Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 218)

Jan Saamna Office

नोडल अधिकारी ने मयूर व पारले जी फैक्ट्री का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम तथा जनपद कोविड नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अनुराग पटेल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि ने रनिया क्षेत्र स्थित मयूर व पारले जी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने फैक्ट्री संचालको को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के चलते सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें तथा मार्क्स अवश्य पहने इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य खत्म होने के बाद फैक्ट्रियों को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जाए तथा कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित किया जाए। फैक्ट्री में आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस मौके पर एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह तथा फैक्ट्री संचालक आदि उपस्थित रहे।

Read More »

महामारी में कहाँ दुबक गए सारे एनजीओ?

अरबों की सरकारी और विदेशी सहायता इनकी जेबों में, पूछे कौन सवाल – डॉo सत्यवान सौरभ
कोरोनावायरस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकारें तथा प्रशासन अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम कर रहा है। सरकार के इन प्रयासों के साथ-साथ देश भर की कई धर्मार्थ संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन सफल बनाने में जुटे हैं ताकि देश में इस महामारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी जा सके। मगर आपने देखा होगा की सामान्य दिनों में अरबों की सरकारी सहायता प्राप्त कर मीडिया जगत में छाये रहने वाले और जगह-जगह अपनी ब्रांच का प्रचार करने वाले पंजीकृत गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ इस दौरान न जाने कहाँ दुबके रहे ?

Read More »

अझुवा चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ कस्बे का पैदल किया भ्रमण

कौशांबी, राहुल चौधरी। लॉकडाउन के आदेश आते ही अझुवा पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कस्बे के सभी गलियों-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया वैसे भी नगर पंचायत अझुवा में 1 माह के अंदर 25 कोरोना पॉजीटिव संक्रमित लोग मिल चुके है। जिसके चलते कस्बे के 5 वार्ड पूरी तरह से हॉट स्पॉट रेड जोन घोषित किये जा चुके है।
लॉकडाउन का पालन कड़ाई से किया जाए
चौकी प्रभारी विजय कुशवाहा ने भ्रमण के दौरान जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते नजर आये उन्हें सख्त हिदायत दी की दुबारा घूमते मिले तो कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस की मुस्तैदी से लोग घरों में रहे सड़कों गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।

Read More »

संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई आवश्यक-मण्डलायुक्त

एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर ने परखी विकास की रफ्तार
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली चकिया शनिवार को मंडला आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल ने चकिया विकासखंड के भीषमपुर गांव तथा संयुक्त चिकित्सालय चकिया व नगर के कुछ वार्डों में जाकर साफ सफाई सहित अन्य तरीकों की व्यवस्थाओं को परखा। आपको बता दें कि सर्वप्रथम भीषमपुर गांव सभा में पहुंचे मंडलायुक्त ने गांव के विकास कार्यों को देखा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी सेंटर में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिया कि गांव में अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाए जिससे पर्यावरणीय संकट पास ना आए। उसके बाद उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय आकर कोविड-19 की जांच के विषय में जानकारी ली तथा चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में जाकर चिकित्सालय में मौजूद दवाओं तथा मरीजों के बारे में जानकारी ली। उसके उपरांत उन्होंने नगर के कुछ वार्डों में घूमकर साफ-सफाई तथा आम जनता की शिकायतों को सुना। उन्होंने बरसात में मलेरिया व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने रोडवेज बस अड्डे का भी निरीक्षण किया जहां स्थिती खराब देख इस बावत शासन को पत्र लिखने की बात कही। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सीडीओ, सीएमओ, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

सुना है हिसाब के पक्के हो…

सुना है हिसाब के पक्के हो…
चलो कुछ लम्हों का हिसाब कर लें…
वो लम्हें जिनमें मैं सजती संवरती और बिखरती थी…
जहाँ मैं आनंदित होती थी…
जहाँ सपने थे बेहिसाब और बातें थी अनगिनत..
जहाँ ख्याल था तेरा, तमन्नाएं थी जिंदा..
बेकरारी थी तुमसे मिलने की…
जहाँ खुशियां मुस्कुराती थीं..
मुझे वापस लौटा दो…वो गुजरे लम्हें..
और ले जाओ वो पल…
जहाँ तुम्हारी अधूरी बातें थीं…
कुछ ख्वाब पलते थे…
इक आदत मेरी मौजूदगी की…
इक प्रेम तुम्हारा था…
इस हिसाब किताब की गुत्थी…
सुलझा जाओ…
प्रियंका वरमा माहेश्वरी, गुजरात

