Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » 2017 (page 432)

Yearly Archives: 2017

तहसील दिवस में आई 89 शिकायतें, 14 निस्तारित

घाटमपुर, कानपुर। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में वर्ष का पहला तहसील दिवस तहसीलदार संजीव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल 89 शिकायती प्रार्थनापत्र आए। जिनमे चैदह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी का टर्न होने के कारण फरियादी दूर दराज से पहुंचे थे। लेकिन डी0एम0 के न आने के कारण निराश हो कर लौट गये। आम आदमी पार्टी के विधानसभा संयोजक मुकेश शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित छः सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमे बारा दौलतपुर अलियापुर जल्ला वीरपुर व देवमनपुर में व्याप्त भीषण समस्याओं पेयजल सप्लाई सफाई शौचालय प्रकाश अव्यवस्था मनरेगा खराब हैण्डपम्प राशन वितरण आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है। आज के तहसील दिवस में नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत कुमार, अधिशासी अधिकारी विमलापति कटियार एस0डी0ओ0 विद्युत, जे0एन0 कौशल, अवर अभियन्ता विद्युत रमेश कटियार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

किराना एसोसिएशन द्वारा रजाई वितरण।

2017-01-03-10-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में घाटमपुर किराना व्यापार मण्डल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर निर्धन परिवारों को रजाई वितरण व चाय वितरण किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव, किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार, रमेश ओमर, रामचन्द्र गुप्ता, आनन्द स्वरूप, नुपूर आनन्द, सोनू, रामजी गुप्ता, रामबाबू, सोनी, धर्मेंद्र गुप्ता, अज्जू आदि द्वारा एक सौ पाॅच रजाई एक सौ पैंतालीस कम्बल व राहगीरों को चाय का वितरण किया गया। रजाईयां किराना एसोसिएशन द्वारा दी गई थीं। जबकि कम्बल शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। जिन्हें चिन्हित करने के बाद निर्धन परिवार के लोगों में बांट दिया गया। रजाई व कम्बल पाकर सर्दी व कोहरे से जूझ रहे गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे पर सन्तोष दिखाई दी।

Read More »

ट्रक की टक्कर से युवक घायल

घाटमपुर, कानपुर। मंगलवार शाम स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने मुख्य चौराहे से मूसानगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने बालू की बोरियाॅं सीमेण्ट सरिया लाद कर जा रहे ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित ट्रैक्टर फुटपाथ पर खड़े बाबुल 28 पुत्र मुन्ना निवासी पचखुरा घाटमपुर को टक्कर मारता हुआ नाले पर जा फंस गया। प्राथमिक उपचार के बाद बाबुल को उर्सला कानपुर भेजा गया है। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक उछलकर फुटपाथ पर बिछी खटिया पर गिरा और मौके पर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भी मौके से भाग गया है।

Read More »

भाजपा ने जनता का गला घोंट दिया है-ओके

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में गांव लहरा में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। वहीं डा. अम्बेडकर पार्क में जनसभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अवधेश बख्शी तथा जिला कोषाध्यक्ष अजीत गोस्वामी थे। जनसभा में योगेश कुमार ओके ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को विस्तार से बताया तथा कांग्रेस सरकार द्वारा देश की जनता के हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी एवं बाबा साहब के मिशन व कांग्रेस पार्टी की दलित, गरीब, मजदूर, महिला, किसानों के लिये मजबूत सोच से ही प्रदेश व देश की जनता का भला संभव है। सभा में ओके ने केन्द्र सरकार द्वारा जनता का गला घोटने वाले कदमों में महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाते हुये कहा कि जहां कांग्रेस के शासन में पेट्रोल 66.15 पैसे व डीजल 46.14 पैसे हुआ करता था, जबकि क्रूड आयल 147 लीटर, अब भाजपा शासन में क्रूड आयल 49.97 पैसे है तब भी 72.76 पैसे पेट्रोल एवं 57.78 पैसे डीजल है वहीं कांग्रेस के शासन में गैस रसोई सिलेन्डर 436 रूपये का था लेकिन आज 650 रूपये का है।

