रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव और पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के विभिन्न गांवों में चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गांवों में जाकर लोगों से सीधे संवाद किया और उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने गौरा खसपरी, पूरे चाची, मवई गौरा, बनापार, जलालाबाद समेत अन्य गांवों में जाकर चौपाल लगाई और जनसमस्याओं का संज्ञान लिया। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि ऊंचाहार की जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाए और उन्हें हल किया जाए। उन्होंने कहा, “आज भी ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, खासकर बिजली की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं।” उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार देश की एकता और अखंडता पर लगातार हमले कर रही है, जबकि राहुल गांधी जी गांव, गरीब, किसान और नौजवान की लड़ाई लड़ रहे हैं।
मुख्य समाचार
नून नदी को पुनर्जीवित करने की जल शक्ति मंत्री की पहल, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
उरई, जालौन। विलुप्तप्राय नून नदी को फिर से जीवन देने की दिशा में एक बड़ी और प्रभावशाली पहल करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खुद फावड़ा उठाकर श्रमदान किया। उनके इस कदम ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह भर दिया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ग्राम सतोह पहुंचे, जहां नून नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया था। यहां उन्होंने खुदाई कार्य की शुरुआत की और अन्य अधिकारियों व प्रतिनिधियों को भी श्रमदान के लिए प्रेरित किया। उनके इस कार्य को देखकर सभी हतप्रभ रह गए और देखते ही देखते मौके पर उपस्थित सभी लोग खुदाई में जुट गए। इस मौके पर मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि श्रमदान इसी प्रकार निरंतर चलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब नून नदी में एक बार फिर अविरल धारा बहती नजर आएगी।
आंबेडकर जयंती पर एनटीपीसी ऊंचाहार में विविध कार्यक्रमों की धूम
ऊंचाहार, रायबरेली। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए एससी-एसटी एसोसिएशन के संयोजन में सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा मूलक गतिविधियां संपन्न हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद परिसर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य आयोजन आंबेडकर सभागार में आयोजित किया गया, जहां आसपास के गांवों के जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को वस्त्र, मच्छरदानी और सोलर लैंप वितरित किए गए। यह कार्यक्रम एससी-एसटी एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित हुआ।
रेलवे लाइन के खंभे पर बैठा मोर करंट से झुलसा, पुलिस और डॉक्टरों ने बचाई जान
जगतपुर, रायबरेली। लक्ष्मणपुर रेलवे लाइन के पास खंभे पर बैठा एक मोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी 1769 की टीम मौके पर पहुंची। होमगार्ड चालक धर्मराज यादव, आरक्षी अंकुर चौहान और होमगार्ड मधुसूदन सिंह ने घायल मोर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
मोर को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एलपी सोनकर की निगरानी में डॉ. जितेंद्र कुमार और फार्मासिस्ट महेंद्र कश्यप, वार्ड ब्वॉय कमल ने घायल मोर का प्राथमिक उपचार किया।
श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती
जगतपुर, रायबरेली। धोबहा और वीर का पुरवा गांव में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भारी संख्या में सहभागिता की और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह शामिल हुए। उनके साथ मंच पर मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, मंडल उपाध्यक्ष विनायक सिंह और संतोष तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अजय गौतम व अजय त्रिपाठी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर के विचारों के स्मरण के साथ की गई। वक्ताओं ने उनके सामाजिक संघर्ष, समर्पण और संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी सामाजिक समरसता और समानता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
कलक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
कानपुर। कलक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन चुनाव अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरताज अहमद, महेंद्र गुप्ता और सुशील गुप्ता द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने नवचयनित टीम को विधिवत शपथ दिलाई और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की। कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का मंडल की ओर से सम्मान किया गया।
आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने समारोह को संबोधित करते हुए व्यापारियों से अपील की कि वे निर्वाचित कमेटी के साथ मिलकर व्यापार मंडल को और अधिक मजबूत बनाएं और व्यापारियों के हितों के लिए संगठित रूप से कार्य करें। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जिसमें हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया।
कानपुर में कांग्रेस सेवा दल ने मनाई डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती
