Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 918)

मुख्य समाचार

मकान निर्माण में अड़ंगा व पट्टे का दस्तावेज फाड़ने का लगाया आरोप

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के कालका नगर मजरे मिर्जापुर एहारी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर मकान निर्माण में अड़ंगा लगाने व पट्टे के दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
गांव निवासी कपुरीलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके पिता हरीलाल के नाम 34 वर्ष पूर्व आवासीय पट्टे का आबंटन हुआ था और लेखपाल द्वारा चिन्हित भूमि पर वो परिवार के साथ मकान बनाकर निवास करता था। बरसात के कारण कुछ दिन पूर्व उसका मकान गिर गया, उसी स्थान पर वो मकान निर्माण कर रहा है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा निर्माण में अड़ंगा लगाते हुए धमकी दी जा रही हैं। एक दिन पट्टे के दस्तावेज को जब उसने उन लोगों को दिखाया तो उसे भी उन लोगों द्वारा फाड़ दिया गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

कानपुरः प्रभात गुप्ता। अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे किया जाये और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये।
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज प्रदेश के समस्त जनपदों में स्कूल चलो अभियान को शुरू किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम का मुख्यमंत्री द्वारा जनपद श्रावस्ती से शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सजारी कानपुर में छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु स्क्रीन का प्रोजेक्टर तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत भीतरगांव के पासी का डेरा विद्यालय की छात्राओं व अध्यापिकाओं के सहयोग से तैयार किये गये डीजी छात्र बुलेटिन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास व डीजी छात्र बुलिटिन एक अच्छी मुहिम शुरू की गई है, जिससे बच्चों को और बेहतर रूप से शिक्षा मिलेगी तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Read More »

घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन प्राथमिक विद्यालयों में करायें: मुख्य सचिव

लखनऊ/हरदोई। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज ब्लाक भरावन (जनपद हरदोई) के संविलियन विद्यालय अतरौली में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन प्राथमिक विद्यालयों में करायें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और प्राथमिक विद्यालयों से ज्ञान प्राप्त कर बच्चों को आगे बढ़ने की क्षमता मिलती है, इसलिए समस्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि एक-एक विद्यालय को गोद लेकर उन विद्यालय की आधारभूत जरूरतों को पूरा कराकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करायें।
मुख्य सचिव ने विगत वर्षों में स्कूल चलो अभियान एवं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में करायें गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षों में जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कराये गये है उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ायें तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों का नामाकंन विद्यालयों में कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान 04 से 30 अप्रैल, 2022 तक चलेगा। इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक करें और बच्चों की शिक्षा के प्रति की जा रही गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श करें तथा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित करें।

Read More »

संस्थान ने पहले कराई पढ़ाई फिर कैंपस में ही दिलाई मनमाफिक नौकरी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रविवार को को केंपस ड्राइव मेले का उद्घाटन नगर सभासद संजय सिंह ने फीता काट कर किया। उसके बाद प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण करके किया। जैसा कि पिछले दिनों आईटीआई की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया था कि आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आए हुए सर्वेश कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों के काउंसलिंग का सत्र रखा जिसमें सभी को जीवन की सफलता के सूत्र भी बताए गए। आज मदरसन सुमी कंपनी गुजरात के द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें लगभग 171 प्रशिक्षर्थियों ने भाग लिया।

Read More »

एसएसपी ने तीन आरक्षियों को किया निलंबित

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा रविवार को तीन आरक्षियों को निलंबित किया गया। बताया जाता है कि थाना रसूलपुर पर तैनात आरक्षी हरवीर सिंह, नकुल कुमार एवं लोकेश कुमार द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रुप से हिरासत में लेकर मारपीट करने व रूपये लेने के आरोप में निलंबित किया गया है।

Read More »

महिला थाना प्रभारी ने पति-पत्नी का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद। महिला थाना प्रभारी हेमलता सिंह की सूझबूझ द्वारा पति पत्नी व उनके घरवालों के विवाद को खत्म कराकर समझौता कराया गया। दोनों परिवारों द्वारा महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया। जनपद में पुलिस महकमा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चला रहा है। जिससे अपराधी पुलिस के चंगुल में फंसते नजर आ रहे है।

Read More »

नवरात्र के दूसरे मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना

फिरोजाबाद। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओ ने मंदिरों में पहुंच मातारानी के दर्शन किए। देवी मंदिरों पर सुबह से लेकर देररात्रि तक भक्तों का सैलाब उमड़ा देखा गया। वहीं नेजा चढ़ाने जाने वाले भक्त भी नाच गाते हुये देवी मंदिरों पर पहुंचे। रविवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की घरों में विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।

Read More »

गणपति सेवा समिति ने लगाया निःशुल्क खून जांच शिविर

फिरोजाबाद। गणपति सेवा समिति द्वारा सिविल लाइन फिरोजाबाद एवं विजन पैथ लैब मक्खनपुर के सहयोग से गणपति गार्डन, डीएम कंपाउंड, सिविल लाइन पर निःशुल्क खून जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप, फूल बॉडी चेकअप आदि किया गया।

Read More »

भाविप ने वृहद स्तर पर मनाया नवसंवत्सर

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत के आह्वान पर नगर की समस्त दसों शाखाओं द्वारा भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर नवसंवत्सर कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर नगर के प्रमुख चौराहों पर किया गया। भाविप की शाखाओं द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर केसरिया ध्वज लहराकर, ढोल नगाड़े बजाकर, राहगीरों को चंदन तिलक लगाकर, शीतल पेयजल, शर्बत एवं मिष्ठान वितरण करके नववर्ष का स्वागत किया और सनातन धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। सभी नगर वासियों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रजप्रांत के महासचिव राहुल गर्ग, उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा, कार्यक्रम संयोजक पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, अतुल गर्ग, अतिरिक्त वित्त सचिव शैलेश अग्रवाल, गोविंद प्रसाद मित्तल ने एक टीम के रूप में शाखाओं द्वारा राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर शाखा के पदाधिकारियों को भगवा साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

बाल गुरुकुलों में नौनिहालों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

फिरोजाबाद। नन्हे मुन्हे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई और आरबीएल बैंक के सहयोग से रविवार को टापा खुर्द में नारायण बाल गुरुकुल, ओझा नगर में सृष्टि बाल गुरुकुल, शांति नगर आसफाबाद में बलवीर बाल गुरुकुल, इंदिरा नगर में कशिश बाल गुरुकुल और शिकोहाबाद के नगला किला में अर्पित बाल गुरुकुल संचालित किए गए हैं। इन बाल गुरुकुलों में नन्हे-मुन्हे जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।बाल गुरुकुलों का शुभारंभ कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं राज्य युवा पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश सरकार अश्वनी कुमार राजौरिया, कोमल फाउंडेशन के संरक्षक जुगल गुप्ता, समाज सेविका अनुपम शर्मा व सौरभ लहरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

Read More »