Monday, June 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अझुवा चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ कस्बे का पैदल किया भ्रमण

अझुवा चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ कस्बे का पैदल किया भ्रमण

कौशांबी, राहुल चौधरी। लॉकडाउन के आदेश आते ही अझुवा पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कस्बे के सभी गलियों-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया वैसे भी नगर पंचायत अझुवा में 1 माह के अंदर 25 कोरोना पॉजीटिव संक्रमित लोग मिल चुके है। जिसके चलते कस्बे के 5 वार्ड पूरी तरह से हॉट स्पॉट रेड जोन घोषित किये जा चुके है।
लॉकडाउन का पालन कड़ाई से किया जाए
चौकी प्रभारी विजय कुशवाहा ने भ्रमण के दौरान जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते नजर आये उन्हें सख्त हिदायत दी की दुबारा घूमते मिले तो कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस की मुस्तैदी से लोग घरों में रहे सड़कों गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।