Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 621)

Jan Saamna Office

संविदाकर्मियों की तत्परता से फुंकने से बचा ट्रांसफार्मर

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर के बाहर सलैया के ताल में लगे हाई बोल्टेज विद्युत ट्रांस्फार्मर के पास अज्ञात कारणों से लगी आग से रविवार को ट्रांसफार्मर फूंकने से बाल बाल बच गया। बताया गया कि किसी तरह ट्रांसफार्मर के नीचे उगी झाडियों में आग लग गयी, जिसकी सूचना किसी ने पावर हाउस को दे दी। जिस पर बिजली संविदाकर्मी विजय विश्वकर्मा, राम दुलार शर्मा, महेन्द्र, निरंजन कुमार, संतोष भारती व शिव कुमार मौर्य ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर लगी आग को किसी तरह बुझाया। कर्मियों ने बताया कि थोडी देर और होती तो आग ट्रांसफार्मर तक भी पहुच सकती थी जिससे ट्रांसफार्मर फूंकने का भी डर था।

Read More »

एक डाक्टर के सहारे 28 गांव, कैसे होगी पशुओं की देखभाल

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के बरहुआं ग्राम सभा में बने पशु सेवा केन्द्र पर तैनात डाक्टर की रेगुलर उपस्थिति न होने से पशुओं को बीमार होने की स्थिती में पशु पालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जाता है कि यह पशु सेवा केन्द्र कई दशकों पूर्व निर्मित हुआ था जिसमे लगभग 28 गांवों के पशुओं की बीमारी के इलाज का दायित्व था। पच्चीस वर्ष पूर्व इस केन्द्र पर डा० सभापति पाल की तैनाती हुई थी जिनकी सेवा 30 जून 2018को समाप्त हो गयी। नये चिकित्सक के रूप में इस केन्द्र पर 7 जुलाई 2018 को अब्दुल कयूम अंसारी की तैनानी हुई, जिनके जिम्में पहले से ही खखड़ा के पशु सेवा केन्द्र की जिम्मेदारी थी। जिससे उनका आना जाना इस केन्द्र पर सप्ताह में केवल दो दिन मंगलवार व शनिवार को होता है, शेष दिनों की जिम्मेदारी यहां से रिटायर्ड हो चुके डा० पाल के ही जिम्में अब भी रहती है। बताया गया कि बरसात के दिनों में पशुओं में फैलने वाली बीमारी के रोकथाम के लिए टीकाकरण गर्मी के महीने से ही शुरु कर दिया जाता है, ऐसे में यहां तैनात डाक्टर की अनुपस्थिति उन तीस गांवों के पशु पालकों के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाली है।

Read More »

धूमधाम से मना अनुप्रिया पटेल का जन्म दिवस

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित अपना दल एस कार्यालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर केंद्रीय कार्यालय अपना दल एस घाटमपुर में कानपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष अपना दल एस शैलेंद्र सचान उर्फ शीलू के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ अपना दल एस की संरक्षिका केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ओम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शेखर सिंह चौहान, अनिरुद्ध कुमार, भानु प्रताप, नीरज दिवाकर, सक्षम सचान, जय सचान, विधानसभा सचिव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने पंजाब विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति, एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि हमारे युवाओं को सामाजिक मामलों में महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए। उन्‍होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सहिष्‍णुता और सम्‍मान की परंपराओं का पालन करें तथा हमारी बहुलतावादी संस्‍कृति को संरक्षित रखें।
वे आज चण्‍डीगढ़ में पंजाब विश्‍वविद्यालय के 68वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपराष्‍ट्रपति पंजाब विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। श्री नायडू ने कहा कि पंजाब विश्‍वविद्यलय का गौरवमयी इतिहास रहा है और यह भारत के सबसे पुराने विश्‍वविद्यालयों में से एक है। विश्‍वविद्यालय ऐसे स्‍थान पर स्थित है जिसने शताब्दियों पुरानी सभ्‍यता देखी है। यह क्षेत्र ज्ञान प्रसार के लिए समर्पित रहा है और यहां तक्षशिला जैसे अध्‍ययन केंद्र स्थित थे।
उन्‍होंने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि विश्‍वविद्यालय शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता के लिए निरंतर प्रयत्‍नशील रहा है। विश्‍वविद्यालय अपने 200 सम्‍बद्ध कॉलेजों, 3 क्षेत्रीय केंद्रों, 6 पंजीकृत कॉलेजों और एक ग्रामीण केंद्र के माध्‍यम से 15000 छात्रों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।

Read More »

निर्वाचन अधिकारियों की देख रेख में मतदेय स्थलों बूथ पर हुई पोलिंग पार्टियां रवाना

