Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब आठ को होगा शिकोहाबाद में युवा मोर्चा का सम्मेलन

अब आठ को होगा शिकोहाबाद में युवा मोर्चा का सम्मेलन

2016-11-04-1-sspjs-skcभाजपा जिला संयोजक देवेश भारद्धाज ने किया तैयारियों पर मंथन
कहा-युवाओं के लिये किये गये कार्यो का जानकारी देंगे प्रदेश के नेता
कार्यक्रम के साथ 2017 के चुनाव का बिगुल फूंकेगी भाजपा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला संयोजक देवेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा मोर्चा का शिकोहाबाद में जो युवा सम्मेलन छह नवम्बर को होना था वह अब आगामी आठ नवम्बर 2016 को होगा।
उन्होंने बताया कि इस युवा मोर्चा सम्मेलन में केंद्रीय नेताओं में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर एवं प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, सांसद एवं सिने अभिनेता हेमा मालिनी के आने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा प्रांशु दत्त द्विवेदी, क्षेत्रीय संयोजक मनोज राघव, क्षेत्रीय सहसंयोजक मनीष गौतम भी प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आगे कहा कि जिले में करीब 1500 बूथ हैं प्रत्येक बूथ से दस कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य है इस तरह हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। आगे कहा कि ढाई साल में मोदी सरकार ने युवाओं के लिये जो कार्य किये फिर चाहें व शिक्षा, रोजगार, विकास आदि क्यों न हो उन विकास कार्यो की जानकारी भी प्रदेश के नेता इस सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को देंगे। राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार ने युवाओं में उद्यमिता का विकास कर, उनको स्किल्ड डवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर तथा अन्य माध्यमों से ट्रेंड करने की योजना बनायी है। इसका लक्ष्य ट्रेंड युवा अपनी रूचि के अनुसार अपना व्यापार, अपना रोजगार खोलकर स्वयं रोजगार देने वाला बने, ऐसा भाजपा का पिछली योजनाओं में उद्देश्य छिपा हुआ है। युवाओं को ट्रेंड कर बैंकों से ऋण उपलब्ध करा करके स्वावलंबी बनाना भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है। भारतीय जनता पार्टी युवाओं को सरकारी भिखारी नहीं बनाना चाहती उनका स्वयं विकास करना चाहती है इन्हीं सभी योजनाओं को समझाने के लिये केंद्रीय नेतागण इस सम्मेलन में आयेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा सम्मेलन के माध्यम से भाजपा 2017 के चुनाव का बिगुल फूंकेगी साथ ही सभी सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी। वार्ता के दौरान भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज के साथ राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, विमल वशिष्ठ, सुमित शर्मा, संजू बघेल आदि मौजूद रहे।