हाथरसः जन सामना संवाददाता। वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता करने के उद्देश्य से वन विभाग के द्वारा स्मृति वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लहरा की ग्राम सामाज की भूमि में चयनित स्थल पर किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डा. रमा शंकर मौर्य ने किया। जिलाधिकारी ने नीम तथा पीपल के पौधे का रोपण किया। स्मृति वन वृक्षारोपण योजना के तहत अधिकारियों ने अपने परिजनों तथा स्वजनों की स्मृति में ग्राम लहरा में 280 वृक्षों का रोपण किया। इस योजना के तहत व्यक्ति द्वारा वन विभाग को 150 रूपये देकर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत वृक्ष पर व्यक्ति की नाम की पट्टिका लगेगी तथा वृक्ष के देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग करेगा।
इस योजना के तहत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने नीम तथा उनकी पत्नी अर्चना यादव ने पीपल के पौधे का रोपण किया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वि./रा. रेखा एस. चैहान ने 10 वृक्षों का योगदान दिया। जिलाधिकारी ने कुल 11 पौधे, मुख्य विकास अधिकारी ने 2 वृक्षों, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने 6 वृक्षों को रोपण किया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुल 35 वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य समाचार
लोकसभा चुनाव में बेमेल साबित होगा महागठबंधन-रीता बहुगुणा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने महिलाओं की किचिन की दुनिया में उजाला भरने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की। इस योेजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना शुरू की गई। हाल ही में सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की है जो बीमार लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। सरकार की कई ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही हैं जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। हम विकास के रास्ते पर चल रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में विकास ही मुद्दा रहेगा। यह कहना है कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का।
सोमवार को लखनऊ से मथुरा जा रहीं प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नसीरपुर कट पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने यह सरकार की प्राथमिकत है। सरकार इसके लिए वहां सौदर्यीकरण का काम करा रही है। हाल ही में दीपोत्सव का बड़ा आयोजन कर सरकार ने अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है मामला कोर्ट के अधीन है। कोर्ट जो भी निर्णय करेगा सरकार उसका पालन करेगी।
विद्यार्थी मंच ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
मांग-राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर न लगने दिया जाये जेबकटों का स्टैंड
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन नगर विधायक मनीष असीजा को देते हुये शहर के प्रसिद्ध राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर जेबकटों को अवैध तरीके से साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड न लगाने देने की मांग की।
मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दिवाकर ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से नगर विधायक को अवगत कराना था कि रामलीला प्रारम्भ होने के साथ साथ नवरात्रि भी प्रारम्भ होने वाले हैं। इसी बीच शहर के नामी गिरामी जेबकट अवैध तरीके से मां कैला देवी प्रांगण के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड लगाते हैं। ऐसे शातिर जेबकतरों को साइकिल स्टैंड नहीं लगाने दिये जाये। जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जबरन साइकिल स्टैंड लगाने के साथ साथ ये जेबकतरे मेले में से लोगों के पर्स, मोबाइल, आभूषण आहिद काटकर चुराकर इन्हीं स्टैंडों पर जमा कराते हैं तथा रात्रि को सभी जेबकतरे एकत्रित होकर शराब पीते है और मेला देखकर लौट रहीं माताओं व बहनों पर गन्दे कमेण्ट पास करते हैं जिससे हमारी माताओं व बहनों को राह में निकलने में परेशानी होती है जो कि बेहद शर्मनाम एवं निन्दनीय है।
झोलाछाप चिकित्सकों की लापरवाही से बालक की मौत
⇒परिजनों ने कराया दो झोलाछापों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर के गांव बरकतपुर में दो झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक बालक की रविवार की देर रात्रि मौत हो गयी। परिजनों ने दोनों चिकित्सकों के खिलाफ थाना रसूलपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने बालक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
