Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम व परीक्षा सम्पन्न

100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम व परीक्षा सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय फल संरक्षण रनियां द्वारा 100 दिवसीय उद्यमिता खाद्य कार्यक्रम का समापन और इससे जुड़ी परीक्षा भी सम्पन्न हो गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पादेवी तथा अंकित गुप्ता ने संयुक्त रूप से परीक्षार्थियों को सम्बोधित किया। ग्राम प्रधान पुष्पादेवी ने कहा कि जिले मे फूड प्रोसेसिंग की अपार सम्भावनाएं है छात्र छात्राएं प्रमाणपत्र लेने के बाद जनपद में प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आगे आये। प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा नियुक्त परीक्षक राजीव शुक्ला ने उपस्थित परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया। इस मौके पर केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी पर्यवेक्षक गंगा प्रसाद व अंजू शर्मा, विकास सचान, सौरभ तिवारी आदि जनों ने छात्र छात्राओ के मंगलमय भविष्य की कामना की।