Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नकोइया नहर में उगे सदाबहार, कब होगें साफ

नकोइया नहर में उगे सदाबहार, कब होगें साफ

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के चन्द्रप्रभा सिस्टम से निकली नकोइया नहर साफ सफाई के अभाव में अपने आप पर आंसू बहा रही है। गर्मी के दिनों में सूख चुकी इस नहर की तलहटी में उगे सदाबहार तथा अन्य तरीके के झाड़ झंखाड़ साफ दिखाई पड़ रहे है जिसे देखने से साफ पता चलता है कि ऐसे में किसानों के खेतों तक इसमें छोड़े गये पानी आसानी से नही पहुच पायेंगे। लोगों ने बताया कि पिछली सरकार ने इस नहर की सफाई जेसीबी से करायी गयी थी,जिसे दोबारा कराने की जरुरत है। गर्मी के ही दिनों में अगर इसकी सफाई हो जाती तो महिनों बाद जब दोबारा खेती का काम शुरु होता तो बांधों से छोड़े गये पानी आसानी से किसानों के खेतों को मिल पाता।