Friday, May 10, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 20)

आठ किलो गांजा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सक्रियता दिखाते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से तलाशी के दौरान आठ किलो गांजा बरामद किया गया। साथ सम्बंधित धारा में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।सोमवार की शाम क्षेत्र के सवैया तिराहे पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिठाई लाल की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। दोनों के पास से चार-चार किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

Read More »

विजिलेंस ने घूसखोर बाबू को घूस लेते रंगे हांथ दबोचा, भेजा जेल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील में खादी ग्राम उद्योग विभाग के प्रधान सहायक को एंटी करप्शन की विजिलेंस टीम ने रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद घण्टो पूंछतांछ करने के बाद बाबू को टीम हरचंदपुर थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कराया गया।जानकारी के अनुसार जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के चकदा मजरे इसिया गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र गुरु शरण ने खादी ग्रामोद्योग विभाग से कीट नाशक दवा की दुकान खोलने के लिए लोन लिया था। सरकार द्वारा योजना में कर्ज माफी कर दी गई। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कर्ज माफी योजना का लाभ देने के लिए कार्यालय के प्रधान सहायक ने गया प्रसाद से चार हजार रुपये की रिश्वत की माँग की थी, जिसकी सूचना एंटीकरप्शन टीम को दी गई। अन्ततः पांच सदस्यों की टीम और डीएम द्वारा नामित अधिकारी ने खादी ग्रामोद्योग विभाग में कार्यरत प्रधान सहायक राम आधार को रिश्वत के चार हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।एंटी करप्शन विभाग के प्रभारी लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि गया प्रसाद की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।

Read More »

नाग पंचमी पर अखाड़े में दंगल

कानपुर,अखिलेश सिंह। नागपंचमी के शुभ अवसर पर विधनू ब्लॉक के ग्राम हाजीपुर में दंगल का आयोजन किया गया।जिसमे आस पास क्षेत्र के कई पहलवानों ने भाग लिया जिसमें तरह तरह के दांव पेंच दिखा कर क्षेत्र के लोगों के बीच खत्म हो रही दंगल की परंपरा को फिर से जीवित करने का प्रयास किया।आधुनिक युग में यह प्रथा विलुप्त होती जा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों का रुझान है। दंगल में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने भाग लिया।दंगल में ग्राम बाजपुर के पहलवान अरबाज ने ग्राम कठुई के पहलवान जीतू को हराया।नागपंचमी के मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्वेश सोनकर (भाजपा) ने दंगल प्रतियोगिता आयोजित की। यहां प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने पारम्परिक झूले का आंनद लिया।

Read More »

टी-20 मैच पर लगा रहे थे सट्टा, दबोचे गए,13 लाख 06 हजार 500 रुपये बरामद

कानपुर। भारत व वेस्टइंडीज के मध्य चल रहे टी-20 मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे दो युवकों को थाना गोविंद नगर पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 13 लाख 06 हजार 500 रुपये सड़े की पर्ची और मोबाइल बरामद किये हैं। पकड़े गये अभियुक्तों पर पुलिस विधिक कारवाई कर रही है।मंगलवार को सीनियर सेक्सन इन्जीनियर कार्यालय के आगे रेलवे कालोनी से एक इनोवा कार न0 UP 78 ET 8847 में बैठे दो अभियुक्तों के आनलाइन सट्टा खेलने की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान मुस्ताक अहमद पुत्र स्व0 मो0 नसीम निवासी साहव नगर कल्यानपुर उम्र 43 वर्ष और सद्दाम पुत्र स्व0 अली अहमद निवासी साहब नगर कल्यानपुर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।

Read More »

कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया विधायक अभिजीत सिंह सांगा का जन्मदिन

कानपुर,अवनीश सिंह। शहर के लोकप्रिय विधायक अभिजीत सिंह सांगा का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल चौराहे में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कार्यकर्ताओं के बीच में केक काटा। सभी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर विधायक अभिजीत सिंह सांगा का स्वागत कर बधाई दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अधिवक्ता संदीप ठाकुर,राजू परिहार,रामू सेंगर,सुमित सचान,गोविंदा साहू,गोविंद ओमर,अरविंद बाल्मीकि एवम् सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

जन्मदिन पार्टी में केक खाकर 4 बच्चों समेत 6लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की हालत गंभीर

कानपुर,अवनीश सिंह। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी जे ब्लाक में उन्नाव के फतेहपुर ग्राम निवासी रजत दीक्षित किराए के मकान में रहते हैं। 28 जुलाई को उनकी एक वर्षीय बेटी का जन्मदिन था। जिसके लिए पास के बबलू कुशवाहा की बेकरी से केक खरीदा था। जन्मदिन के मौके पर परिवार और आस पड़ोस के लोग भी शामिल हुए थे। केक खाने के बाद लोगों को उल्टी.दस्त होने शुरू हो गए। कई लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो पुलिस को सूचना दी गई। चौकी पुलिस ने चार बच्चों सहित छह लोगों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक कि हालत अभी भी गंभीर है बाकी 5 लोगों की हालत में अभी सुधार है। पुलिस ने बेकरी मालिक बबलू कुशवाहा को हिरासत में ले लिया है।आखिर खाद्य विभाग के अधिकारी क्यों लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर कार्यवाही नही करते।