कानपुर। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल, कानपुर नगर/ग्रामीण इकाई द्वारा खाडेपुर स्थित आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों को नमन किया।
सुशील सोनी ने इस दौरान कहा कि आज पूरे देश में बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक प्रखर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक समानता और न्याय के लिए समर्पित कर दिया।
शिक्षा सर्वांगीण विकास की पहली आधारशिला है: योगी
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 14 अप्रैल को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने विश्वविद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के व्यक्तित्व को जानने के लिए उनका यह वाक्य ही काफी है कि ‘‘मैं आदि से अन्त तक भारतीय हूं।’’ आश्चर्य की बात है कि जिनका बचपन अभाव एवं सामाजिक भेद-भाव से गुजरा हो, जिन्हें पग-पग सामाजिक बंधनों एवं जंजीरों में जकड़े रहने के लिए मजबूर किया गया हो, फिर भी वे अपनी शिक्षा, प्रतिभा एवं बुद्धिमत्ता के दम पर देश-विदेश में सर्वाेच्च डिग्रियां हासिल करने वाले व्यक्ति बने। साथ ही शिक्षा हासिल करने के पश्चात वे स्वाधीनता संग्राम से जुड़कर भारत को पराधीनता एवं दासता की बेड़ियों से मुक्त कराने के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए निकल पड़े।
मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान की विशेषता बताते हुए कहा कि अन्य राष्ट्रों के मुकाबले महिलाओं और वंचितों को समान मताधिकार भारतीय संविधान ने सबसे पहले दिया। किसी भी लोकतांत्रिक देश में संविधान एक ताकत की तरह होता है, इसीलिए संविधान के महत्व को आम जनमानस तक पहुंचाना चाहिये। इसके अतिरिक्त योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास की पहली आधारशिला है, इसीलिए शिक्षा के माध्यम से नवीन विचारों को गृहण करने के लिए हमें बुद्धि और विवेक में समन्वय स्थापित करके मस्तिष्क के दरवाजों को खुला छोड़ देना चाहिए। साथ ही शिक्षा के माध्यम से अपनी संस्कृति, विरासत, भारतीय ज्ञान परंपरा, ऋषि परंपरा, बाबासाहेब, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले जैसे व्यक्तित्वों की विचारधारा को संजोए रखना होगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा 2025 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में महाकुंभ के सफल आयोजन, इंसेफलाइटिस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर को शून्य प्रतिशत तक पहुंचाना, सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों एवं क्षेत्रों में संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, शौचालय सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की।
15 अप्रैल को होगा ’पद्मजा कला संस्थान’ का वार्षिकोत्सव
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव की सांस्कृतिक संस्था “पद्मजा कला संस्थान” का वार्षिकोत्सव, मंगलवार 15 अप्रैल को गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है। शाम 6ः30 बजे होने वाले इस भव्य समारोह में कथक गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव के 70 से अधिक शिष्यों की कथक प्रस्तुतियां होंगी।
वार्षिकोत्सव में चार वर्ष की आयु से लेकर 50 वर्ष तक के शिष्य कथक नृत्य के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करेगें। इसके साथ ही विकास मिश्रा के मार्गदर्शन में तबले की शिक्षा ले रहे शिष्यों की भी प्रस्तुतियां होंगी। समारोह के प्रथम चरण में विभिन्न विधाओं के प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें कथक के क्षेत्र में पंडित अनुज मिश्रा, भरतनाट्यम के क्षेत्र में सय्यद शमसुर रहमान, गायन के क्षेत्र में बृजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, तबला के क्षेत्र में अरुण भट्ट, रंगमंच के क्षेत्र में पुनीत अस्थाना का सम्मान किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संत कबीर के भजन पर आधारित कथक प्रस्तुति से लेकर कृष्ण लीला तक देखने को मिलेगी।
अरीशा अल्ट्रासाउंड एवं अस्पताल का शुभारम्भ
– कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने काटा फीता
– साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम हुई सम्मानित
फतेहपुर। एमडी डॉ0 नीलम खान, डॉ0 अजमल खान, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल काफी, अब्दुल राफे आदि के संयोजन में प्रेम नगर कस्बे में स्थापित अरीशा अल्ट्रासाउंड एवं अस्पताल का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षक, कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने फीता काटकर किया। हथगाम के पूर्व ब्लाक प्रमुख दूरबीन सिंह, शिक्षक महेंद्र सिंह, वली उल्ला, शरीफ उर्फ नग्गन, प्रधान फरमान-उल-हक आदि के साथ ही कई गणमान्य लोग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, खागा तहसील सचिव नाजिया शेख, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद एवं प्रयागराज मण्डल यूथ विंग के अध्यक्ष व टैगोर पब्लिक स्कूल छात्र संघ अध्यक्ष सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु उपस्थित रहे।
बताते चलें कि जाने माने कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल जन सेवा के केंद्र होते हैं, कमाई का जरिया नहीं। प्रेम नगर क्षेत्र के लोगों को आधुनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर से सुविधाएं मिलेंगी, लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उम्मीद है कि गरीब मरीजों को कम खर्च पर सुविधा मिलेगी।