गांव बरकतपुर निवासी भारत सिंह के 14 वर्षीय पुत्र हरिओउम की 22 सितम्बर को तबियत खराब हो गयी थी। परिजनों ने उसे गांव में ही स्थित झोलाछाप चिकित्सक ग्रीश वर्मा को दिखाया। जव ग्रीश की दवा से हरिओउम को कोई फायदा नही हुआ तो भारत सिंह ने पुत्र हरिओउम को गांव के ही एक ओर झोलाछाप चिकित्सक दीपेश को दिखाया। आरोप है कि दोनों झोलाछाप चिकित्सकों के यहां उपचार कराने के बाद हरिओउम की तबियत और ज्यादा बिगड गयी। परिजन बालक को नगला भाऊ स्थित एक प्राइवेट नर्सिग होम ले गये। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रैफर कर दिया। परिजन बालक को आगरा ले गये तो वह भी दशा नाजुक बताते हुये उसे दिल्ली रैफर कर दिया। दिल्ली के डा0 राममनोहर लोहिया हास्पीटल में बालक हरिओउम का कुछ दिन इलाज चला। रविवार की देर रात्रि बालक ने दिल्ली में दम तोड दिया। परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल आ गये और पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को दिये गये राशन कार्ड
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पात्रों को जारी किये गये पात्र गृहस्थी येाजना एवं अन्त्योदय अन्य योजना के राशन कार्डो का वितरण कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में अकबरपुर रनियां सांसद मा0 देवेन्द्र सिंह भोले एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सांकेतिक वितरण कर राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा मुद्रित शहरीय क्षेत्र हेतु कुल 22248 राशन कार्ड प्राप्त हुए है जिसमें पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत 19316 तथा अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत 2932 राशन कार्ड प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि शहरीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले राशन कार्डो में शेष लाभार्थियों को कैम्प लगाकर राशन कार्ड वितरण किये जायेंगे। जिसमें नगर क्षेत्र अकबरपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, अमरौधा व रसूलाबाद में दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को, नगर क्षेत्र रूरा, पुखरायां, झींझक में दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को तथा नगर क्षेत्र शिवली में दिनांक 11 अक्टूबर को कैम्प लगाकर राशन कार्डाे का वितरण किया जायेगा।
सबकी योजना, सबका विकास योजना के तहत होगा ग्रामों का कायाकल्प:भोले
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नवीन सभागार में मुख्य अतिथि अकबरपुर रनियां सांसद देवेन्द्र सिंह भोले एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसओ अंशिका दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारी, प्रधान व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी को ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल कियान्वयन हेतु संकल्पित कराया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि 73वें संविधान संशोधन के फलस्वरूप ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी अधिकांशता ग्राम पंचायतों की है। हमारी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में प्रत्येक स्तर की भूमिका और कार्यपूर्णतः जिसके अनुसार ग्राम पंचायत मुख्य क्रियान्वयन इकाई है। 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के प्रभावी होने के बार ग्राम पंचायतों द्वारा अपनी इस भूमिका का निर्वहन प्रभावी ढंग से किया गया है। किन्तु ग्राम पंचायतों द्वारा अपनी तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार कार्य किये जाते रहे है, किसी एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संशाधनों आकलन कर वार्षिक कार्य योजना तैयार नही की जाती है। फलस्वरूप जहां एक ओर संशाधनों प्रभावी उपयोग नही हो पाया है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के समग्र विकास को भी लच्छित नही किया जा सका है।
विश्व हिन्दू दल उ0प्र0 जिला फतेहपुर में हुआ हिन्दू सम्मेलन, बाटे गए नियुक्ति पत्र
फतेहपुर, जन सामना ब्यूरो। विश्व हिन्दू दल के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी लखनऊ से जिला फतेहपुर विश्व हिन्दू दल के हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम में पहुँचे फतेहपुर से प्रदेश महामंत्री ठा० अर्जुन सिंह गौतम के नेतृत्व में जिला कार्यकरणी का गठन हुआ एवं फतेहपुर जिला अध्यक्ष अमित सिंह परिहार जिला उपाध्यक्ष अवधेश साहू, जिला महामंत्री शिवा सिंह परिहार, जिला मंत्री अविनाश सिंह, गजेंद्र शुक्ला, श्री धर सिंह भदौरिया, सत्यम सिंह, जिला सचिव हरिप्रसाद निषाद, बिन्दकी नगर अध्यक्ष शिवम् दुबे एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज निगम, प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु अवस्थी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी साहू आदि ने ओजस्वी भाषण देकर हिंदुत्व का उदघोष किया।
लखनऊ से कानपुर आते समय रास्ते में कानपुर विश्व हिन्दू दल के पदाधिकारी जिला महामंत्री सुरेन्द्र मौर्या, महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष अशोक सोनी, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं उनके साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
वार्ड 66 में गंदगी से परेशान हैं क्षेत्रीय लोग!
