांग की गुमटी पलट दी। जिसके बाद पुलिस व क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर दोबारा गुमटी रखवा दी थी। लेकिन देर रात दबंगों ने दोबारा आकर गुमटी को दूर फेंक दिया। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित बर्रा थाने में आये कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिलकर करनी चाही तो कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगा दिया।

Read More »

दिव्यांगजन दुकान संचालन हेतु ऋण के लिए करे आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा संचालित दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना के अन्तर्गत पात्र आवेदकों को दुकान निर्माण/क्रय हेतु तथा ऋण/अनुदान के रूप में रू0 20,000/ की धनराशि तथा खोखा/गुमटी/हाथ ठेला क्रय हेतु रू0 10000/- का ऋण/अनुदान दिये 04 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज दर से दिये जाने का प्राविधान है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दुकान निर्माण/संचालन ऋण पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे दिव्यांग जो 40 प्रतिशत या इससे अधिक की दिव्यांगता से प्रभावित हों एवं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों, जिनकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, जिनकी आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक, किन्तु 60 वर्ष से अधिक न हो, जो किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामलों में सजा न पाए हों तथा जिनके विरूद्ध किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हो।

Read More »