Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 29

Daily Archives: 29th November 2016

नोटबंदी को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर

2016-11-29-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतर आईं। करीब एक घंटे तक महिलाओं का हंगामा जारी रहा। पुलिस के समझाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। मंगलवार को आगरा अलीगढ़ रोड स्थित गंदे नाले के निकट सब्जी मंडी के सामने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने वाली महिलाओं का अरोप था कि सोमवार को बैंक मैनेजर ने उन्हें रुपये देने का वायदा कर दिया। मगर मंगलवार को जब महिलाएं रुपये निकालने आईं तो मैनेजर ने उन्हें बैंक परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया। अन्य लोगों को रुपये बांट दिए। यह देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और महिलाओं ने एकत्र होकर बैंक के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। महिलाएं केन्द्र सरकार और बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहीं थी। महिलाओं का अरोप था कि प्रधानमंत्री को पहले अपनी व्यवस्थाएं सुधारनी थीं, उसके बाद नोटबंदी करनी थी। एक साथ नोटबंदी की घोषणा करने के बार जो रोज कमाकर लाने खाने वाले हैं, उनके सामने रुपयों की समस्या बिकराल रुप धारण किए खड़ी है। 

Read More »

कक्षा 8 की छात्रा ने जनपद का नाम किया रोशन

2016-11-29-03-ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। कानपुर जनपद का नाम रोशन किया कन्या उ0 प्रा0 विद्यालय सरसौल कानपुर की कक्षा 8 की कु0 अल्का पुत्री रोशनलाल ने चित्रकला ग्रुप मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया दिनांक 01.12.16 को लखनऊ में मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा 50000 रुपये एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्करत किया जायेगा। छात्रा ने कानपुर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसकी प्रसंशा मण्डलायुक्त ने प्रथम पुरस्कार देते हुए 26 तारीख को विकास भवन के सभागार में किया था आज उसका नाम राज्य स्तर में चयनित हुआ है।

Read More »

कानपुर चिड़ियाघर स्थानांतरित किए गए कछुए

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। साल (बाटागुर कछुआ) प्रजाति के 20 कछुओं को आज टर्टल सर्वाइवल एलाएंस (टी0एस0ए0) के चम्बल कछुआ केंद्र से कानपुर चिड़ियाघर स्थानांतरित किया गया। साल प्रजाति उत्तर प्रदेश कछुओं की सबसे संकट ग्रस्त प्रजाति है तथा विश्व के 25 प्रमुख लुप्तप्रायः कछुओं में सूचिबद्ध है।पर्यावासों में क्षति, तथा अंधा धुंध शिकार के कारण यह तमाम नदियों से विलुप्त हो गया है एवं अब सिर्फ सम्बल नदी में पाया जाता है। चम्बल नदी में टी0एस0ए0 एवं उत्त्र प्रदेश वन एवं वन्यजीव विभाग इस प्रजाति के सरंक्षण के लिए वर्ष 2006 से परियोजना चला रहा है जिसके अन्तर्गत इन्हें पाला गया था। इस प्रजाति का संरक्षित प्रजनन कर गंगा नदी के संरक्षित क्षेत्रों में विमोचन करने की योजना है। गंगा नदी के तट पर स्थित होने के कारण कानपुर प्राणि उद्यान इस प्रजाति के संरक्षित प्रजनन में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।

Read More »

पूर्वदशम छात्र आवेदन की जानें स्थिति

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) हेतु छात्रवृत्ति के पोर्टल https://scholarship.up.nic.in पर छात्र के लाॅगिन से ‘‘आवेदन की स्थित को जानने के लिए यहाॅं क्लिक करें’’ आप्सन पर जाना है। उक्त लाॅगन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरानत संदेहास्पद डाटा को 26 नवम्बर 2016 से 03 दिसम्बर 2016 छात्रों को आवेदन में त्रुटि सुधार करने हेतु पुनः एक अवसर देते हुए खोला गया है। उक्त संदेहास्पद डाटा से सम्बन्धित बिन्दु ही छात्र को एडिट करने के लिए उपलब्ध है। आॅनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति में छात्र के आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण विवरण अंकित होगा, जिसमें पीएफएमएस के द्वारा बैंक खाते के सत्यापन की स्थिति भी प्रदर्शित हो रही है।

Read More »

रोजगार मेले में चयनित प्रतिभागियों को बांटे नियुक्ति पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कौशल विकास मिशन एंव राजकीय आई0टी0आई0 भोगनीपुर के संयुक्त तत्वाधान में विगत 26 नवम्बर को पूर्वाहन 11 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेंले में कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के 175 उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों (महिला एवं पुरूष) सहित कुल 378 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। रोजगार मेले में श्रीराम इंश्योरेंस कम्पनी कानपुर एवं एस0आई0एस0 सिक्योरिटी लखनऊ द्वारा परीक्षा ली गयी जिसमें 123 उत्तीर्ण प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र बांटे। यह जानकारी प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कानपुर देहात ने दी है।

Read More »

मिशन निदेशक ने परखीं स्वच्छ भारत मिशन की कार्यविधि

महिला डीपीसी को लगाई कड़ी फटकार, कहा हटाये जाने के बाद न आयें कार्यालय
2016-11-29-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन विजय किरन आनन्द ने विकासभवन सभागार में सीएलटीएस सम्बन्धी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण जनपद को ओडीएफ बनाने के कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने महिला डीपीसी को कार्यालय आने पर आपत्ति जताते हुए सीडीओ को निर्देश दिए कि भविष्य में यह कर्मचारी कार्यालय नहीं आनी चाहिए। उन्होंने विकासभवन में स्थापित कन्ट्रोलरूम तथा डीपीआरओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Read More »

मुख्यमन्त्री ग्राम्योद्योग योजना के साक्षात्कार 30 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमन्त्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में प्राप्त आवेदन पत्र का साक्षात्कार का गठित टास्कफोर्स कमेटी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2016 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास भवन सभागार में होगा। आवेदित अभ्यर्थी मय मूल दस्तावेजों के उक्त स्थान व समय पर साक्षात्कार में उपस्थित हों। यह जानकारी जिला प्रबन्धक ग्रामोद्योग शिवदान सिंह ने दी है।

Read More »