Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 827)

मुख्य समाचार

किसी भी अधिवक्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा: गौड

सिकंदराराऊ।  तहसील परिसर स्थित बार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वाइस चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का भव्य स्वागत किया गया । जिसकी अध्यक्षता दिनेश कुमार चौहान एवं अजय पुंढीर व महेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से की। वाइस चेयरमैन का स्वागत दिनेश कुमार चौहान एवं अजय पुंढीर व महेन्द्र सिंह यादव व युवराज सिंह चौहान अध्यक्ष एल्डर कमैटी ने सामूहिक रूप से प्रतीक चिन्ह एवं शाल उढ़ाकर , माल्यार्पण कर स्वागत किया । संचालन हुकम सिंह बघेल ने किया।नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश गुप्ता से एसडीएम ने अपने चैम्बर में बुलाकर अभद्रता की। जिससे बार और अधिवक्ताओं की गरिमा को ठेस पहुंची है। दिनांक 18-05-202 से राजस्व न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी है। इसी दौरान बार की लगातार तीन बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें बार के अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव अनुपस्थिति रहे हैं। जिसके कारण दिनेश कुमार चौहान को बार के सम्मानित सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से अध्यक्ष का कार्य करने के लिए मनोनीत किया गया है।

Read More »

आईपीएस आदित्य वर्मा ने गांव मूढा नोजरपुर में किया उर्स व कब्बाली का का उद्घाटन

सिकंदराराऊ।क्षेत्र के ग्राम मूडा नौजरपुर में उर्स व कब्बाली का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता लियाकत अली ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा एवं विशिष्ट अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह, राजेश कुमार प्रबन्धक लालाराम महाविद्यालय माधुरी, मनोज कुमार एडवोकेट व हरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बाजीदपुर की उपस्तिथि रही । कार्यक्रम के आयोजक हसरुददीन शाह थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा ने फीता काटकर किया। अतिथियों को आयोजकों द्वारा साफा,पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आदित्य प्रकाश वर्मा IPS ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कब्बाली संगीत की एक लोकप्रिय विधा है,कब्बाली की शुरुआत ईश्वर अथवा पीर( गुरु) की आराधना करने के लिए की जाती है,कब्बाली झूम झूम कर और तालियां बजा बजा कर गाई जाती है।इस अवसर पर मानपाल सिंह लोधी ग्राम प्रधान मूड़ा नोजरपुर, संजय खान, लियाकत अली,मुन्ने खां,देवा बघेल,रिषीदेव पूर्व प्रधान,अल्लानूर ,समसुद्दीन , इरफान खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

Read More »

दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल

सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव लढौटा से कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी बारंट की बिना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघवके अनुसार वह कस्बा में पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि न्यायालय द्वारा जिन बांछितों के खिलाफ गिरफ्तारी बारंट जारी किए हैं वह अपने मकान पर मौजूद है।

Read More »

किसान हत्याकांड के दो अरोपी गिरफ्तार

सासनी। कोतवाली पुलिस ने गांव लढौटा में किसान की हत्याकांड में शामिल आरोपियों को इगलास रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि गांव लढौटा में करीब बीस दिन पूर्व खेतों से काम कर घर लौट रहे किसान की गांव में ही नामजदों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी। जिसमें मृतक की पत्नी ने गांव के ही चार लोगों को नामजद किया था। वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकडने के लिए टीमों का गठन किया और अपना जाल बिछा दिया।

Read More »

प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई 26 मई

सासनी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सासनी द्वारा 26 मई को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। नगर अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया कि 26 मई 1979 को लखनऊ में बिक्री कर के सर्वे छापे के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली लगने से व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल का निधन हो गया था। उन्होंने कार्रक्रम में बताया कि पिछले 22 वर्षों से उनकी शहादत के दिन 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इस दिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता आया है इस अवसर पर सासनी कस्बे के व्यापारियों ने व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की चित्र पर श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर नमन किया और व्यापारी भाइयों के यहाँ कार्य कर रहे सम्मानित कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

