Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से परेशान हैं किसानः कांग्रेस

केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से परेशान हैं किसानः कांग्रेस

2016-10-18-1-sspjs-skcजगह-जगह हुआ स्वागत-सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राहुल गांधी की संदेश यात्रा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग तीसरे दिन भी शिकोहाबाद के कई गांवों में भ्रमण किया। जिसे ग्रामीणों ने खूूब सराहा। साथ ही पीड़ित किसानों ने कांग्रेस नेताओं से अपना दर्द बांटा। जिन्हें आने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव 2017 के बाद कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ करने का राहुल गांधी का संदेश बताया गया। जिस पर किसानों ने खुशी से उत्साहित होकर इस यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा तीसरे दिन शिकोहाबाद के ग्राम इन्दुमई, रूपसपुर, मरघटी जमालपुर, चैबेराई, गढ़िया, नगरिया, गांगई, आरौंज, मटामई, लभउआ, दिखतौली आदि गांवों में पहुंची। जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव ने किसानों के दर्द को सुनते हुये उन्हें पूरा आश्वासन सरकार आने पर कर्जा माफ करने के अलावा कई अन्य योजनायें किसान हितों में शुरू की जायेंगी की बात कही। वहीं कांग्रेस नेता अरब सिंह ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा का यह तीसरा दिन है, जिस तरह से ग्रामीणों व किसानों की भीड़ यात्रा में उमड़ रही है और केंद्र व राज्य सरकारों से परेशान किसान अपना दर्द बांट रहे हैं उससे लगता है आने वाले विस चुनाव 2017 में विरोधियों को किसान कड़ा जबाव देंगे और यूपी में कांग्रेस की सरकार लायेंगे। साथ ही कहा कि कांग्रेस पूरी तरह किसानों के साथ है, हमारे युवा नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से जगह-जगह कई जिलों में घूम घूम कर किसानों का दुख दर्द जाना है, उससे किसान भी उनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले महीनों में नजर आयेगा। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि किसानों के हक के लिये कांग्रेसी हर संघर्ष को तैयार हैं जिस तरह से राहुल गांधी संदेश यात्रा को गांवों में अपार समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट होता है कि किसान मौजूदा केंद्र व राज्य दोनों सरकारों से नाखुश हैं, चूंकि किसानों के हित के लिये केंद्र में रहने पर भी कांग्रेस ने किसान हितों में कई योजनायें चलायीं, उनका कर्जा माफ किया है इसलिए अपना भविष्य फिर से कांग्रेस में तलाश रहे हैं; राहुल गांधी जी किसानों के पूरी तरह साथ हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर व पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, जिला महासचिव वीरेंद्र यादव ककल्लू, मयंक गोयल बिट्टू, विवेक तिवारी कन्हैया, वसीम मंसूरी, राहुल, राजपाल प्रधान, राधेश्याम यादव, ओमकार सिंह प्रधान, महेश चंद्र, वीपी सिंह, शैलेंद्र प्रधान, रामअवतार, विजय यादव, दिलीप यादव, केदारनाथ सिंह, अरब सिंह, धु्रव सिंह, लट्टू सिंह, वीरे यादव, प्रदीप, रिंकू प्रधान, श्याम सिंह, रामब्रेश, रामदास, बाबूराम, मुन्नालाल, रामकिशन यादव आदि संग काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।