Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 210)

Jan Saamna Office

मध्यस्थता केन्द्र में वादी व प्रतिवादी का कराया गया सुलह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के भवन में संचालित मध्यस्थता केन्द्र जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में चलाये जा रहा है।
मध्यस्थता केन्द्र में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा नियुक्त निम्न मध्यस्थों में मध्यस्थ प्रकाश कुमार मिश्र द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2020 को मध्यस्थता केन्द्र में वादी सरकार व प्रतिवादी अमित कुमार का सुलह समझौता कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के साथ उनको साथ में रहने की बधाई भी दी गयी।

Read More »

छात्रवृत्ति की परिवर्तित वेबसाइट पर करें कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा छात्रवृत्ति की वेबसाइट scholarship.up.nic.in  के स्थान पर scholarship.up.gov.in  परिवर्तित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति की परिवर्तित वेबसाइट पर चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Read More »

अनियंत्रित बाइक सवार, बाइक सहित गिरा गड्ढे में मौत

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र बेहटा गंभीरपुर गॉव में आज मंगलवार सुबह पानी से भरे गड्डे में पड़े शव को देख पूरे गॉव में हंडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची साढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।
गॉव वालो के जरिये मृतक की शिनाख्त हुई साथ ही पूछताछ में पता चला की गंभीरपुर निवासी श्यामबाबू पुत्र राम सजीवन उम्र लगभग 30वर्ष किसी काम से कठेरूवा गॉव गया था देर शाम वापसी आते समय बंजारी रोड की पुलिया के ऊपर बजरी में बाइक अनियिंत्रत होकर पानी भरे गड्डे में जा गिरी। अत्याधिक जलभराव के चलते पानी में गहरान था और श्यामबाबू बाइक में फंसे होने के चलते बाइक से निकल नहीं पाया रात भर पानी में पडे होने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। साढ़ एसओ देवेंद्र रावत ने बताया की पानी में गिरने के कारण मौत हुई है पंचायतनामा भर कर शव को पीएम के लिये भेजा गया है कानून व्यवस्था में कोई समस्या नहीं है।

Read More »

सोनी सब के शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में फ़राज़ के रूप में आमिर दलवी की दोबारा एंट्री

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ की जादुई दुनिया में ज़फर के जुड़वां भाई फ़राज़ का जल्द ही प्रवेश होने जा रहा है। इस फैंटसी शो में हाल ही में एक धमाकेदार ट्विस्ट देखा गया जहां शैतान मल्लिका अम्मी को जिन्न में तब्दील कर देती है और अलादीन को बदनाम करने के लिए उसे बुरे काम करने के लिए मजबूर करती है।
अपनी मां को मल्लिका की दासी बना हुआ देखकर अलादीन की दुनिया अस्त-व्यस्त हो जाती है। ठीक उसी समय बिलकुल ज़फर की तरह दिखने वाला एक शख्स बग़दाद में प्रवेश करता है। अलादीन और अंगूठी का जिनी ज़फर को देख के हैरान हो जाते हैं, क्योंकि उसे मृत माना जा रहा था। लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद फ़राज़ ने अलादीन को अपने परिवार का पेड़ दिखा कर अपनी विश्वसनीयता साबित कर दी।

Read More »

महापौर ने हनुमानगढ़ में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 16 व 49 हनुमानगढ़ में राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर के निकट स्थित सिल्लोड़ी सरकार बगीची के चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया। निरीक्षण के समय स्थल पर जो कार्य सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था, वह संतोषजनक पाया गया, फिर भी महापौर द्वारा उक्त बगीची के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित ठेकेदार को यह निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत बगीची के सौन्दर्यीकरण का कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापरक तथा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित अवर अभियंता से भी यह अपेक्षा की गयी कि वह स्वयं निर्माण स्थल पर उपस्थित होकर समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच करते रहें।

Read More »

विकास दुबे मामले में एसआईटी को साक्ष्य सौंपा

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने आज विकास दुबे मामले में संजय भूसरेड्डी के अधीन बने एसआईटी के समक्ष कई तथ्य एवं साक्ष्य सौंपे।
इनमें विकास दूबे तथा उसके ख़ास सहयोगी जय वाजपेयी के पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ निकट संबंधों संबंधित साक्ष्य शामिल हैं।
नूतन ने पूर्व में कानपुर के सौरभ भदौरिया द्वारा की गयी शिकायत पर एएसपी कन्नौज केसी गोस्वामी द्वारा दी गयी 29 पृष्ठ की जाँच रिपोर्ट दिनांक 21 मार्च 2018 तथा एसीएम कानपुर नगर पीसी श्रीवास्तव द्वारा की जाँच रिपोर्ट दिनांक 29 अगस्त 2017 की प्रति भी प्रस्तुत की तथा एसआईटी को बताया कि इन जाँच रिपोर्ट पर आईपीएस अफसर अभिषेक मीणा तथा अनंत देव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
उन्होंने सीओ देवेन्द्र मिश्रा द्वारा भेजे गए पत्रों के गायब होने की भी जाँच की मांग की।