Read More »

अज्ञात कारणों से 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर थाना बर्रा क्षेत्र के बर्रा-8 इलाके में बुजूर्ग ने अज्ञात कारणों से फाॅसी लगाकर सुसाईड कर ली। मृतक के परिवार में पत्नी प्रमिला दो बेटे अंकुश, अंकित व दो बहुए थी। मृतक के दोनो बेटे अपनी पत्नी संग बाहर रह कर ही प्राईवेट नौकरी करते थे। छोटी बहू एक हफ्ते पहले ही ससुराल आयी थी। बीती रात मृतक अपने पत्नी व बहू संग खाना खाने के बाद उपर सोने चला गया। सुबह जब देर तक मृतक नीचे नहीं आया तो पत्नी ऊपर देखने गयी। पति को छत पर लगे जाल में फंदे से लटकता देख चीख पडी। शोर सुन कर आसपास के लोग इकटठा हो गये। सूचना पर पहुंची बर्रा की गुजैनी चैकी पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा।

Read More »

हथियारों की बरामदगी के लिए बिकरू में पुलिस ने कराई मुनादी

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बिकरू गाॅव मं बीतेे 2 व 3 जुलाई को हुये हत्याकांड में बदमाशों द्वारा पुलिस के हथियार लूट लिये गये थे। जिसकी वापसी के लिये पुलिस ने पूरे गाॅव में मुनादी (अनाउसमेंट) कराई। मुनादी के दौरान गाॅव वालों को साफ शब्दो में कहा गया की जिनके पास पुलिस के लूटे हुये हथियार है। वो स्वतः ही लौटा दे अन्यथा बाद में बरामद होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

रोड क्रॉस कर रहे युवक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर मौत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के नजीरबाद थाना क्षेत्र के कोका कोला चौराहे पर आज सुबह सडक पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस यूपी77एएन2449 ने टक्कर मार दी जिससे युवक उछल कर दूर जा गिरा गिरते ही युवक ने दम तोड दिया। वही मौके से ड्राईवर बस को लेकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बस का नम्बर नोट कर लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 4725 व क्षेत्रीय पुलिस ने लोगों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई पर लोगों ने बताया की युवक यहाॅ का नहीं लग रहा है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त कराने में जुटी हैं।

Read More »

भारत में सर्पदंश से मृतकों के आंकड़ें बेहद चौकाने वाले

दुनिया के सभी विषैले जंतुओं की अगर बात करें तो उनमें सबसे खतरनाक व जानलेवा दंश सर्प दंश का ही होता है। जिसमें व्यक्ति की मृत्यु कुछ ही मिनटों में हो जाती है। हालांकि सभी सांपों के दंश एक जैसे नहीं होतें, कुछ तंत्रिका तंत्र को, कुछ रुधिर को और कुछ रुधिर व तंत्रिका तंत्र दोनों को आक्रांत करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सर्प दंश से होने वाली मृत्यु के आंकड़ें बेहद ही चौकाने वाले हैं। भारत में पिछले बीस सालों के रिकार्ड पर अगर गौर करें तो यहाँ सर्प दंश से मरने वालों की संख्या तकरीबन 12 लाख के आस-पास हैं। जिनमें अगर सर्प दंश से मरने वाले व्यक्तियों के उम्र की बात करें तो तकरीबन उनमें आधे लोग 30 साल से लेकर 69 साल के करीब हैं, जबकि सर्प दंश से मरने वालों में बच्चों की संख्या लगभग एक चौथाई है। सर्प दंश से होने वाली अधिकतर मौतें रसेल्स वाइपर, करैत व नाग के काटने से हो रही हैं, जबकि 12 अन्य सांपों की प्रजातियां हैं, जिनसे बाकी की मौतें हो रही हैं।

Read More »

नोडल अधिकारी ने अकबरपुर नगर पंचायत का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम तथा जनपद कोविड नोडल अधिकारी/विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अनुराग पटेल अकबरपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो का साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें लापरवाही न की जाए इस मौके पर लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम आनंद कुमार सिंह, अकबरपुर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »