Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अच्छाई का कोई विकल्प नहीं होता:-रामनिवास सिंह

अच्छाई का कोई विकल्प नहीं होता:-रामनिवास सिंह

दीपनारायण यादव। शहाबगंज चन्दौली सेमरा जितना हम अच्छा सोचेंगे और जितना दूसरों का भला करेंगे उतना ही हमारा हृदय शुद्ध होता जायेगा और उसमें भगवान का निवास होगा। उक्त बातें भटरौंल के ग्राम प्रधान राम निवास सिंह ने कही। मौका था काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित नेत्र शिविर का। कैम्प में कुल 11 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया। शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सेवाएं लगातार जारी हैं। कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए सोनू द्विवेदी ने कहा कि ये बिना किसी सरकारी सहायता के जनसहयोग और आर. के नेत्रालय का अद्भुत काम है और इस काम का अनुकरण और अनुसरण किया जाना चाहिए। संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार विवेक द्विवेदी ने किया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल साहू, डा. स्मृति, डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द गौतम, दिलीप गुप्ता, राधेश्याम यादव, मु. तौफिक, चन्द्रशेखर शाहनी, नन्दलाल पासवान, मोनू पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।