Read More »

 ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

सासनी। टूंडला दिल्ली रेलमार्ग पर एक किसान की ट्रेन से टकराजाने के कारण मौत हो गई। जिससे मृतक के यहां कोहराम मचगया। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के अनुसार गांव ततारपुर मुहरिया निवासी जयप्रकाश पुत्र कारे सिंह गुरूवार की देर शाम खेत पर गायों की रखवाली करने के लिए जा रहा था। बताते हैं कि अंधेरे में किसी प्रकार उसे आती हुई ट्रेन दिखाई नहीं दी। जिससे वह लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई।

Read More »

गांव की नाली का पानी खेत में जाने से फसल का नुकसान

सासनी। गांव भोजगढी में एक किसान के खेत में गांव का पानी जाने से उसकी फसल बर्वाद हो रही है। इसकी शिकायत पीडित किसान ने एसडीएम राजकुमार सिंह से की है। अपनी शिकायत में जगदीश प्रसाद पुत्र विद्याधर ने कहा है कि उसके खेत में गांव के गंदे पानी का बहाव होने के कारण सारा पानी उसके खेत में जाता है। जिससे उसकी काफी फसल बर्वाद हो जाती है। पीडित ने अपनी शिकायत में कहा है कि पूर्व प्रधान कपूरी बेगम ने मनरेगा के तहत कच्ची नाली खुदवाकर ग्राम पंचायत का पानी तिलौठी की पोखर में गिरवाया था।

Read More »

उत्तर प्रदेश में कार्य करने का बेहतर माहौल:मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रांतीय सिविल सेवा के 2018 एवं 2019 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की।इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि देश व प्रदेश में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे हैं। कार्य संस्कृति में बदलाव आया है। पारदर्शिता व जवाबदेही के लिये कदम उठाये जा रहे हैं। हर क्षेत्र चाहे वह अवस्थापना हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो सभी क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य करने का बेहतर माहौल है। अधिकारी अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन बगैर किसी दबाव के नियमानुसार निष्पादित करें। प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा जन सामान्य को प्रदत की जा रही शासकीय योजनाओं का लाभ लोग आसानी से प्राप्त कर सकें, इसके लिये प्रयत्न करें।उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने हेतु जनता से सीधे संवाद स्थापित करें। अधिकारियों के कार्य एवं व्यवहार की जानकारी आम जन तक स्वतः ही पहुंच जाती है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के अभिलेखों का किया गया निरीक्षण 

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आज दिनांक 27 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन रायबरेली का अर्दली रूम किया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद में संचालित गार्दों की निरीक्षण पुस्तिका, पुलिस लाइन में संचालित मेसों का रजिस्टर, पुलिस लाइन के कर्मचारियों का गणना रजिस्टर व संबंधित अन्य अभिलेखों को चेक किया गया। तत्पश्चात संबंधित गार्द कमाण्डर, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य सेलों मे नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

Read More »

भारत स्काउट गाइड के द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का आठ दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नि:शुल्क प्याऊ बस स्टेशन सलोन पर दिनांक 20 मई 2022 से अविरल संचालित रहा है जिसका आज समापन हो गया। समापन अवसर पर बोलते हुए उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने कहा, स्काउट गाइड के बच्चे नि:स्वार्थ भाव से आने जाने वाले मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं यह देश और समाज के लिए सेवा की एक मिसाल हैl जो अनुकरणीय हैं हमें इन बच्चों से सीख लेकर दूसरों की सेवा करनी चाहिएl सलोन कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी सेवाओं को सराहा और कहा यह बच्चे देश के कर्णधार हैं आगे चलकर यह अपनी सेवा भाव से देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बस स्टॉप परिसर में दो वटवृक्ष का भी रोपड़ उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा एवं इंस्पेक्टर संजय त्यागी जी द्वारा किया गयाl भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्काउट गाइड की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दीl

Read More »