Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 613)

Jan Saamna Office

प्रत्येक घरों में घंटी बजाकर करें वोट डालने की अपील- जिलाधिकारी

मीरजापुर, संदीप कुमार। 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 के जनपद मीरजापुर में वोट प्रतिशत बढाने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वोट प्रतिशत को बढाने के लिये चर्चा की। जिलाािकारी ने कहा कि किसी जनपद को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिये जनपदवासी भी आगे आये और अपने-अपने बूथ पर पहुॅच कर वोट जरूर करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय को निर्देशित करते हुये कहा कि वे ऐसे अध्यापकों को निर्देशित करें जिनकी ड्यूटी मतदान कार्य में नहीं लगाया गया है वे अपना वोट डालने के बाद अपने स्कूल क्षेत्र के गांव में जाये और घर-घर जाकर लोगों के दरवाजे की घंटी बजाये तथा उन्हें बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील करें। इसी प्रकार आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका, आशा भी अपना वोट डालने के बाद घरों पर में जायेगी तथा लोगों से बूथ पर ले जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पिछले लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम वोट पडे थे उन बूथ के अन्तर्गत स्वयं भ्रमणकर एक बार मतदाताओं से अवश्य वार्ता करें और यह बतायें कि निडर होगर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Read More »

आम जनता की जेब में डाका डाल रहे जन सेवा केन्द्र संचालक

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। शिवली कस्बे में संचालित जनसेवा केंद्रों की मनमानी के आगे आम जनता बेहाल है जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आम जनता की जेब में डाका डाल रहे जन सेवा केन्द्र संचालक। आप को बताते चले कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में जन सेवा केन्द्र संचालक जबरदस्त लोगों के जेब काटने का काम कर रहे है। अहम बात ये भी है कि बिजली बिलों को जमा करने के लिए जन सेवा केंद्रों को निर्देश है कि बिलो को जमा धन जन सेवा के माध्यम से जमा कर अतिरिक्त कोई भी चार्ज देय नहीं होगा। उसके बाद भी जन सेवा केंद्र संचालक उगाही करते देखे जा रहे है। जन सेवा केन्द्र के माध्यम से जन सेवा केन्द्र वाले आम जनता का पैसा लूट घासोट मचाये हुए है। आखिर शिवली कस्बे की बात करे तो जन सेवा केंद्र संचालक सरकार को बेवकूफ बना कर एक ही नाम से चार चार जन सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है शिवली कस्बे में आस पास के गांव के नाम पर जन सेवा केन्द्र लेकर कस्बा शिवली में संचालित किया जा रहा है। शिवली कस्बे में जन सेवा केंद्रों की बाढ़ सी आ गयी है। जन सेवा केन्द्र संचालक लूट घसोट मचाये हुए है।

Read More »

शिवली क्षेत्र में स्थाई रूप से फायर स्टेशन स्थापित करवाए जाने की मांग

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। हर वर्ष बदलते मौसम सूर्य की तपिश के साथ अप्रैल मई माह में जब ग्रामीण किसानों की गेहूं की फसल पक कर तैयार होती है तब किसी न किसी कारणवश आग लगने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के पास न तो पर्याप्त साधन है और ना जरूरत भर के लिए दमकल गाड़ियां। इसी कारण होने वाले अग्निकांडो में अपेक्षाकृत भारी धन हानी हर वर्ष होती है। इस समस्या का सबसे अधिक सामना शिवली क्षेत्रवासियों करना पड़ता है। शिवली क्षेत्र में स्थाई रूप से फायर स्टेशन स्थापित करवाए जाने की मांग क्षेत्रवासी करते चले आ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की लापरवाही पूर्ण कार्य शैली के चलते अब तक शिवली क्षेत्र में फायर स्टेशन नहीं बन सका है जिसका परिणाम है कि जहां कहीं भी आग लगती है जब तक गाड़ी पहुंचती है तब तक सब कुछ जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका होता है। मैथा शिवली क्षेत्र के ग्रामीण अपने ही निजी साधनों से आग पर जितना काबू पा पाते हैं पाने का प्रयास करते हैं अन्यथा शासन प्रशासन को कोसते हुए अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहा कर रह जाते हैं। मैथा एवं शिवली क्षेत्र के लोगों ने शिवली में फायर स्टेशन खोले जाने की मांग की है।

