Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 428)

Jan Saamna Office

बाल विवाह को रोकने के लिए “बचपन एक्सप्रेस” सीरीज का दूसरा चरण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। यूनीसेफ कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन और वक्त की आवाज़ ने मिलकर शरू किया बाल विवाह को रोकने के लिए “बचपन एक्सप्रेस” सीरीज का दूसरा चरण। समाज में व्याप्त कुरीतियों में से एक है बाल विवाह, फिर उसमें चाहे लड़का हो या लड़की। आज भी हमारे समाज में माता पिता अपने बच्चो को बचपन में खेलने पढ़ने की उम्र में विवाह की बेड़ियों में जकड़ देते है। जिससे लड़का हो या लड़की उसका शारीरिक और मानसिक विकास सही प्रकार से नही हो पाता है। नतीजा यही निकल कर आता है कि, अभी शादी हुई थी बेटी की और पहले बच्चे को जन्म देने के साथ काल के वसीभूत हो गई। इस सभी बातों को लेकर अब जन जन तक जागरूकता कार्यक्रम पहुंचेगा। आपके अपने बाजे 91.2 एफ एम के खास कार्यक्रम बचपन एक्सप्रेस की दूसरी श्रृंखला के माध्यम से। कार्यक्रम बचपन एक्सप्रेस के प्रसारण का समय है प्रत्येक शुक्रवार सुबह 07:05  को और पुनः प्रसारण सोमवार को दोपहर 12:20पर।

Read More »

नवयुवक मंडल जूही के तत्वाधान में विशाल भगवती जागरण होगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नवयुवक मंडल का भगवती जागरण कल शनिवार को नवयुवक मंडल जूही के तत्वाधान में एक विशाल भगवती जागरण वेलफेयर सेंटर पार्क जूही लाल कॉलोनी में हो रहा है। जिसमें प्रसिद्ध गायक भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा अपने भजनों से कानपुर वासियों को भाव विभोर करेंगे। होटल मंदाकिनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया की संस्था द्वारा यह 15वां विशाल भगवती जागरण है। इसमें भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा अपने भजनों की भक्ति गंगा में लोगों को डुबकी लगावाएंगे। इसके अलावा अन्य स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से नीरज सिंह, संदीप जायसवाल, राजेंद्र यादव, गोपाल तिवारी, दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

मैथा में पुलिस ने 8 जुआरियों को पकड़ कर जेल भेजा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मारग मैथा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 जुआरियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। मैथा चौकी क्षेत्र में पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि मैथा क्षेत्र में जुआ बहुत जोरो पर चल रहा है। पुलिस को जानकारी होते ही मुखबिर की सूचना पर मारग मैथा में पूरे बंदोबस्त के साथ पुलिस ने कमलेश शुक्ल पुत्र रमेश शुक्ल के घर मे छापा मार आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शिवली कोतवाली लेकर आने के बाद पुलिस के पूछे जाने पर अपना नाम कमलेश पुत्र रमेश शुक्ल, अंशू पुत्र छोटे सिंह, वीरेन्द्र सिंह पुत्र छोटे सिंह, आशीष उर्फ वी के अवस्थी पुत्र शिव दत्त अवस्थी, रवि पुत्र बनिराम साहू, असीम पुत्र मजीद, मुस्तकीम पुत्र मजीद, अनिल शुक्ल पुत्र रमेश शुक्ल बताया। वही शिवली कोतवाल भूपेन्द्र राठी ने बताया कि मौके से इन आठ लोगों के पास 26000 रुपये व तलासी में 7610 रुपये साथ तास पत्ते बरामद हुए है। वही इन लोगों ने बताया कि वह बुलोरो गाड़ी उ0प्र0 77 क्यू 4360 से ये लोग जुआ खेलने आते थे। गाड़ी मौके से बरामद कर ली गयी है। छापेमारी टीम में मैथा चौकी प्रभारी सीता राम निरंजन, एस आई अशोक कुमार, एस आई  लक्ष्मण सिंह, एस आई सत्यपाल, एस आई चरण सिंह, कांस्टेबल रामानन्द, आशीष, अंकुर, खजान सिंह, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां 30 नवम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिलानिर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां 30 नवम्बर 2019 तक होगी। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 16 दिसम्बर 2019 तक, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 27 जनवरी 2020 तक, पूरक सूचियों की तैयारी दिनांक 4 फरवरी 2020, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनाक 7 फरवरी 2020। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिलाधिकारी), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी) तथा बूथ लेविल अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि दिनांक 16 दिसम्बर 2019 से 7 फरवरी 2020 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी

Read More »

