Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन (page 15)

मनोरंजन

इटावा की सांस्कृतिक विरासत पर भी फिल्मकारों की नजर

इटावा ब्यूरोः राहुल तिवारी। दुर्दांत डाकुओं की शरणस्थली रहा चंबल घाटी हमेशा से फिल्मकारों की पसंद रही है। डकैतों की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को रूपहले पर्दे पर दिखाया जा चुका है। अब जिले की सांस्कृतिक विरासत पर फिल्मकारों की नजर है और तो और जिले की धार्मिक पृष्ठभूमि भी उन्हें भा रही है। इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म निर्देशक इटावा का रुख कर रहे हैं। इसी रुख को देखते हुए गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश की पवेलियन में इटावा की फिल्मी पृष्ठ भूमि को भी दर्शाया गया है। प्रदेश सरकार की योजना है कि निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों को फिल्मों के लिए उपयुक्त बनाया जाए।
पूर्व सपा सरकार में इटावा को फिल्मी मानचित्र के जरिए कॉर्पोरेट बाजार बनाने की कवायद की गई, जो काफी हद तक सफल भी रही। इस बीच बुलेट राजा, थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क, सल्लू की शादी, नेहले पे दहला जैसी फिल्में यहां शूट हुईं। इसके अलावा कई क्षेत्रीय फिल्मों का भी सफल निर्देशन व फिल्मांकन यहां कराया गया। इन फिल्मों ने इटावा को डाकुओं की शरण स्थली से अलग हटाकर बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया।

Read More »

मि. एण्ड मिस ग्लैमर्स इंडिया का आयोजन

आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, बोदला रोड, मारूति स्टेट, आगरा में मि. एण्ड मिस ग्लैमर्स इंडिया-2018 एवं डान्स कम्पीशन का बड़ी भव्यता के साथ आयोजन किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में ही मम्मी – पापा, किड्स सीनियर – जूनियर के लिए ऑडीशन भी लिए गये। इस कार्यक्रम में 120 डांसर व 45 मॉडल्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्याथिति हृदेश चौधरी, अनुराधा शर्मा, रौनक सोलंकी रहे व कार्यक्रम में लव कपूर, भरत पाण्डेय, तरून, राहुल उपाध्याय, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार), शिवम् उपस्थित रहे।

Read More »

अपनी कविताओं से कवियों ने बांधा समां

गीतकार चंदन राय को चित्रकार गब्बर सिंह ने भेज की पेंटिंग
डलमऊ, रायबरेलीः राहुल यादव। गंगा जमुनी तहजीब की धरती पर जहां एक ओर हिन्दी कविताओं की रूमानी शाम भागीरथी इंटर कालेज की जमीं थी, दूर दूर से आए कवियों ने अपनी अपनी कविताओं को पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। जिसमें कवि नरकंकाल ने अपनी हास्य रचनाओं से लोगों को खूब गुदगुदाया, साथ ही मंच पर सिया सचदेव, अंकिता सिंह, केडी शर्मा हाहाकारी, प्रमोद तिवारी, मंगल नसीम, रामबाबू सिकरवार आदि सहित तमाम कवियों ने अपनी अपनी रचना पढ़ी। कार्यक्रम का संयोजन मुम्बई के गीतकार चंदन राय ने किया व संचालन सुरेश मिश्रा ने किया।
इसी दौरान क्षेत्र के चर्चित चित्रकार लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड धारक गब्बर सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक मुम्बई के मशहूर गीतकार चंदन राय को अपनी बनाई स्केच पेंटिंग भेट की । जिसको देखकर मंचासीन सभी कवियों सहित पब्लिक ने भी वाही वाही की। आपको बता दें कि ये गब्बर सिंह क्षेत्र के वो चित्रकार है जो चावल से कलाकृति बनाने के लिए जाने जाते है अबतक इन्होने 14440 चावल से बना तिरंगा, 16216 चावल से बना भारत का नक्शा आदि सहित कई कलाकृतिया फेमस बनाई है जिनकी शराहना कई फेमस हस्तियां कर चुकी है, गब्बर की ये कलाकृतिया कई रिकार्डो मे भी दर्ज है ।

Read More »

