Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्मी से राहत पाने के लिये, नहरों में डुबकी

गर्मी से राहत पाने के लिये, नहरों में डुबकी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आसमान से बरस रही आग से बिलबिलाए लोगों ने नदी, नहरों में डुबकी लगाकर कर राहत महसूस कर रहे है।
आप को बताते चले कि ऐसा ही नजारा केसरी निवादा गाँव के पास रामनगंगा नहर में डुबकी लगा रहे कुछ युवक दिखाई पड़े। सूर्य की तेज किरणों के आगे सब बेअसर दिखाई पड़ रहा है वही गांवों में लोग दोपहर के समय पेड़ों की छाया में एक जुट होकर गुफ्तगू करते नजर आते है वही सड़कों में सन्नाटा सा पसरा नजर आता है। सबसे बड़ी समस्या तो उन मासूम बच्चों को उठानी पड़ती है जो गांवों से कोसो दूर पैदल चल कर स्कूलों में पढ़ने प्रतिदिन आवागमन करते है। परन्तु सूर्य की तेज धूप के आगे सब लाचार है मार्केटों में सन्नाटा पसरा रहता है दुकानदार झपकी लगाने में मशरूफ रहते है। दिन पर दिन बढ़ रही गर्मी से पशु पक्षियों से लेकर मानव तक बेचैन है।