कानपुरः जन सामना संवाददाता। पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है लेकिन शहर के नौबस्ता इलाके के धरीपुरवा क्षेत्र वार्ड-66 में गंदगी से परेशान नागरिक आये दिन गन्दगी के चलते बीमारी का शिकार हो जाते हैं। बताते चलें कि धरीपुरवा के रामलीला ग्राउंड में बना बाबा आनंदेश्वर जी का मंदिर है और उसी के बगल में भीषण गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो वार्ड- 66 की पार्षद यशोदा देवी से कई बार गंदगी के लिए शिकयत की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं शिकायत करने पर पार्षद यशोदा देवी जी का मिलता है कि जो भी काम हो हमारे पति लक्ष्मी शंकर राजपूत से कहा करिए। यह भी बताते चलें कि पार्षद पति लक्ष्मी शंकर राजपूत कहते है कि सफाई हो जाएगी, लेकिन कोई भी सफाईकर्मी नही आता है। अब 10 अक्टूबर से तो नवरात्र प्रारम्भ है इस शुभ अवसर पर हर-बार की तरह इस बार भी मेला लगेगा लेकिन ये गंदगी की ओर ना पार्षद ध्यान रहे है ना नगर निगम का कोई कर्मचारी।
बूथ चलो अभियान के तहत भाजपाई पहुँचे घर-घर
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में शुक्रवार से तीन दिवसीय ’बूथ चलो अभियान’ शुरू किया गया। बूथ चलो अभियान में भाजपाइयों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ ही पार्टी की सदस्यता व बूथ समिति के पुनर्गठन का कार्य किया। इस अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारियों को बूथों का प्रवासी बनाया गया। रविवार को अंतिम दिन दक्षिण जिले के लगभग सभी 1058 बूथों पर घर घर संपर्क कर बूथ चलो अभियान का शाम को समापन किया गया। मिशन 2019 को फतह करने के लिए भाजपा अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेता तक को इस अभियान को संपन्न कराने के लिए प्रवासी बनाकर बूथों पर भेजा गया। पार्टी का मूलमंत्र भी यही है कि ’बूथ जीतो चुनाव जीतो’ इसी मंत्र पर भाजपाइयों ने 3 दिनों तक काम करते हुए बूथों पर जाकर अपना जमकर पसीना बहाया। बूथ 28 पर रविवार को अंतिम दिन भाजपा दक्षिण जिले के महामंत्री शिव शंकर सैनी एवं मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने पहुंचकर अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि पार्टी का यह अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा। 18 साल की आयु पूरी कर चुके तमाम युवा अभी तक मतदाता नहीं बने थे उनसे न केवल मतदाता फार्म भराया गया बल्कि पार्टी का ऑनलाइन सदस्य भी उनकी सहमति से बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आग्रह व निर्देश पर प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 नए भाजपा के सदस्य बनाए गए। भाजपाइयों द्वारा नए वोटर बनाने के लिए युवाओं को घर पर ही उपलब्ध कराए गए मतदाता फार्म व भाजपा की दिलाई गई निःशुल्क सदस्यता के प्रति लोगों ने भाजपाइयों के प्रति आभार जताया। कई लोगों ने बताया कि वे वोटर बनने के लिए काफी दिनो से प्रयास कर रहे थे परंतु उन्हें फार्म नहीं मिल पा रहा था। भाजपा ने उनकी इस दिक्कत को दूर कर दिया है। बूथ चलो अभियान में प्रवासी प्रकाश वीर आर्य, रणविजय सिंह राठौर, धर्मेंद्र राय, मनोज पाल, प्रकाश सिंह चैहान, रविन्द्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह, गुंजनधर गुप्ता, सुनील दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।
केशव नगर में विधायक निर्मला संखवार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया
