Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » 2016 » October » 18 (page 2)

Daily Archives: 18th October 2016

शहर के समग्र विकास के लिए मण्डलायुक्त ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

2016-10-18-3-sspjs-dio-knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। शहर के समग्र विकास के लिए मन्धना-भौती बाई पास, दादा नगर समानान्तर आरओबी का निर्माण, दक्षिण क्षेत्र से माल रोड के सम्पर्क हेतु ब्रिज निर्माण, जरीब चैकी में आरओबी का निर्माण, मेडिकल कालेज को विश्व विद्यालय का दर्जा देना, ट्रामा सेन्टर का निर्माण, आउटर रिंग रोड का निर्माण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का उद्देश्य मुख्य सचिव की बैठक में इन बिन्दुओं पर मण्डलायुक्त की बैठक कराना है ताकि इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकें। बैठक की तिथि के लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव को सम्पर्क हेतु लखनऊ जाने के निर्देश दिये। उक्त विकास कार्यो की बैठक मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि मन्धना – भौती बाई पास निर्माण कार्य को वर्ष 2015 में ही ईएफसी द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। उन्होंने केडीए को निर्देशित किया कि योजना को पुनः अध्ययन करने के बाद ही शासन को भेजा जाये। दादा नगर समानन्तर आरओबी जो रेलवे से उपरगामी सेतु हेतु आगंन प्राप्त कर सेतु निगम को स्कैच सहित प्रस्ताव शासन भी भेजने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये।
मण्डलायुक्त ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र से माल रोड के सम्पर्क हेतु श्याम पैलेस जूही अन्डर ब्रीज होकर बाया डिप्टी का पड़ाव चाचा नेहरू अस्पताल तक फ्लाई ओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा होना है। उन्होंने सेतु निगम को निर्देशित किया कि जो मुख्यालय स्तर से जो आपत्तियां उठाई गयी है उनको निस्तारित करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। साथ जरीब चैकी में आरओबी के निर्माण के लिए योजना सेतु निगम द्वारा बनाई जा चुकी है अतः इस योजना को भी शासन में भेजा जाये।

Read More »

केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से परेशान हैं किसानः कांग्रेस

2016-10-18-1-sspjs-skcजगह-जगह हुआ स्वागत-सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राहुल गांधी की संदेश यात्रा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग तीसरे दिन भी शिकोहाबाद के कई गांवों में भ्रमण किया। जिसे ग्रामीणों ने खूूब सराहा। साथ ही पीड़ित किसानों ने कांग्रेस नेताओं से अपना दर्द बांटा। जिन्हें आने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव 2017 के बाद कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ करने का राहुल गांधी का संदेश बताया गया। जिस पर किसानों ने खुशी से उत्साहित होकर इस यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा तीसरे दिन शिकोहाबाद के ग्राम इन्दुमई, रूपसपुर, मरघटी जमालपुर, चैबेराई, गढ़िया, नगरिया, गांगई, आरौंज, मटामई, लभउआ, दिखतौली आदि गांवों में पहुंची। जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव ने किसानों के दर्द को सुनते हुये उन्हें पूरा आश्वासन सरकार आने पर कर्जा माफ करने के अलावा कई अन्य योजनायें किसान हितों में शुरू की जायेंगी की बात कही। वहीं कांग्रेस नेता अरब सिंह ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा का यह तीसरा दिन है, जिस तरह से ग्रामीणों व किसानों की भीड़ यात्रा में उमड़ रही है और केंद्र व राज्य सरकारों से परेशान किसान अपना दर्द बांट रहे हैं उससे लगता है आने वाले विस चुनाव 2017 में विरोधियों को किसान कड़ा जबाव देंगे और यूपी में कांग्रेस की सरकार लायेंगे।

Read More »