Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव की नाली का पानी खेत में जाने से फसल का नुकसान

गांव की नाली का पानी खेत में जाने से फसल का नुकसान

सासनी। गांव भोजगढी में एक किसान के खेत में गांव का पानी जाने से उसकी फसल बर्वाद हो रही है। इसकी शिकायत पीडित किसान ने एसडीएम राजकुमार सिंह से की है। अपनी शिकायत में जगदीश प्रसाद पुत्र विद्याधर ने कहा है कि उसके खेत में गांव के गंदे पानी का बहाव होने के कारण सारा पानी उसके खेत में जाता है। जिससे उसकी काफी फसल बर्वाद हो जाती है। पीडित ने अपनी शिकायत में कहा है कि पूर्व प्रधान कपूरी बेगम ने मनरेगा के तहत कच्ची नाली खुदवाकर ग्राम पंचायत का पानी तिलौठी की पोखर में गिरवाया था। नाली कच्ची होने के कारण फूट गई और गंदा पानी उसके खेत में जाने लगा। पीडित ने लिखा है कि कई बार ग्राम प्रधान से इस बावत बात की तो ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पीडित ने एसडीएम से नाली में पाईप डलवाकर गांव के गंदे पानी का बहाव पोखर की ओर करने की गुहार लगाई है।