Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी गये सोलर पैनल बरामद

चोरी गये सोलर पैनल बरामद

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर करीब तीन माह पूर्व चोरी हुए, कस्बे के विकास खण्ड परिसर में स्थापित सोलर पैनलों की बरामदगी पुलिस ने कर ली है। कथित तौर पर पकड़े गये तीनों चोरों की निशान देही पर छः सोलर पैनलों को बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम दहेली निवासी मगन सचान 20, संदीप संखवार 21 निवासी ग्राम बढेला, व जयकरन 19 निवासी ग्राम बढेला को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दहेली ग्राम के तिराहे पर धर दबोचा, जिनके पास मौके से दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद छूरियाॅं भी बरामद हुई हैं। पुलिस उनके अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जाॅच कर रही है।