Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 409)

Jan Saamna Office

नागरिक संशोधन बिल का शिवपाल यादव ने किया विरोध

इटावा, राहुल तिवारी। देश गुलामी की तरफ जा रहा है आर्थिक संकट आ गया है हम इस बिल का विरोध करते है शिवपाल इटावा डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लि0 के 70 सामान्य निकाय वार्षिक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे शिवपाल।
इटावा को आपरेटिव बैंक की 70 सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा देखिए जो आज नागरिकता बिल आ रहा है हम उसका विरोध करते है। हमारे हिंदुस्तान में संस्कृती विरासत वंचित शोषण जहां पर हुआ है हमारा हिन्दुस्तान उसके साथ खड़ा हुआ है। पहले तो हमारा देश धर्म निर्पेक्ष देश है मुसलमानों को क्यों छोड़ा जा रहा है। आरएसएस के एजंडे पर बोलते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है सब लोग जानते है उसका सीधा सीधा उलंघन है उनका एजेंडा सीधा है नागरिकता बिल के बाद उसका रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा। पूरे देश में विरोध हो रहा है फिर भी हिन्दू राष्ट्र पर बोलते हुए कहा साफ साफ नजर आ रहा है नौकरियाँ मिल नहीं पा रही है आगे चलकर कर्मचारी को वेतन नहीं मिल पायेगा पूरा देश गुलामी की तरफ जा रहा है। आर्थिक संकट आ गया है पूरे देश में आर्थिक संकट की वजह से लोग परेशान है वो अपने एजेंडे की तरफ चल रहे है।

Read More »

शासन की योजनाओं से वाणिज्य कर अधिकारी ने व्यापारियों को किया जागरूक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से व्यापारियों को परिचित कराने और उनमें जागरूकता लाने के लिए वाणिज्य कर विभाग से आए अधिकारी चंद्रभाल के नेतृत्व में कनिष्ठ सहायक उमेश कुमार यादव सहायक बाबू रामपाल की टीम ने क्षेत्र के नौरंगा रेउना पतारा  नवेड़ी  परास  तथा कस्बे के कानपुर रोड मूसानगर रोड बस्ती रोड हमीरपुर रोड आदि कस्बे के व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें प्रदेश सरकार व केंद्र  सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए रुपया 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फार्म सहज एवं सुगम शून्य खरीद से संबंधित रिटर्न SMS के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ सहित विभिन्न योजनाओं से परिचित करवाते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी। तथा पंजीयन के लिए सरल विधि से भी परिचित करवाया। वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभाल ने बताया की मेडिकल स्टोरों में बिना रसीद के दवाइयां बेची जा रही है। वहीं गेस्ट हाउस बारात शाला होटल नर्सिंग होम आदि के मालिकों को समझा कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसंबर की तिथि नियत है लेकिन मानक पूरे न होने पर तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

Read More »

अन्ना जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रतनपुर के ग्रामीणों ने आज उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और अन्ना जानवरों द्वारा किए जा रहे नुकसान की रोकथाम की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुर से आए अखिलेश रोशन शिवम दीपक महेंद्र कुमार मनजीत सत्यम बालगोविंद मनोज कुमार श्यामलाल शिव सिंह मान सिंह विनोद कुमार रामचंद्र राजेंद्र दिवाकर सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रतनपुर के हम सब किसान व्यक्ति हैं। ग्राम पंचायत रतनपुर में 1 वर्ष पहले गौशाला का निर्माण करवाया गया था। जोकि बनकर तैयार है परंतु उक्त गौशाला पर अभी तक एक भी पशु गोवंश नहीं है। जिस कारण आवारा गोवंश प्रार्थी गणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जब प्रार्थी गणों ने इस संबंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से गौशाला चालू करवाने हेतु कहा तो उन्होंने कहा कि हमने अपने निजी पैसों से गौशाला का निर्माण करवाया है। जब तक सभी किसान चंदा करके पैसा नहीं देंगे तब तक गौसाला नहीं चालू करवाई जाएगी। ग्राम प्रधान भी किसानों से चंदा करने व पैसों की व्यवस्था करने की बात करते हैं। जिससे जानवरों के लिए चारा उपलब्ध कराया जाए ग्रामीणों ने बताया की वर्तमान में गेहूं चना मटर आदि की फसलों को अन्ना जानवर भारी नुकसान पहुंचा रहे है। रात दिन किसान खेतों की रखवाली करते हैं, और जरा सा अचूक होते ही अन्ना जानवर फसलों को चट कर जाते हैं।