हिमाचल की आवाज अब पूरे भारत में मचाएगी धूम

⇔संगीतकार राज महाजन के आगामी गानों में सुन पायेंगे डिंपल गर्ल की मीठी आवाज
अभी हाल ही में, प्रसिद्द म्यूजिक लेबल मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने अपने आगामी म्यूजिक एलबम्स के लिए हॉट एंड चार्मिंग डिंपल गर्ल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया। इस नई प्रतिभा की खोज राज महाजन ने हिमाचल की वादियों से की है। गॉडफादर के तौर पर राज महाजन डिंपल शर्मा को अपने नए स्टार गायक के तौर पर प्रमोट करेंगे। बेमिसाल खूबसूरती की मल्लिका डिंपल शर्मा की गायकी का अपना अलग ही स्टाइल है।
शास्त्रीय से लेकर हिप-हॉप में रूचि रखने वाली डिंपल ने बताया कि वो कैसे अरविन्द पराशर जॉली जी से मिलीं और कैसे उन्होंने डिंपल को राज महाजन तक पहुँचाया। सही मायनों में अब जाकर डिंपल के सफर की असली शुरुआत होने जा रही है।
हिमाचल से दिल्ली तक का सफर करने वाली डिंपल गर्ल ने अपने इस नए सफर के बारे में कहा, “मैं जॉली जी की बहुत शुक्रगुजार हूँ, जो उन्होंने मुझे राज महाजन सर से मिलने में सहायता की. अभी मेरी शुरुआत है लेकिन उन्होंने (राज महाजन) मुझे अभी से ही सिखाना करना शुरू कर दिया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है मेरा प्रोफेशनल सिंगर बनने का ड्रीम इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा।”
राज महाजन को लोग ‘गॉड फादर’ कहते हैं। राज महाजन ने कई उभरते हुए कलाकारों को उनकी मंजिल तक पहुँचाया है। आज राज संगीत जगत में जाना-पहचाना नाम है। राज ही हैं जिन्होंने दिल्ली में डॉलीवुड टैलेंट क्लब की शुरुआत की। इस क्लब ने उन कलाकारों को मंच दिया जिनके पास अपने हुनर को दिखाने का कोई माध्यम नहीं था।

Read More »

प्रेम नाथ की 25वीं पुण्यतिथि पर नवंबर में ज़ी क्लासिक का ‘प्रेम नाथ फिल्म फेस्टिवल’ 

चाहे फिल्म कर्ज (1980) का वो यादगार विलेन हो जो ग्लास बजाकर अपनी बात कहता है या फिर फिल्म संन्यासी (1975) का वह खतरनाक संत हो, 70 और 80 के दशक के दौरान प्रेम नाथ का नाम सुनते ही हर घर में दहशत छा जाती थी। महान अभिनेता प्रेम नाथ ने हर तरह के किरदार में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित की है, चाहे वह खूंखार विलेन हो या फिर अलग तरह का कॉमेडियन। इस एक्टर की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ज़ी क्लासिक ‘वो जमाना करें दीवाना‘ की अपनी ब्रांड विचारधारा के साथ चार हफ्तों का ‘प्रेम नाथ फिल्म फेस्टिवल‘ पेश कर रहा है, जिसकी शुरुआत 3 नवंबर 2017 से होगी। इस खास अभियान के तहत ज़ी क्लासिक एक डॉक्यूमेंट्री बायोपिक भी दिखाएगा, जिसे खुद उनके बेटे मोंटी नाथ ने बनाई है। ‘अमर प्रेम नाथ‘ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होगा, जिसके तुरंत बाद ‘प्रेम नाथ‘ की एक शानदार फिल्म दिखाई जाएगी।प्रेम नाथ के खाते में 75 फिल्में हैं। हर फिल्म में प्रेम नाथ ने अपना एक अलग अंदाज दिखाया है। जहां बहुत से कलाकार हीरो बनने की ख्वाहिश लिए फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं वहीं प्रेमनाथ ने खतरनाक विलेन बनने का विकल्प चुना। राज कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘आग‘ से प्रेम नाथ मशहूर हुए। इस फिल्म में उन्होंने लीड भूमिका निभाई थी लेकिन आगे चलकर उन्होंने खलनायक के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने का फैसला किया।

Read More »

माॅडलिंग और डांस ऑडीशन का कार्यक्रम सम्पन्न

आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, मारुति स्टेट, बोदला रोड, आगरा ने अपने बैनर के माध्यम से Mr & Miss iconic के ऑडीशन लिए। इस ऑडीशन में आगरा शहर के होनहार कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। आगे अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रमों को करने की योजना है। इस कार्यक्रम में करीब 110 कलाकार लड़के – लडकियों ने अपनी किस्मत आजमाई। यह ऑडीशन कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क था।
प्रोडक्शन हैड रौनक सोलंकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आगरा शहर की छुपी हुईं प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देना है, जिससे वे भटकें नहीं और अपने सपने साकार कर सकें, जिससे आगरा शहर का नाम हो मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का रहता है। जिससे सहज – सरल तरीके से नये कलाकारों को उभरने का मौका मिल सके।

Read More »

पिया के बिना लागे न जिया….