Read More »

गर्मी से राहत पाने के लिये, नहरों में डुबकी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आसमान से बरस रही आग से बिलबिलाए लोगों ने नदी, नहरों में डुबकी लगाकर कर राहत महसूस कर रहे है।
आप को बताते चले कि ऐसा ही नजारा केसरी निवादा गाँव के पास रामनगंगा नहर में डुबकी लगा रहे कुछ युवक दिखाई पड़े। सूर्य की तेज किरणों के आगे सब बेअसर दिखाई पड़ रहा है वही गांवों में लोग दोपहर के समय पेड़ों की छाया में एक जुट होकर गुफ्तगू करते नजर आते है वही सड़कों में सन्नाटा सा पसरा नजर आता है। सबसे बड़ी समस्या तो उन मासूम बच्चों को उठानी पड़ती है जो गांवों से कोसो दूर पैदल चल कर स्कूलों में पढ़ने प्रतिदिन आवागमन करते है। परन्तु सूर्य की तेज धूप के आगे सब लाचार है मार्केटों में सन्नाटा पसरा रहता है दुकानदार झपकी लगाने में मशरूफ रहते है। दिन पर दिन बढ़ रही गर्मी से पशु पक्षियों से लेकर मानव तक बेचैन है।

Read More »

उर्स की तैयारियां जोरों पर कव्वाली का भी आयोजन

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे में स्थिर बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे 105वे सालाना उर्स तीन दिवसीय उर्स की तैयारी जोरों पर है। यह उर्स 12 जून से 14 जून तक चलेगा। यह उर्स हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की याद में मनाया जाता है। इस मे सभी धर्म के लोग शामिल होते है। दरगाह हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे में मेल-मिलाप, भाईचारा, आपसी कौमीएकता की प्रतिक हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे दरगाह परिसर में दरगाह कमेटी की ओर से 12,13,14 जून को सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उर्स के मौके महफिल-ए-शमा(कव्वाली प्रोग्राम) का आयोजन भी होगा, जिसमें एटा कव्वाला फैज़ान रज़ा अजमेरी के कव्वाला शबनम बानो दिल्ली, कव्वाल इन्तेजार सबरी नागपुर, के कव्वाला नेहा नाज़ कलकत्ता, अपने कलामों की प्रस्तुतियां देंगे। दरगाह कमेटी के सदर शिबू खान ने बताया कि उर्स 12 जून स्थल पर बुधवार की रात बादे नमाज़ ईशा महफिल-ए-शमा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उर्स में आसपास के दर्जनों गांवों, कस्बों से मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज के लोग भी भाग लेंगे।

Read More »

पम्प कैनाल की माइनर ध्वस्त, नहीं हो पाती टेल की सिंचाई

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड के मुजफ्फरपुर में नेवाजगंज पूर्वी के नाम से दशकों पहले निर्मित हुए पम्प कैनाल की माइनर जगह जगह ध्वस्त होने से किसान परेशान है, जबकि सूचना के बाद भी विभाग मौन है।बतादें कि इस कैनाल के सहारे मुजफ्फरपुर, कुण्डा, हेमैया, बलुअहवां, राघवपुर व करौंदा मौजे की सिंचाई होती है। बताया गया कि अगले साल से इस माइनर की स्थिती और खराब हो गयी है,रवि और खरीफ की फसलों के लिए पानी लाना किसानों को किसी महाभारत से कम नहीं था, अब जबकि गर्मी के दिनों में चरी, मूंग, उरदी, सब्जी की भराई के लिए किसानों द्वारा इस माइनर को कई जगह बांधना पड़ रहा है तब जाकर उनके खेतों में पानी पहुंच रहा है। इस सम्बन्ध में माइनर से पानी ले जा रहे त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि माइनर को कई जगहों पर बांध कर पानी लाया जा रहा है, अगले साल से यह टूट चुकी है, कहने के बाद भी आज तक इसको नहीं बनवाया गया।वही एक अन्य ग्रामीण जवाहर साहनी ने बताया कि बहुत समस्या होती है पानी लगाने में, जर्जर हो चुकी नहर कई जगहों पर टूट जाती है जिसका पानी अन्य किसानों के खेतों में चला जाता है। बताया गया कि चन्द्रप्रभा नदी में लगे इस लिफ्ट कैनाल को चलाने के लिए 63 के.वी.की मोटर लगी हुई है। केवल माइनर के क्षतिग्रस्त होने से इसका पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता।