दीवाल फांद कर जाली काट करे रहे चोर को पकड़ा गया

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा में दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी कर है चोर को पब्लिक ने पीट पीट किया लहूलुहान और पुलिस को दी सूचना आपको बताते चलें कि बर्रा थाने के दामोदर नगर क्षेत्र का है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक रविन्द्र कटियार दामोदर नगर निवासी प्राइवेट कर्मी उसकी पत्नी विमलेश कटियार और बेटा विकास घर पर रहते थे विमलेश और रविन्द्र अपने गाँव गोंडा गए हुए थे वही बेटा घर पर अकेले था उसी समय विकास अपने निजी काम से मार्केट गया हुआ था। शाम चार बजे चोर दीवाल फांद कर अंदर गये और अंदर रखे बक्से के ताले तोड़कर सारा सामान निकाल दिया और जेवरात और कैश ढूंढने लगा ना मिलने पर अंदर के कमरे में ताला लगा हुआ था उसी के बगल में जाली का जिंगला लगा हुआ था लोहे की राड से दीवाल की जाली भी तोड़ दिया और अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे नेत्रपाल सिंह ने देखा कि बाहर से मकान में ताला लगा हुआ है और अंदर कुछ टूटने की आवाज आ रही जब उसने दीवाल से झांक कर देखा तो एक अंदर चोर जाली काट कर रहा था इसी दौरान उसने शोर मचाते हुए दीवाल फांद कर चोर को पकड़ लिया और पिटाई करना शुरू कर दिया और मकान मालिक और पुलिस को सूचना कर दी मौके से चोर के पास से एक मोबाइल चोरी किया हुआ बरामद हुआ है। चोर से पूछताछ के बाद चोर ने अपना नाम जितेंद्र गुप्ता और पिता का नाम राधे गुप्ता बताया और बर्रा 3 जनता नगर कच्ची बस्ती निवासी बताया पुलिस और मामले की पूछताछ कर रही है।

Read More »

कल कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ

कानपुर, अर्पण कश्यप। आईआईटी से मोतीझील के बीच प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन व निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।
गोविन्द नगर से भाजपा विधायक व नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने जानकारी करने पर बताया कि पिछली सरकार में मेट्रो ट्रेन का शिलान्यास तो हुआ था पर बजट पास न हो पाने के मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य रूका हुआ था। जो भाजपा सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेते हुए बजट को पास किया और जल्द से जल्द कानपुर को मेट्रो सिटी के नाम की पहचान दी। कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलो द्वारा किया जायेगा।

Read More »

बाल दिवस के दिन प्राइवेट स्कूल की दबंगई

आरटीई योजना से स्कूल में दाखिला पाए मासूम को किया बाहर, अभिभावकों ने दिया धरना
कानपुर, अर्पण कश्यप। आज देशभर में चिल्ड्रन डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया तो वही आज ही के दिन एक ऐसा भी स्कूल था। जिसने एक मासूम बच्चे को पढ़ाने से ही मना कर स्कूल के गेट से बाहर कर दिया और अपनी तानाशाही का परिचय दे दिया। जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ही बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। आप को बताते चले कि बर्रा-2 इलाके में रहने वाले राजेश मिश्र जो कि प्राइवेट नौकरी करते है। राजेश की पत्नी आरती है और उनका बेटा वैभव जो कक्षा एक का छात्र है जो बर्रा-2 के नर्चर इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ता है। आज सुबह राजेश अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर जैसे ही घर लौटे तो कुछ देर बाद उन्हें स्कूल से फोन कर बच्चे को ले जाने की बात कही गयी। जिस पर वैभव के माता-पिता स्कूल के बाहर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि उनका मासूम बेटा वैभव स्कूल के बाहर खड़ा था।

Read More »

कर करेत्तर की बैठक में वसूली के लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल की अध्यक्षता में राजस्व एवं कर-करेत्तर की बैठक हुई। बैठक के दौरान वनाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। सभी तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि 10 बड़े बकायेदारों से कितनी वसूली हुयी इसका व्योरा रखे रहे साथ उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी इसकी भी जानकारी रिपोर्ट पर अंकित अवश्य करे, ताकि बैठक में यह साफ सुनिश्चित हो पाये। साथ ही पाॅच साल से अधिक लम्बित प्रकरण को गम्भीरतापूर्वक निस्तारण करे, अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

Read More »

370 नवदंपतियों ने किया जीवन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल भव्य तरीके व हर्षोउल्लास के साथ हुआ सम्पन्न
राज्यमंत्री, सांसद, विधायक, डीएम, सीडीओ व गणमान्यजनों ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत माती मुख्यालय ईको पार्क में व जनपद में 370 जोडों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोउच्चारण व मंगलगीत के साथ साथ कुरान की आहतो व हदीसो की मंगलध्वनि के मद हिन्दू व मुस्लिम जोडों ने आज से अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत करते हुए सुख दुख में साथ रहने का वचन दिया। जहां सनातन जोडों का पाडीग्रहण संस्कार गायत्री परिवार के द्वारा मन्त्रो उच्चारण कर पूर्ण कराया गया। वहीं मुस्लिम सम्प्रदायक के जोडों का काजी द्वारा निकाह/खुतवा पडकर आपसी सामंजस्य से मेहर मुकर्रर कराकर कराई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत 75, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के 70, मैथा 40, सिकन्दरा 66, रसूलाबाद 85, डेरापुर 34 कुल 370 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ।

Read More »

दुल्हनों को सजाने पर ब्यूटी एक्सपर्टं की सराहना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत माती मुख्यालय ईको पार्क में वहीं सिविल लाइन माती रोड लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर मीना कुशवाहा व उनकी सहकर्मी काजल, मनोरामा पाल, कीर्ति सक्सेना आदि ब्यूटी एक्सपर्टं द्वारा 75 दुल्हन को सजाने का कार्य किया जिसकी सांसाद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह आदि अधिकारियों, बरातियों, जनातियों भूरि-भूरि प्रसंसा की गयी।

Read More »