डॉलीवुड टैलेंट क्लब में अनावरित हुआ मोक्ष म्जुजिक का ‘पिया के बिना लागे न जिया’
प्रसिद्ध संगीतकार के निर्देशन में गाया हैं चर्चित आईएएस अफसर डॉ. हरिओम ने गाना
14 अक्टूबर को मोक्ष म्यूजिक का मोस्ट अवैटेड सोंग “पिया के बिना लागे न जिया” विश्व स्तर पर रिलीज किया गया। जिसे गाया है आई ए एस ऑफिसर डॉ. हरिओम ने. दिल्ली स्थित डॉलीवुड टैलेंट क्लब में रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पिया के बिना लागे न जिया की शानदार स्क्रीनिंग की गयी. इस अवसर पर संगीतकार राज महाजन और गायक डॉ. हरिओम के साथ गाने की लीड अभिनेत्री अजिता झा भी मौजूद थीं। इस गाने के बारे में राज महाजन का कहना है कि यूथ को टारगेट करते हुए इस गाने को तैयार किया है। आई ए एस ऑफिसर ने बहुत अच्छा इसे निभाया है. वहीं इस बारे में गाने के सिंगर डॉ. हरिओम ने कहा कि जब मैंने प्रथम दफा गाने की डमी को सुना, तो लगा कि मेरे लिए ही बना है। वाकई में बहुत ही बेहतरीन गाना है। गाने का म्युजिक एल्बम भी बहुत शानदार है। अजिता झा इसमें काबिल-ए-गौर एक्टिंग की है। अपने अनुभन के बारे में अजिता ने कहा, “वाकई में बहुत अच्छा लगा इस गाने में काम करके। एक चीज जो मुझे बहुत भा गयी, वो थी इसकी थीम। एक किस्म का फ्यूजन है इस गाने में. राज महाजन सर ने बहुत ही मीठा ट्रैक बनाया है। थेंक्यू राज सर मुझे इस गाने का पार्ट बनाया।”

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन

कानपुर, श्यामू वर्मा। रजत श्री के तत्वावधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में रॉयल प्रिंस बैक्वेट में निकट गुरुदेव पैलेस में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। आज सुबह से ही प्रतिभागियों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी जो प्रतिभागी अपना हुनर दिखाने के लिए सुबह से ही उत्साहित थे जिसमें कुल 287 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिनमें से सोलो डान्स प्रतिभागी 252 डूयूट डांस में 19 एवं ग्रुप डांस में 16 ने अपना जमकर हुनर दिखाया इनमें से सोलो डांस प्रतिभागी 88 डूयूट डांस प्रतिभागी 11 एवं ग्रुप डांस प्रतिभागी 8 चुने गये। इस प्रकार कुल 107 प्रतिभागी चुने गए। चयनित किए गए प्रतिभागियों को 22 अक्टूबर 2017 को प्री नाले में जगह मिलेगी प्रतिभागियों की अधिक भीड़ उनका जो देखते हुए ऑडिशन रात 9ः30 बजे तक चलता रहा। प्रतिभागियों ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों को अपने हुनर से मोहित कर दिया व सैकड़ों की भीड़ ने ताली बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। शहर में ऐसा ऑडिशन देखकर सभी आए हुए लोगों ने रजत श्री फाउण्डेशन परिवार को बधाई दी एवं भविष्य में और अच्छा करने के लिए उत्साहित किया।

Read More »

हर दिल के अंदर मोहब्बत है-प्रिया

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। संगम नगरी में दूसरी फिल्म शूटिंग होने जा रही है। हाल ही में हर दिल के अंदर मोहब्बत का लॉन्च हुई। इस फिल्म का संगीत आज के दौर का है। संगीत में हर तरह का मिश्रण पिरोया गया है। फिल्म मोहब्बते देखी ही होगी कुछ ऐसा ही फेवर है हर दिल के अंदर मोहब्बत का भी है। उस फिल्म में कई गुना अधिक रोमांस सुन्दर फिल्माकंन बेहतरीन लोकेसन और हिट संगीत इस फिल्म में नजर आएगा।
इलाहाबाद में पहली बार फिल्म की शूटिंग होने जा रही है जिसमें संगम नगरी की रहने वाली अभिनेत्री प्रिया भारतीय है। वे बहुत जल्द ही फिल्म में भूमिका की नजर आ रही है और प्रिया की अब दूसरी फिल्म है। अगले महीने से शूटिंग है। प्रिया कहती हैं कि मुझे खुशी है कि फिल्म में काम करने का अवसर मिला है। मैं काफी समश् से सोच रही थी लेकिन अब फिल्म में जाना चाहती हूँ मेरी यही तम्मना है जो फिल्म में शूटिंग होने जा रही है इसके सचिन कुमार जो की डान्स कोरियोग्राफर हैं उन्होंने सरोज खान इश्क समुन्दर और शबीना खान के साथ तेज रफ्तार फिल्म में बत्तौर डांसर काम किया है और सचिन के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला है।

