Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोटबंदी को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर

नोटबंदी को लेकर महिलाएं उतरी सड़कों पर

2016-11-29-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना ब्यूरो। नोटबंदी को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतर आईं। करीब एक घंटे तक महिलाओं का हंगामा जारी रहा। पुलिस के समझाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। मंगलवार को आगरा अलीगढ़ रोड स्थित गंदे नाले के निकट सब्जी मंडी के सामने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने वाली महिलाओं का अरोप था कि सोमवार को बैंक मैनेजर ने उन्हें रुपये देने का वायदा कर दिया। मगर मंगलवार को जब महिलाएं रुपये निकालने आईं तो मैनेजर ने उन्हें बैंक परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया। अन्य लोगों को रुपये बांट दिए। यह देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और महिलाओं ने एकत्र होकर बैंक के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। महिलाएं केन्द्र सरकार और बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहीं थी। महिलाओं का अरोप था कि प्रधानमंत्री को पहले अपनी व्यवस्थाएं सुधारनी थीं, उसके बाद नोटबंदी करनी थी। एक साथ नोटबंदी की घोषणा करने के बार जो रोज कमाकर लाने खाने वाले हैं, उनके सामने रुपयों की समस्या बिकराल रुप धारण किए खड़ी है। पूरे दिन लाइन में लगने के बाद एक ओर काम नहीं कर पाते दूसरी ओर शाम को बैंक मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा कैश खत्म होने की बात कह दी जाती है। जिससे रोजाना दिहाड़ी कमाने वाले लोगों के सामने भुखमरी जैसी समस्या पैदा हो गई है। वहीं बाजार में पांच सौ और एक हजार के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। यदि दो हजार का नोट लेकर बाजार जाया जाए तो वहां उसके खुले नहीं मिलते। महिलाओं का अरोप था कि वह अपने निजी कार्यों के लिए अपने खाते से रुपये निकलने आईं थीं। जिसके लिए मैनेजर ने मंगलवार को रुपये देने की बात कह कर उन्हें टाल दिया। मंगलवार को जब रुपये लेने आईं तो कैश खत्म होने की बात की। मगर दूसरे व्यापारियों को रुपये बांटना शुरु कर दिया। सड़क पर जाम लगे होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां महिलाओं को काफी समझाने बुझाने तथा दूसरे दिन सुबह उनके खाते से रुपये निकलवाने का आश्वासन देने के बाद ही महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ और राजमार्ग सुचारू हो सका।