मतदान बूथों पर मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देष
लोक सभा मतदान की पल पल की जानकारी दे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगढ़ से लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को 29 अप्रैल को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। प्रेक्षक आदि व जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ प्रद्युम यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह आदि सभी एसडीएम की देख रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई है तथा अपने अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है।

Read More »

11 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र मतदान के समय मान्य: जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के सम्बन्ध में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो  पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र नही है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिये 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।  उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह  ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतदान 29 अप्रैल को जनपद कानपुर देहात में होगा। उन्होंने बताया कि आयोग ने मतदाता को मतदान के समय यदि मतदाता फोटो पहचान पत्र नही है, तो उन्हें वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र की सुविधा दी गयी है, जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्यध्केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटो पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकोंध्विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड को दिखाकर मतदान लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में कर सकते हैं।

Read More »

मतदान दिवस 29 अप्रैल रहेगा सार्वजनिक अवकाश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान दिवस दिनांक 29 अप्रैल 2019 (दिन सोमवार) को घोषित किये गये सार्वजनिक अवकाश (सवेतन अवकाश) के तहत जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालय, व्यापारिक/वाणिज्यक प्रतिष्ठान, दुकानें, बाजार तथा औद्योगिक इकाईयों आदि बन्द रहेंगी।

Read More »

नकोइया नहर में उगे सदाबहार, कब होगें साफ

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के चन्द्रप्रभा सिस्टम से निकली नकोइया नहर साफ सफाई के अभाव में अपने आप पर आंसू बहा रही है। गर्मी के दिनों में सूख चुकी इस नहर की तलहटी में उगे सदाबहार तथा अन्य तरीके के झाड़ झंखाड़ साफ दिखाई पड़ रहे है जिसे देखने से साफ पता चलता है कि ऐसे में किसानों के खेतों तक इसमें छोड़े गये पानी आसानी से नही पहुच पायेंगे। लोगों ने बताया कि पिछली सरकार ने इस नहर की सफाई जेसीबी से करायी गयी थी,जिसे दोबारा कराने की जरुरत है। गर्मी के ही दिनों में अगर इसकी सफाई हो जाती तो महिनों बाद जब दोबारा खेती का काम शुरु होता तो बांधों से छोड़े गये पानी आसानी से किसानों के खेतों को मिल पाता।

Read More »

अच्छाई का कोई विकल्प नहीं होता:-रामनिवास सिंह

दीपनारायण यादव। शहाबगंज चन्दौली सेमरा जितना हम अच्छा सोचेंगे और जितना दूसरों का भला करेंगे उतना ही हमारा हृदय शुद्ध होता जायेगा और उसमें भगवान का निवास होगा। उक्त बातें भटरौंल के ग्राम प्रधान राम निवास सिंह ने कही। मौका था काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित नेत्र शिविर का। कैम्प में कुल 11 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया। शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सेवाएं लगातार जारी हैं। कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए सोनू द्विवेदी ने कहा कि ये बिना किसी सरकारी सहायता के जनसहयोग और आर. के नेत्रालय का अद्भुत काम है और इस काम का अनुकरण और अनुसरण किया जाना चाहिए। संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार विवेक द्विवेदी ने किया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल साहू, डा. स्मृति, डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द गौतम, दिलीप गुप्ता, राधेश्याम यादव, मु. तौफिक, चन्द्रशेखर शाहनी, नन्दलाल पासवान, मोनू पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गांवों के दौरे पर निकले प्रत्याशी, जन सम्पर्क तेज

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। लोकसभा चुनाव की तय तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के दौरे तेज होते जा रहे है। समर्थकों सहित क्षेत्र में प्रत्याशी लोगों से मेल मिलाप बढ़ाते देखे जा रहे है। राबर्ट्सगंज लोकसभा (सु०) का यह क्षेत्र अन्तिम छोर कहा जाता है। यहां से कांग्रेस के भगवती प्रसाद, सपा बसपा गठबंधन से भाई लाल कोल, तथा भाजपा अपना दल से अपना दल कोटे से पकौड़ी कोल के आलावा अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है। सभी लोग अपने अपने स्तर से क्षेत्र के दौरे में व्यस्त है। इसी क्रम में अपना दल प्रत्याशी पकौड़ी कोल ने चकिया स्थित मां काली के दर्शन के बाद कचहरी होते हुए पचवनियां, गौड़िहार, मवईयां, लेवा, बिठवल, भावपुर, लेवा, भुड़कुड़ा सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान अपना दल सोनभद्र जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, सरजू मौर्य, भगवान दास मौर्य, उमा शंकर सिंह एड०, संजय पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।

Read More »