Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 04

Daily Archives: 4th November 2016

सिंगिंग कम्पटीशन में करिश्मा रहीं अब्बल

2016-11-04-2-sspjs-niraj-chakrapaniहाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में गायन प्रतियोगिता (सिंगिंग कम्पटीशन) का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बैकग्राउण्ड म्यूजिक पर सदाबहार गीतों को गाया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णय करने के लिये के0जी0एन डिग्री काॅलेज की संगीताचार्य श्रीमती साधना माहेश्वरी तथा आर्यकन्या इण्टर काॅलेज की संगीत अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी वाष्र्णेय व ममता माहेश्वरी को निर्णाय नियुक्त किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बच्चों ने काफी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें करिश्मा तौमर प्रथम, विशाल चैहान द्वितीय, ज्ञानेश सिसोदिया त्रतीय स्थान पर रहे। तथा शनि तौमर को सान्त्वना पुरूष्कार प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने विजेता छात्रों को पीट पट्टिका उढ़ाकर तथा पुरूष्कार देकर सम्मानित किया।

Read More »

अब आठ को होगा शिकोहाबाद में युवा मोर्चा का सम्मेलन

2016-11-04-1-sspjs-skcभाजपा जिला संयोजक देवेश भारद्धाज ने किया तैयारियों पर मंथन
कहा-युवाओं के लिये किये गये कार्यो का जानकारी देंगे प्रदेश के नेता
कार्यक्रम के साथ 2017 के चुनाव का बिगुल फूंकेगी भाजपा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा मोर्चा का शिकोहाबाद में जो युवा सम्मेलन छह नवम्बर को होना था वह अब आगामी आठ नवम्बर 2016 को होगा।
उन्होंने बताया कि इस युवा मोर्चा सम्मेलन में केंद्रीय नेताओं में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर एवं प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद एवं सिने अभिनेता हेमा मालिनी के आने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा प्रांशु दत्त द्विवेदी, क्षेत्रीय संयोजक मनोज राघव, क्षेत्रीय सहसंयोजक मनीष गौतम भी प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आगे कहा कि जिले में करीब 1500 बूथ हैं प्रत्येक बूथ से दस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य है इस तरह हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। आगे कहा कि ढाई साल में मोदी सरकार ने युवाओं के लिये जो कार्य किये फिर चाहें व शिक्षा, रोजगार, विकास आदि क्यों न हो उन विकास कार्यो की जानकारी भी प्रदेश के नेता इस सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को देंगे। राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार ने युवाओं में उद्यमिता का विकास कर, उनको स्किल्ड डवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर तथा अन्य माध्यमों से ट्रेंड करने की योजना बनायी है। इसका लक्ष्य ट्रेंड युवा अपनी रूचि के अनुसार अपना व्यापार, अपना रोजगार

Read More »

100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम व परीक्षा सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय फल संरक्षण रनियां द्वारा 100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम का समापन और इससे जुड़ी परीक्षा भी सम्पन्न हो गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पादेवी तथा अंकित गुप्ता ने संयुक्त रूप से परीक्षार्थियों को सम्बोधित किया। ग्राम प्रधान पुष्पादेवी ने कहा कि जिले मे फूड प्रोसेसिंग की अपार सम्भावनाएं है छात्र छात्राएं प्रमाणपत्र लेने के बाद जनपद में प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आगे आये। प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा नियुक्त परीक्षक राजीव शुक्ला ने उपस्थित परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया। इस मौके पर केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी पर्यवेक्षक गंगा प्रसाद व अंजू शर्मा, विकास सचान, सौरभ तिवारी आदि जनों ने छात्र छात्राओ के मंगलमय भविष्य की कामना की।

Read More »