Read More »

भाकियू ने किसानों के हितों को लेकर परगनाधिकारी को दिया ज्ञापन

भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन तिवारी ने किसान आयोग बनाने की मांग की

रसूलाबाद, कानपुर देहात ।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान यूनियन के सदस्यों ने रसूलाबाद के संजय नगर कहिजरी में 15 सूत्रीय ज्ञापन देश के प्रधान मंत्री के नाम पर परगनाधिकारी को सौपा ।देश के प्रधान मंत्री को भेजे ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विपिन तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 30 वर्षों से किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत है ।मौजूदा दौर में डांवाडोल आर्थिक हालात को केवल कृषि ने ही अपने दम पर संबल देने का काम किया ।यह किसी भी देश के लिए गर्व की बात है ।लेकिन मौजूदा समय मे किसान घाटे में जाती कृषि की वजह से संकट का सामना कर रहा है ।उसकी खेती से आय लगातार घट रही है इसकी वजह से वह शहरों की ओर पलायन करने को मजबूर है ।उन्होंने कहा कि सही सरकारी नीतियों के लागू न होने से किसान अपने को ठगा महसूश कर रहा है ।

Read More »

कांवड़ यात्रियों पर पुलिस ने बरसाए फूल: हाथों में तिरंगा देकर, सड़क सुरक्षा के दिए टिप्स

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस प्रशासन ने आज भदोखर क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों पर जमकर फूल बरसाए। इसके साथ ही तिरंगा देकर सड़क सुरक्षा के नियम भी समझाएं। क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह के नेतृत्व में भदोखर थाना की पुलिस व जिले की पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को रोककर, उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं आजादी के ७५ वर्ष पूरा होने पर आजादी के अमृत कार्यक्रम के तहत कांवड़ यात्रियों के हाथों में तिरंगा दिया गया। इस कार्यक्रम में कांवड़ यात्रियों के नाश्ता पानी की भी व्यवस्था की गई थी। बस से उतरने के बाद सभी कांवरिया मदमस्त होकर बोल बम के जयकारों के साथ झूमते नजर आए। जानकारी अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ रायबरेली नेशनल हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की बस को रुकवा कर स्वागत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस स्टॉफ सहित भदोखर थाना इंचार्ज यशवंत सिंह व मुंशीगंज चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार एवं एम्स चौकी इंचार्ज द्विवेदी की मौजूदगी देखी गई।

Read More »

जिला अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा स्किन हॉस्पिटल

सरकारी अस्पताल के सामने खुले प्राइवेट क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर कर रहे मानदंडों का उल्लंघन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। चिकित्सा के क्षेत्र को कुछ प्राइवेट संस्थानों ने केवल व्यावसायिक रूप ही दे रखा है। ऐसे संस्थानों को जिला चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारी ही अपना संरक्षण देकर और अधिक बल दे रहे हैं।ऐसा इसलिए भी प्रतीत हो रहा है क्योंकि रायबरेली शहर के अंदर जिला अस्पताल के ही ठीक सामने खुले कुछ प्राइवेट क्लिनिक पैथालॉजी सेंटर पर हर सुबह इतनी भीड़ होती है कि जिसके बाद वहां की भीड़ बेकाबू हो जाती है। अपनी क्षमता से अधिक मरीजों को देखना और भीड़ इकट्ठी करना जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नहीं दिखता।आलम यह है कि जिले के सरकारी अस्पताल में इतने मरीज नहीं दिखते जितने कि सरकारी अस्पताल के सामने खुले अस्पतालों और पैथालॉजी में दिखाई देते हैं।जिला अस्पताल चौराहे के खुले इन अस्पतालों में मरीजों को केवल कमाई का जरिया बनाया गया है।

Read More »

माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

सिकंदराराऊ। माहेश्वरी धर्मशाला में सभी बहनों ने हरियाली तीज का उत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने झूला झूलते हुए गीत मल्हार गाए। सभी महिलाओं ने लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया।भाजपा जिलामंत्री मीरा माहेश्वरी ने बताया कि ये त्यौहार विशेष तौर से महिलाओं के लिए है। शिव-पार्वती के पुनः मिलन की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है । इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार कर शिव गौरा जी से अपने पति की लम्बी आयु की प्रार्थना करती है।अटल सुहाग का वर मांगती है। इस अवसर पर गीत -मल्हार गाकर झूला झूलती हैं। यह पर्व आस्था, उमंग व प्रेम का प्रतीक है।इस अवसर पर मीरा माहेश्वरी, कुसुम माहेश्वरी, मोहिनी माहेश्वरी, ममता, लक्ष्मी, रेनू, संदेश, नेहा, मनू, शशी, रिंकी माहेश्वरी, शालिनी, शुचि, आरती माहेश्वरी, पलक माहेश्वरी, विनोद, भावना, रेखा, पारुल, शोभा, शैली, पूजा, अन्नू, शशी, दीपा, रश्मी, राधा आदि उपस्थित रहीं।

Read More »