Read More »

लोगों का फेवरेट शो बना ‘क्या हाल मि. पांचाल’ और फेवरेट कॉमेडियन स्टार बने मि. राहुल सिंह

सेलेब टाकः हास्य अभिनेता राहुल सिंह
खेतों से टीवी तक का सफर
जमुई से मुम्बई तक बजा हास्य का डंका
नमस्ते दोस्तों,
आइये आपको रूबरू कराते हैं बिना इंजेक्शन वाले डाक्टर जोकि दवा के रूप में मुस्कॉन बाँट कर देश – दुनियाँ के लोगों का तनाव दूर कर रहे हैं। जो हैं, टीवी सीरियल की दुनियाँ की जानी-मानी शख्शियत राहुल सिंह जी से। जो स्टार भारत टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे अपने नये और खूबसूरत कॉन्सेप्ट के साथ आपके बीच आपको गुदगुदाने के लिये एक बेहतरीन कहानी क्या हाल मि. पांचाल सीरियल के जरिये आपके दिलों में उतरने के लिये पूरी ईमानदारी से अहम किरदार के साथ दस्तक दे रहे हैं।
देश के लाफ्टर ऐक्सप्रेस के विनर, हास्यरत्न, मनोरंजन के महारथी, कॉमेडी किंग, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बेमिशाल बेदाग सच्ची शख्शियत, सम्मानीय व्यक्तित्व राहुल जी से बातचीत के कुछ अंशः
आकांक्षा- नमस्ते सर।
राहुल- नमस्ते आकांक्षा
आकांक्षा – आपका पूरा नाम सर ?
जवाब- मेरा नाम राहुल सिंह हैं।
आकांक्षा- आपका जन्म स्थान कहाँ है ? आपका इस फील्ड में क्या संघर्ष रहा ?
राहुल- मेरा जन्म बिहार के जमुई जिला में हुआ। हमने पढ़ाई देवघर से की और पढ़ाई के साथ- साथ ऐक्टिंग भी करते रहे, बड़े स्टेज पर नही बल्कि खेतों में कभी अकेले घूमते हुये कभी दोस्तों के साथ खेलते हुये। कभी कुछ लोग हंसते भी थे पर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि मैं तो सीरियस हूं तो वो सब समझने लगे और फिर दो से चार और चार से आठ लोग जुड़ते गये। फिर एक नाट्य संस्था बनाई और प्रोक्टिस जारी रही। मेरी फेमली की इच्छा से मेरा ऐडमिशन मेडीकल में हो रहा था पर हमने पूरे विश्वास से पापा जी से कहा मुझे तो मुम्बई जाना है। यह सुनकर वह चैकें और डरे कि वहाँ अपना कोई नही कहाँ रहेगा और कैसे क्या करेगा। फिर, मेरी ऊर्जा मेरी माँ ने उनको भी मना लिया और मुझे बहुत सपोर्ट किया और जब मैं मुम्बई पहुँचा तो यहाँ का नजारा इकदम अलग था। कुछ समझ नही आ रहा था क्या करूँ और कहाँ रहूँद्य फिर मुम्बई यूनीवर्सटी में एडमीशन लिया और हर छोटे-बड़े कॉलेज में जाकर प्रोग्राम किये फिर किशोर अमित कपूर ऐक्टिंग लैव ज्वाइन की। फिर, लाफ्टर एक्सप्रेस एज ए राइटर ज्वाइन किया। वहाँ के क्रिएटिव हैड ने मुझसे कहा, तुम भी हिस्सा लो और फिर, मैने पूरे आत्मविश्वास से भाग लिया और लाफ्टर एक्सप्रेस का विनर भी रहा।
मैं कभी हतास नही हुआ और हर परिस्थिति में हमेशा ऐक्टिंग के जुनून को जगाये रखा।

Read More »