Read More »

मेयर ने लगभग 85 लाख रूपये के सड़क निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

14वें वित्त आयोग की राशि से कराए जाएंगे निर्माण कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को मेयर नूतन राठौर ने आधा दर्जन वार्डो में लगभग 85 लाख रूपये के सड़क सीसी निर्माण कार्यो की भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। क्षेत्र में निर्माण कार्य का भूमि पूजन होते ही क्षेत्रिय लोगों में खुशी लहर दौड़ गई।
मंगलवार को सबसे पहले महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नम्बर 40 के पार्षद देशदीपक यादव के क्षेत्र में लगभग 19 लाख की लागात से होने वाले विकास कार्य की आधारशिला नारियल फोड़कर रखीं। वहीं क्षेत्रीय लोगो ने पार्षद सहित महापौर का फूल की माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

विश्व शांति मानव सेवा समिति ने निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विश्व शांति मानव सेवा समिति द्वारा एक जागरूकता रैली गढ़ी तिवारी की पुलिया से नगला चूरा तक निकाली गई। जिसमें सैकड़ो स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे मानवाधिकार के पोस्टर लेकर चल रहे थे। जिसमें बाल श्रम हटाओ बच्चों का बचपन बचाओ, देश का अपमान ना करें, कूड़ेदान का प्रयोग करें, जल ही जीवन है, खुद कों जागरूक बनाएंगे बेटी शिक्षित बनाएंगे आदि नारे लिखे थे।

Read More »

फिरोजाबाद विधान सभा से रैली में जायेगे हजारों कार्यकर्ता-लाला राईन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश काॅग्रेस कमेटी की एक बैठक गोपाल आश्रम के समीप मारूती गैस सर्विस कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें जिला सचिव प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओं रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न लोगो को जिम्मेदारी सौंपा गई है। पूर्व विधायक गुलाबनबी आजाद, जिला प्रभारी एवं पूर्व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने बताया कि फिरोजाबाद विधान सभा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए जा रहे है। जिसको सफल बनाने के लिए यूथ काॅग्रेस जिलाध्यक्ष चाॅद कुरैशी जाटवपुरी चैराहे पर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नगलाबरी, सेवादल अध्यक्ष नूरूल हुदा लाला राईन गाॅधी दुर्गेश नगर पर कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी है। बैठक में बकार उद्दीन, मु. यामीन, गुलाम जिलानी आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक की ईट से कुचल कर हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। सिर में चोट होने कारण परिजन हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के पिता ने गांव के ही व्यक्ति के खिलाफ थाने में हत्या का अभियोग दर्ज कराया है।
थाना बसई मौहम्मदपुर निवासी 32 वर्षीय संजय पुत्र छोटे की विगत रात्रि में अपने घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं लोटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि संजय दिवाकर गांव के ही गंगाराम पुत्र कालीचरन के साथ शराब पीने गया था। जिसको गांव के बार सड़क के किनारे देखा गया है। मौके पर पहंुचे परिजनों ने देखा कि संजय का सिर्र इंटों से कुचला हुआ है। जिसकी हत्या कर दी गयी है, परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पिता ने गंगाराम के खिलाफ थाने में हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए मामले की जाॅच शुरू कर दी है।

Read More »