Read More »

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरा जनसमूह

चन्दौली/चहनियां, दीपनारायण यादव। लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने और जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आज चहनियां चौराहे से धानापुर ब्लॉक परिसर तक सड़कों पर निकलकर आम जनता को आगामी 19 मई को मतदान करने का संदेश दिया। प्रेक्षक सुरेंद्र मीना, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी स्वीप रविन्द्र प्रताप और ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन ने उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जनपद में भयमुक्त, निष्पक्ष और नैतिक मतदान कराने के लिए कृत संकल्प हैं। जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अधिकाधिक मतदान कर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार बनाने और एक अच्छे व्यक्ति को चुनने के लिए हमें अपने घरों से 19 मई को निकलकर मतदान करने होंगे। उन्होंने चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन या दबाव की स्थिति में उनसे सीधे संपर्क करने को कहा।

Read More »

बाल विवाह रोकथाम हेतु रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु विकास खंड सरवनखेड़ा कानपुर देहात के ग्राम चिटिकपुर के जूनियर माद्यमिक विद्यालय, ग्राम विसायकपूर एवं विकास खण्ड अकबरपुर के बारा गांव आदि क्षेत्रों में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं जनसामान्य को बाल विवाह के दुष्परिणाम से लोगो को अवगत करा के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से बाल सरंक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना द्वारा बताया गया कि बाल विवाह कराने वालों या उसमें किसी प्रकार से सहयोग करने वाले व्यक्तियों पर 2 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है इसी प्रकार सदस्यगण, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन, प्रधानाचार्य अध्यापकगण, आंगनबाड़ी आशा बहुएं आदि उपस्थित रहे।

Read More »

समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को बढना होगा आगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में बाल विवाह प्रथा को रोकने एवं बाल विवाह अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहा है जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशन में कानपुर देहात के सरवनखेडा विकास खण्ड क्षेत्र के रनियां ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला समन्वयक विशाका वर्मा द्वारा महिलाओं से कहा कि समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को आगे बढना होगा व महिला कल्याण अधिकारी द्वारा रैली, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम किये गये व 181 महिला हेल्पलाइन के सदस्यगण, संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Read More »

उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले

मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। न केवल अपने ग्राहकों के लिये, बल्कि ट्रेड पार्टनर्स कोभी सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहतदेश की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरैबल्स कंपनियों में से एक और लगातार छठे वर्ष के लिये मुंबई इंडियंस के ‘आफिशियल पार्टनर’ उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मुंबई में अपने ट्रेड पार्टनर्स के लिये एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया। क्विंटन डी कॉक, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव ने उषा के डीलर्स और उषा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुछ कर्मचारियों से मुलाकात की।
खिलाड़ी पहले तो द हैब एक्सपीरियेंशियल ज़ोन में रूके और वहांदेखा कि उषा मेमोरी क्राफ्ट 15000सिलाई मशीन का रचनात्मक उपयोग कैसे होता है, क्योंकि खिलाड़ियों के एम्ब्रॉइडर्ड पोर्टरेट बनाये गये थे। इसके बाद वहाँ उपस्थित सभी लोगों से खिलाड़ियों ने बात की, उनके प्रश्नों के जवाब दिये और इच्छुक लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। लोगों को ऑटोग्राफ्ड एमआई मर्चेंडाइज भी मिला। इस अवसर परसभी रोमांचित थे और उन्होंने अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ फोटो भी पिकाली। स्वाति सूइंग मशीन, मलाड के श्री विमल जैन ने कहा, ‘‘मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि यह सच में हो रहा है, इस क्रिकेटिंग सीजन में मैंने इन तीनों खिलाड़ियों को फॉलो किया है और उषा को धन्यवाद कि आज मैं व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों से मिला और उनके साथ फोटो भी ली… यह क्षण मुझे जीवन भर याद रहेगा!’’

Read More »