Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 496)

Jan Saamna Office

इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में कराये पंजीकरण: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि दिनांक 22 सितम्बर 2019 को डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में दिनांक 22 सितम्बर 2019 को स्वै0 संगठन मंगलाकांक्षी फाउन्डेशन, लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों को विशेष गुणवत्ता वाले कृत्रिम हाथ जो विशेष तकनीक गुणवत्ता से युक्त हैं इस हाथ के लगने के बाद दिव्यांगजन (इस हाथ से) अपने दैनिक कार्यों को करने में समर्थ होते हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ में कोहनी से नीचे कम से कम 04 इंच का हाथ अवशेष हो, इस कृत्रिम हाथ के फिटमेन्ट के पश्चात सामान्य रूप से अपने दैनिक कार्य व सामान्य व्यवहार के कार्य करने में सक्षम हो जाते हैं। यह कृत्रिम हाथ आधुनिक तकनीक से विकसित है जिसे संस्था द्वारा निःशुल्क लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0 105 विकास भवन माती, कानपुर देहात में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Read More »

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई अब 5 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 04 सितंबर 2019 के स्थान पर अब दिनांक 5 सितंबर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

आशा सम्मेलन 6 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आशा सम्मेलन दिनांक 6 सितंबर 2019 दिन शुक्रवार को सामुदायिक केन्द्र, माती कानपुर देहात (कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के सामने) में आयेाजित किया जा रहा है। यह जानकारी सीएमओ डा0 हीरा सिंह ने दी है।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 3 को मैथा में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

प्रदेश सरकार की खाद्य प्रसंस्करण नीति से प्रदेश में स्थापित हो रही हैं उद्योग इकाइयां

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसानों की विभिन्न उपज का सही मूल्य दिलाते हुए उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधायें दी गई है। प्रदेश में दूध से बनने वाले पदार्थों, खाद्य पदार्थों की उत्तरजीविता को बढ़ाने, किसानों द्वारा कृषि उपज में विविधता लाने हेतु बढ़ावा देने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने पोषण स्तर में सुधार करने, रोजगार के नये अवसर सृजित करने, किसानों का अतिरिक्त लाभ सुनिश्चित करने, निर्यात आय को बढ़ावा देने आदि महत्वपूर्ण उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दे रही है। खाद्य प्रसंस्करण ऐसी गतिविधियां है जिसमें प्राथमिक कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका मूल्यवर्द्धन किया जाता है। भारत वर्ष में बड़ी मात्रा में विदेशी खाद्य/पेय प्रसंस्कृत उत्पाद आयात किया जाता है। खाद्य प्रसंस्करण ऐसा क्षेत्र है, जिसमें व्यापक स्तर पर उद्योग स्थापित कर खाद्य पदार्थों की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए देश और प्रदेश के राजस्व बढ़ोत्तरी में सहयोग प्रदान किया जा सकता है।

Read More »

आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन को मिला समाज रत्न सम्मान

नई दिल्ली, शम्भू पंवार। कारवां समूह द्वारा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित सम्मान समारोह में भोपाल की सामाजिक संस्था आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
पूरे देश भर के नौ सामाजिक संस्थाओं एवं उनके सदस्यों को समाज रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, शिक्षविद डॉ मीनू पाण्डेय नयन ने ग्रहण किया। समारोह के मुख्य अतिथि एजाज पापुलर मेरठी एवं भैय्या जी कहिन फैम प्रतीक त्रिवेदी जी, संस्था प्रमुख जया श्रीवास्तव एवं संयोजक किशोर श्रीवास्तव थे। डॉ मीनू पाण्डेय ने कारवां समूह, दिल्ली, सुर ताल समूह, लखनऊ एवं अन्नपूर्णा सेवा संस्थान, सीतापुर का आभार व्यक्त किया।

Read More »

देश का ऐतिहासिक दधिकांदो मेला रही झाकियों की धूम

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। सुलेमसराय में दाधिकांडो का मेला देश की आजादी के पूर्व से ही लगाया जाता रहा है इसकी शुरुआत 18 से 60 ईसवी में की गई इसमें देशभक्ति झांकियां भी निकाली जाने लगी इस मेले के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ रणनीति तैयार की जाती थी इससे देश की आजादी के प्रति लोगों में प्रेरणा मिलती थी इस मेले की शुरुआत अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लोगों को एकजुट करना था लोगों के बीच देशभक्ति की बढ़ती भावना को देखते हुए अंग्रेजी सुमत ने 1922-1927 के बीच मेले पर प्रतिबंध भी लगा दिया। लेकिन बाद में जनमानस के विरोध पर 1928 में प्रबंध वापस कर लिया गया जब इस मेले की शुरुआत हुई उस समय लाइट की चकाचौंध ना होकर रोशनी के लिए मसाल का इस्तेमाल किया जाता था।