Read More »

इंजीनियर के घर का ताला तोड़ चोरो ने लाखों का माल किया पार

बेटे से मिलने गये थे नेायडा, सुबह पड़ोसियों ने दी ताला टूटने की जानकारी
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण क्षेत्र तात्याटोपे नगर निवासी ईं0 राजीव मोहन शर्मा रविवार को अपने बेटे वैभव से मिलने नोयडा गये थे। सोमवार सुबह पडोसी ने घर का ताला खुला देखा तो लगा की राजीव आ गये है। जिसके लिये उन्होंने आवाज लगााई पर किसी की आवाज न आने पर घर के अन्दर झाॅक कर देखा तो पूरा घर अस्त व्यस्त पडा था। जिसके बाद उन्हें चोरी होने का शक हुआ तो उन्होंने राजीव मोहन को फोन कर घर के ताले टूटने की जानकारी दी। जिसके बाद राजीव मोहन ने कानपुर निवासी अपने बडे भाई संजीव मोहन को जानकारी दी। चोरी की जानकारी होते ही संजीव मोहन मौके पर पंहुचे और घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। अलमारी के लाकर का ताला टूटा पडा था। बेड पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। पूरे घर के एक एक ताले टूटे पड़े थे। घर में रखा कैश, चाॅदी के सिक्के, जेवर आदि सब गायब थे। बाकी चोरी हुये सामान की जानकारी राजीव मोहन के नोयडा से वापस आने पर मिलेगी।
मौके पर एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता, सीओ व बर्रा इंस्पेक्टर ने पहुंच कर आस-पास के सीसी टीवी की जाॅच कर रहे है। मोहल्ले वालों की माने तो देर रात एक लोडर बार-बार गली के चक्कर लगा रहा था। जिसे संदिग्ध मान कर पुलिस लोडर की जानकारी जुटा रही है।

Read More »

चरस के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ चालान

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के काकादेव पुलिस ने विजय नगर चैराहे से देर शाम मुखबिर की सूचना पर नजायज चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम साहिल पुत्र विनयदास बताया जिसके पास से लगभग 70 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। जिसपर मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त की धाराओं में चालान करके जेल भेजा गया है।
वही दूसरी घटना कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र की हैं। जहाॅ साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्वारा देर रात चेकिंग करने के दौरान सामने से आती मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास करने पर बाईक सवार ने बाईक को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिस पर मौके पर मौजुद पुलिस टीम द्वार अभियुक्त का पीछा करने पर अभियुक्त ने पुलिस पर सामने से फायर कर दिया। जिससे जावाबी कार्यवाही में पुलिस ने बिना बल प्रयोग किये अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र श्याम लाल कुरील बताया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा व एक लूटी हुई बाईक बरामद हुई है।

Read More »

100 % नम्बर अर्जित कर साबित किया, मैरिट किसी की बपौती नहीं

– मौके की जरूरत, वंचित- पिछडे समाज के युवा साबित कर रहे योग्यता
– कम्पटीशन एग्जाम हों या एकेडमिक कोर्स और या हों शोध, युवा दर्ज कर रहे इतिहास
कानपुर/नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। सदियों से उपेक्षा के शिकार रहे वंचित-पिछडे समाज के युवा साबित कर रहे हैं कि योग्यता किसी की बपौती नहीं है। लगातार मैरिट लिस्ट में स्थान पाकर उस मानसिकता का भी खंडन कर रहे हैं जिसमें वंचित वर्ग को हीन दृष्टि से देखा जाता रहा है। लेकिन अब सब उपेक्षाओं को दरकिनार कर युवा हुनर के साथ लामबन्द हो गए है। हक के लिए लङकर वह आगे आ रहे हैं। इनके माता पिता भी अथक परिश्रम और मुफलिसी में भी बच्चों की शिक्षा के लिए दिनरात एक किए हैं। साफ जाहिर है कि मौके की जरूरत है, योग्यता तो साबित करके दिखा रहे हैं।
गत सप्ताह सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। बारहवीं में 500 में 500 नम्बर हांसिल कर बुलन्दशहर के तुषार सिंह जाटव ने 100 फीसदी अंक अर्जित कर देशभर में कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

Read More »

मामूली विवाद में 7 लोग हुए घायल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नखासा में मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए। झगड़ा इस कदर हुआ कि दोनों तरफ से लाठी डंडा चलना शुरू हो गए बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले किसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए थे। जिसके बाद मामला शांत हो गया था वही आज फिर से परिवार के लोग आपस में झगड़ गए इस दौरान झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही सातों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों का उपचार किए जा रहा है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से संज्ञान में ले रही है और जांच पड़ताल की जाएगी जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Read More »