सड़क हादसों में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी के गांव मोईदीनपुर निवासी 55 वर्षीय राजपाल पुत्र रामदयाल, थाना उत्तर के सरस्वती नगर निवासी 17 वर्षीय अंशुल पुत्र अनिल कुमार को घायल हालत में 108 की एम्बुलेन्स चालक द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जलेसर रोड से दोनो लोगो को घायल हालत में उठाकर उपचार के लिए लाया गया है। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर निवासी 30 वर्षीय जवहार लाल पुत्र रविलाल को भी उपचार के लिए सड़क हादसें में घायल होने पर भर्ती कराया गया। तीसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र आयकार विभाग दबरई के समीप दो बाइक सवार लोग बाइक अनियंत्रित होने पर डिबाइडर से टकरा गये। जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गयें, जिनको उपचार के लिए पीआरवी द्वारा अस्पताल लाया गया। जहाॅ घायलों के नाम थाना उत्तर क्षेत्र बौधाश्रम रोड 24 वर्षीय दुष्यन्त पुत्र सत्य प्रकाश गर्ग, 24 वर्षीय ओपी पुत्र प्रमोद निवासी तिलक नगर बताये गये। अन्य सड़क हादसे में डीएम कम्पाउण्ड निवासी 29 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र जुगनूलाल भी घायल हो गये।

Read More »

संदिग्ध हालत में खड़े ट्राला में लगी आग, परिचालक झुलसा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड पर एक खड़े ट्राला में अचानक लगी आग से परिचालक झुलस गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी रोड स्थित एक ढाबा पर एक ट्रोला खडा हुआ था। चालक चाय पीने के लिए निकल गया। जिसमें सवार परिचालक थाना खेरागढ़ क्षेत्र के बरहरा निवासी 18 वर्षीय धोनी पुत्र गुड्डू अचानक आग के घेर में आकर बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में परिचालक को ट्रक से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेट की गाडी ने आग पर काबू पाया। चालक ने बताया कि ग्वालियर से गिट्टी लेकर इटावा की ओर जाते है। आज गिट्टी अराॅव जा रही थी जहां पर मैनपुरी रोड बनाया जा रहा था। चालक ने ट्रोला को चाय पीने के लिए रोका था।

Read More »

कस्बे में हो रही बिजली चोरी के संबंध में पूछने पर नाराज जेई ने पत्रकार की लाइट कटवाई

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। वर्तमान समय में घाटमपुर में तैनात अवर अभियंता द्वारा बिजली चोरी करवा कर जहां अपनी जेबें भरी जा रही है, वही विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरातों का सीजन चलने के कारण जहां कस्बे में स्थित करीब दो दर्जन गेस्ट हाउस बारातसाला होटल चक्की नर्सिंग होम आदि पावर कनेक्शनों में जमकर बिजली चोरी की जा रही है। उक्त जानकारी के बारे में जब स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा घाटमपुर टाउन के अवर अभियंता घनश्याम दुबे से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो नाराज जेई ने सबक सिखाने के लिए पत्रकार के घर का कनेक्शन खुद मौके पर खड़े होकर कटवा दिया। देर शाम अधिकारियों को जब गलत ढंग से काटे गए कनेक्शन की शिकायत की गई। और बकाया ना होने की बात बता कर व्हाट्सएप द्वारा बिल भेजे गए तब कहीं जाकर कनेक्शन जुड़ सका। बताया जाता है, कि घाटमपुर टाउन में तैनात जेई घनश्याम दुबे कस्बे में अन लीगल ढंग से 4 किलो वाट तक के पावर कनेक्शनों को 1 किलो वाट दर्शा कर वा कहीं-कहीं बिना मीटर के विद्युत सप्लाई दिलाकर प्रतिमाह लाखों रुपए की विद्युत चोरी करवा रहा है। पूर्व में भी अवैध वसूली को लेकर उक्त जेई शम्भुआ फीडर में मारा पीटा गया था। जहां से स्थानांतरण कराकर घाटमपुर आ गया, लेकिन यहां भी यह अपनी क्रियाकलापों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित पत्रकार ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर टाउन में हो रही विद्युत चोरी का पर्दाफाश कराए जाने की मांग की है।

Read More »