Read More »

बूढ़ी अम्मा

ये छोटी सी कहानी है उस बुढ़िया की जो हमारे कालेज के बाहर अक्सर बैठती थी उबले हुए बेर बेचती थी और हम सभी सहेलियाँ छुट्टी का इंतजार करते थे कब छुट्टी हो कब हम बूढ़ी अम्मा के पास बेर खाने जायें , दो महीने गर्मी की छुट्टियों में बूढ़ी अम्मा और उनके बेर हम सब बहुत मिस करते थे, हमें लगता अम्मा अनाथ है उसका कोई नहीं है और बेर बेचकर अम्मा पेट पालती थी कई बार अम्मा से मैं पूछी भी की अम्मा तुम अकेली हो का घर में और कोई नहीं है तुम्हारे, अम्मा खामोश रह जाती जैसे मेरे सवाल का जवाब ढूंढ रही हो पर बोलती कभी कुछ नहीं थी, एक बार अम्मा दो तीन दिन बेर लेकर नहीं आई मुझे अम्मा की चिन्ता होने लगी, मुझसे जब रहा नहीं गया तो मैं पूछते पता करते सबसे अम्मा के घर जा पहुंची, मैं बाहर से ही आवाज दे रही थी इतने में एक दस बारा साल का लड़का दरवाजा खोलकर बाहर आया मैंने उससे कहा बेटा अम्मा कहां है वो बेर बेचने क्यूं नहीं आती वो लड़का गुमसुम सा मुझे देखता रहा फिर मेरा हाथ पकड़कर अन्दर ले गया मैंने देखा अम्मा बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी और सात आठ बच्चे छोटे छोटे अम्मा को घेरकर बैठे थे मैने अम्मा के माथे पर हाथ रखा बुखार से माथा तप रहा था

Read More »

नवोदयी विद्यार्थी हर क्षेत्र में बना रहे मुकाम – डाक निदेशक केके यादव

25 साल बाद मिले नवोदयी छात्र, एल्युमिनाई मीट का हुआ आयोजन
भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे नवोदय विद्यालय -डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में नवोदय विद्यालयों की अहम भूमिका है। देश भर में नवोदय विद्यालय के 28 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेटवर्क समाज को नई दिशा देने के लिए तत्पर है। राजनीति, प्रशासन, सैन्य सेवाओं से लेकर विभिन्न प्रोफेशनल सेवाओं, बिजनेस और सामाजिक सेवाओं में भी नवोदयी अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। उक्त उद्गार नवोदय एल्युमिनाई मीट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सिविल सेवाओं में सफल प्रथम नवोदयी एवं सम्प्रति लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। एल्युमिनाई मीट में जवाहर नवोदय विद्यालय के तमाम पुराने छात्र 25 बरसों बाद एक दूसरे से मिले और हाल जाना। साथ ही अपनी उपलब्धियों के साथ स्कूली दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा की।

Read More »

दाधिकांदो मेला में शंकर जी के विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। सुलेम सराय प्रयागराज में रविवार को भव्य दधिकान्धो मेला का आयोजन प्रारम्भ हुआ यह मेला जीटी रोड पर लगभग 10 किलोमीटर के एरिया सुलेम सराय से लेकर बमरौली ग्लास फैक्ट्री तक में होता, यह मेला वर्षों से सम्पन्न हो रहा है। दाधिकांडो मेला राधा कृष्ण के जीवन लीला पर आधारित है इस दधिकन्दो मेले में तरह-तरह के झाँकियों के माध्यम से लीलाओं को प्रस्तुत किया जाता है। जैसे कृष्ण-राधा, राम-सीता के जीवन की लीला एवं मेले में शिव शंकर जी का विकराल रूप देखकर लोग रोमांचित हो उठे। प्रयागराज का दधिकान्दो मेला बहुत विख्यात मेला है, यह मेला हिन्दुओं के धर्म के आस्था से जुड़े होने के कारण पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मेले में सैकड़ों गाँव के लोग छोटे, बड़े, बच्चे, महिला, पुरुष हर जाति धर्म के लोग एकत्रित होते है और भगवान की लीलाओं को झाँकियों के माध्यम से दर्शन करके प्रफुल्लित होते है। यह मेला हिन्दुओं के पर्व से जोड़ा गया है। इस मेले में पुलिस प्रशासन बहुत चुस्त दुरुस्त दिखाई दी जिससे मेले को ठीक ढंग से सम्पन्न कराया जा सके लोगों का कहना है कि यह मेला पहली बार बिना शोर-शराबे के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Read More »