Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November (page 7)

Monthly Archives: November 2016

जनजागरण एवं विकास संस्थान द्वारा भारतीय अर्थ व्यवस्था एवं उच्च मुद्रा बन्दी विषय पर हुआ चिन्तन बैठक का आयोजन

भारत बन्द जन कल्याण विरोधी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जनजागरण एवं विकास संस्थान ने राजनीतिक दलों द्वारा 28 नवम्बर 2016 को प्रायोजित भारत बन्द का विरोध करते हुए कहा है कि काले धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों का विरोध हमारे राजनीतिक दलों की मानसिकता को दर्शाता है और उनका भारत बन्द जन कल्याण विरोधी है। देश की अर्थव्यवस्था एक लम्बे अर्से से न केवल काले धन और भ्रष्टाचार से जूझ रही थी बल्कि वंचित और गरीब वर्ग समान्तर अर्थव्यवस्था का शिकार होने के कारण विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पर रहा है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अति गोपनीय रूप से 8 नवम्बर 2016 को 500 और 1000 रूपयें के नोट चलन से बाहर कर दिए जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।
उक्त बातें जनजागरण एवं विकास संस्थान के प्रबंधक आशीष सेंगर द्वारा मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित संस्थान के कार्यालय पर भारतीय अर्थ व्यवस्था एवं उच्च मुद्रा बन्दी विषय पर आयोजित एक चिन्तन बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बन्दी लागू करने से न केवल काला धन बाहर निकला है बल्कि भ्रष्टाचारियों की आर्थिक कमर टूट गई है। डाॅ.जसीम मोहम्मद ने कहा कि केन्द्र मे सत्ता परिवर्तन के बाद से 

Read More »

नोटबंदी का फैसला साहसिक

जब से 500 व 1000 के पुराने नोट बन्द कर नए नोट चलाने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई है, तब से हर ओर इसी प्रकरण की चर्चा आम है। कोई प्रधान मंत्री के इस फैसले की आलोचना कर रहा है तो कोई उनके फैसले की सराहना करते नहीं थकता। हालांकि आम जन की बात करें तो परेशानी का सामना करते हुए भी प्रधानमंत्री जी के फैसले का स्वागत करने वालों की संख्या ज्यादा है। आम जन का कहना है है कि मोदी का कदम तो अच्छा है लेकिन व्यवस्थाओं में पूरी तैयारी न होने से परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि जिन लोगों ने अकूत धन इकट्ठा कर लिया है वो उसे खपाने की जुगत में लगे हैं और जिनके पास कुछ ही धन है वो बैंकों में जमा करने व बदलवाने में प्रयासरत है। वहीं विपक्ष की बात करें तो वह केन्द्र सरकार को घेरने की जुगाड़ में लगा है लेकिन आम जन का सहयोग नहीं मिल रहा है इस लिए उसे मुंह की खानी पड़ रही है। पुराने नोट बन्दी के बाद से मचे हो हल्ले की सत्यता परखने के लिए मोदी जी ने नोटबंदी देश की राय जानने के लिए मोबाइल एप लांच करवाया और उसपर जो सर्वेक्षण कराया उस पर मात्र 24 घंटे के भीतर ही पाँच लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय प्रकट कर दी। परिणामतः 93 प्रतिशत से अधिक लोगों ने विमुद्रीकरण का समर्थन किया है। जिसके चलते केंद्र सरकार को उत्साह मिला है और प्रधानमंत्री ने स्वयं इस परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे लोगों का मूड पता चलता है।

Read More »

चोरी गये सोलर पैनल बरामद

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर करीब तीन माह पूर्व चोरी हुए, कस्बे के विकास खण्ड परिसर में स्थापित सोलर पैनलों की बरामदगी पुलिस ने कर ली है। कथित तौर पर पकड़े गये तीनों चोरों की निशान देही पर छः सोलर पैनलों को बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम दहेली निवासी मगन सचान 20, संदीप संखवार 21 निवासी ग्राम बढेला, व जयकरन 19 निवासी ग्राम बढेला को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दहेली ग्राम के तिराहे पर धर दबोचा, जिनके पास मौके से दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद छूरियाॅं भी बरामद हुई हैं। पुलिस उनके अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जाॅच कर रही है।

