Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कस्बे में हो रही बिजली चोरी के संबंध में पूछने पर नाराज जेई ने पत्रकार की लाइट कटवाई

कस्बे में हो रही बिजली चोरी के संबंध में पूछने पर नाराज जेई ने पत्रकार की लाइट कटवाई

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। वर्तमान समय में घाटमपुर में तैनात अवर अभियंता द्वारा बिजली चोरी करवा कर जहां अपनी जेबें भरी जा रही है, वही विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरातों का सीजन चलने के कारण जहां कस्बे में स्थित करीब दो दर्जन गेस्ट हाउस बारातसाला होटल चक्की नर्सिंग होम आदि पावर कनेक्शनों में जमकर बिजली चोरी की जा रही है। उक्त जानकारी के बारे में जब स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा घाटमपुर टाउन के अवर अभियंता घनश्याम दुबे से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो नाराज जेई ने सबक सिखाने के लिए पत्रकार के घर का कनेक्शन खुद मौके पर खड़े होकर कटवा दिया। देर शाम अधिकारियों को जब गलत ढंग से काटे गए कनेक्शन की शिकायत की गई। और बकाया ना होने की बात बता कर व्हाट्सएप द्वारा बिल भेजे गए तब कहीं जाकर कनेक्शन जुड़ सका। बताया जाता है, कि घाटमपुर टाउन में तैनात जेई घनश्याम दुबे कस्बे में अन लीगल ढंग से 4 किलो वाट तक के पावर कनेक्शनों को 1 किलो वाट दर्शा कर वा कहीं-कहीं बिना मीटर के विद्युत सप्लाई दिलाकर प्रतिमाह लाखों रुपए की विद्युत चोरी करवा रहा है। पूर्व में भी अवैध वसूली को लेकर उक्त जेई शम्भुआ फीडर में मारा पीटा गया था। जहां से स्थानांतरण कराकर घाटमपुर आ गया, लेकिन यहां भी यह अपनी क्रियाकलापों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित पत्रकार ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर टाउन में हो रही विद्युत चोरी का पर्दाफाश कराए जाने की मांग की है।