Read More »

कर्मचारियों को कैद कर पेट्रोल पम्प लूटा

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर बीते रविवार की रात तहसील क्षेत्र के ग्राम कुढनी के पेट्रोल पम्प कर्मचारियों के लिये खौफनाक साबित हुई। रात्रि को करीब साढे बारह बजे पेट्रोल पम्प में घुसे हथियारबन्द बदमाशों ने बन्दूक की नोक पर कर्मचारियों को बुरी तरह मारा पीटा और बाथरूम में कैद कर काउन्टर पर मौजूद नगदी, 5 मोबाइल फोन, व सीसीटीवी कैमरा मय तार के, लूट कर फरार हो गये। पेट्रोल पम्प मालिक ने लूट का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औंग फतेहपुर निवासी अखिलेश शुक्ला का ग्राम कुढनी में सी0एस0के0 नाम से एक पेट्रोल पम्प है, जिसमें मैनेजर सत्यवीर सिंह आत्मज अभिमन्यू सिंह समेत तीन अन्य कर्मचारी पीठापुर, अहरौला निवासी प्रमोद कुमार 22, वीरेन्द्र कुमार 35 व विकास सिंह 22 दोनों ही निवासीगण गाजीपुर ड्यूटी पर थे। बदमाशों के हमलावर होने से तीनों को ही चोटें आई हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Read More »

समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण अब 31 दिसम्बर तक

2016-11-26-2sspjs-up-newsलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण की तिथि 31 दिसम्बर 2016 तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। यह फैसला पिछले 15 दिन से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा शादी कार्यक्रमों एवं कृषि कार्य में व्यस्त होेने तथा नोट बंदी से हो रही परेशानियों को देखते हुए लिया गया है। श्री यादव ने कहा कि शादी-विवाह, कृषि कार्य तथा नोट बन्दी के मद्देनजर पंजीकरण से वंचित लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे अनुरोध एवं जनाकांक्षा के दृष्टिगत समाजवादी स्मार्ट फोन योजना में पंजीकरण कराए जाने की तिथि अंतिम रूप से 31 दिसम्बर, 2016 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक अपना तथा अपने परिजनोें / मित्रों का इस योजना में पंजीकरण कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाजवादी सरकार द्वारा प्रदेश में ई-गवर्नेन्स एवं उसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ अब आम जनता को मिलने लगा है। स्मार्ट फोन योजना के माध्यम से ई-गवर्नेन्स को और बेहतर बनाया जाना वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, देखी तैयार हो रही वोटर लिस्ट

2016-11-26-1sspjs-dioकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विधान सभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये कल्याणपुर विधान सभा के मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा तैयार की जा रही वोटर लिस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जय नारायण विद्या मन्दिर विकास नगर एवं जुगल देवी सरस्वती विद्या मन्दिर दीनदयाल नगर के मतदेय स्थल पर पहुँच कर तैयार होने वाली सूची का निरीक्षण किया।
विकास नगर स्थित जय नारायण विद्या मन्दिर एवं जुगल देवी सरस्वती विधा मन्दिर में सहायक अध्यापिका, सींचपाल, कार्यालय सहायक एवं शिक्षा मित्र बीएलओ तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह वोटर लिस्ट तैयार करने में पूर्णतयः सावधानी बरतें। घर घर जाकर सूची का सत्यापन करें और नियमानुसार जो वोटर वहां से चले गये हैं या जिनकी मृत्यु हो गयी है उनका नाम चुनाव आयुक्त द्वारा निर्देशित सूची से हटाने का कार्य करें। इसी प्रकार जो वोटर क्षेत्र में नये बसे है उनका नाम दर्ज कराने के प्रतिक्रिया में चुनाव आयोग के निर्देशो का अनुपाल करें।

Read More »

विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

2016-11-25-1-sspjs-dioknpकानपुर,जन सामना ब्यूरो। कार्यदाई संस्थायें सुनिश्चित करें कि जो कार्य उनके द्वारा पूर्ण कराये जा चुकें है उन पूर्ण कार्यो की सूची संयुक्त विकास आयुक्त को अवश्य उपलब्ध करायें। सेतु निगम के कृत कार्य पीछे होने पर उनके संयुक्त प्रबन्ध निदेशक के साथ अलग से बैठक कराई जाये इसी तरह पीछे चल रहे विभिन्न कार्य दाई संस्थाओं की भी अलग अलग बैठक की जाये और उनमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी भी भाग लें ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं का निराकरण किया जा सकें। जो कार्यदाई संस्थायें कार्यो में रूचि नहीं लेती है तो उनके विरुद्ध शासन को पत्र लिखा जाए ।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने सी एन डी एस, उत्तर प्रदेश देश जल निगम, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, राजकीय निर्माण निगम, पैक्सफैड, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, लि0 नि0 वि0, सेतु निगम, सिंचाई विभाग, जल निगम आदि विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों को अबिलम्ब पूरा करें और यदि कार्य में बाधा हैं तो मुझे अवगत कराये ताकि उस बाधा को दूर किया जा सकें ।

Read More »

एयर-सेवा पोर्टलः एक ही स्थान पर कठिनाई रहित हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध

2016-11-25-3-sspjs-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि उनका मंत्रालय लोगों को सुविधाजनक हवाई यात्रा के लिए कठिनाई रहित सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने रोज आने वाली समस्याओं को देखना होगा ताकि हम अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर सकें। उन्होंने आज यहां एयर-सेवा पोर्टल और मोबाइल एप्प की शुरूआत की। पोर्टल में शिकायतों को हल करने की सुविधा, उड़ान की स्थिति की जानकारी, हवाई अड़डों की सूचनाएं इत्यादि उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर चर्चा में भाग लेते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को आमतौर पर उड़ान में देरी, टिकट वापसी, हवाई अड्डों पर उचित सुविधाओं का अभाव, लंबी पंक्तियों, खोये सामान आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Read More »

आयरन एवं आयोडीन युक्त डबल फोर्टीफाइड नमक के वितरण की शुरूआत

2016-11-25-4-sspjs-up360लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की बहुत बड़ी आबादी जानकारी के अभाव में पोषण तत्वों की कमी से प्रभावित है, जिसमें 05 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं छात्राएं भी शामिल हैं। पोषण तत्वों की कमी का सीधा असर उनके स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास पर पड़ रहा है। समाजवादी सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘राज्य पोषण मिशन’ को लागू करने का काम किया है। इसी कड़ी में एनिमिया से सर्वाधिक प्रभावित 10 जनपदों में आयरन एवं आयोडीन युक्त डबल फोर्टीफाइड नमक का वितरण पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के परिणाम के आधार पर प्रदेश के शेष जनपदों में यह योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एनिमिया से प्रभावित परिवारों के कल्याणार्थ प्रदेश के चिन्हित जनपदों में पहली बार आयरन एवं आयोडीन युक्त ‘समाजवादी नमक’ के अत्यन्त रियायती मूल्य पर वितरण की शुरुआत करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए टाटा ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को आवश्यक पोषण तत्वों की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। समाजवादी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। डबल फोर्टीफाइड नमक की आपूर्ति से जहां प्रभावित लोगों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से लाभ होगा, वहीं बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

Read More »

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

2016-11-25-2-sspjs-shirajiकानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में गुरूवार की दोपहर कांगे्रस आई कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह गौतम ने एवं संचालन शिवनाथ सिंह पाल ने किया। मुख्यअतिथि राजाराम पाल, पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सहित वक्ताओं ने वर्तमान सामाजिक राजनैतिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था, खाद बीज वितरण की अनियमितता, खाद्यान्न वितरण, में धांधली, ब्लाक, तहसील, थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आगामी चुनाव के लिये पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नवयुवकों को जोड़कर सामन्जस्य से काम करते हुए घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची का बूथ स्तर पर परीक्षण कार्य बूथ स्तर पर करने को कहा तथा भावी चुनाव में तन मन से सहयोग का संकल्प करवाया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने रामनरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 एवं राज्यपाल म0 प्र0 के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सम्मेलन को समाप्त किया।

Read More »