Read More »

महान दल की रैली कासगंज में 12 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। महान दल की बैठक सीयल खेड़ा स्थित अशोका टाकीज के मालिक अशोक कुमार कुशवाहा के आवास पर जिलाध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 जनवरी को कासंगज में होने जा रही विशाल स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिये जनपद हाथरस से ज्यादा से ज्यादा लागों को ले जाने के लिये 200 छोटे बड़े वाहनों की तैयारी करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाहा ने कहा कि महान दल ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मात्र 71 सीटों पर लड़कर 7 लाख के लगभग वोट प्राप्त किये तथा दर्जनों सीटों पर दूसरे, तीसरे, चैथे स्थान पर रहे। महान दल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर तमाम राजनैतिक दल बौखलाये हुये हैं और महान दल के बेस वोट कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य को तोड़ने के लिये नाकाम हथकन्डे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महान दल के मुखिया आगरा से चलकर हाथरस होते हुये कासगंज में विशाल स्वाभिमान रैली को संबोधित करने के लिये पहुंचेंगे, उनके साथ काफिले में हाथरस से सैकड़ों वाहन जायेंगे। शहर में दल के मुखिया केशवदेव मौर्य का जोशीला स्वागत किया जायेगा। प्रदेश सलाहकार सचिव प्रेमसिंह कुशवाहा ने कहा कि दल के संस्थापक केशवदेव मौर्य ने महान दल का गठन 2008 में सम्राट अशोक महान के जीवन परिचय व सिद्धान्त पर किया है। सम्राट अशोक महान के शासन में यह देश सोने की चिड़िया कहलाता था। भाजपा सरकार द्वारा की गई नोटबंदी ने देश को झकझोर दिया है। देश का मजदूर, किसान व्यापारी परेशान हैं। कासगंज में होने वाली विशाल रैली आगामी चुनाव की दिशा व दशा तय करेगी।

Read More »

तहसील दिवस में आज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 का मौके पर निस्तारण

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज हाथरस में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। सीडीओ ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित के लिये सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। मंगलवार को तहसील हाथरस में सम्पन्न तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने सीएमओ डा0 रामवीर सिंह, तहसीलदार कमलेश गोयल सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। 

Read More »

सफाई कर्मचारियों को बांटी गर्म वर्दी

सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन व ईओ लेखराज भारती द्वारा सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी बांटी गई। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के लिए वर्दी बांटते वक्त चेयरमैन श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा एवं ईओ लेखराज भारती ने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर नगर की सफाई रखते हैं। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को पिछले कई माह से वर्दी नहीं मिली थी। इसकी शिकायत जब उच्चाधिकारियों से की तो शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को गर्म वर्दी बांटी गई। इसके अलावा उनको मिलने वाली सभी सुविधाओं को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे सफाई कर्मचारियों को काम करने में कोई असुविधा न हो। इस दौरान चेयमैन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद कुशवाहा, सभासद तरुण चैधरी, ओमवती देवी, राधेश्याम, विनोद कुमार, दुष्यंत कुशवाहा, प्रदीप बाल्मीक दयाचंद, रज्जन सिंह, सतीश कुमार, मनोज कुमार, सुशील कुमार, गीता देवी, मुन्ना लाल नवल किशोर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

टेंपो से टकराकर लेखपाल घायल

2017-01-03-08-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। घने कोहरे के में सड़क के किनारे खड़े टेंपो से बाइक टकराने जाने के कारण लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। हाथरस के रहने वाले मनोज कुमार सासनी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी के लिए अपनी बाइक द्वारा सासनी आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह कंकाली मंदिर के निकट आए तो घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़ा टेंपो दिखाई नहीं दिया। जिससे उनकी बाइक टेंपो में टकरा गई। लेखपाल मनोज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीर एवं खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसडीएम ओमवीर एवं पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये। जहां ऐंबुलेंस के जरिए लेखपाल मनोज कुमार को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

तहसील दिवस में छाई रहीं अवैध कब्जे की शिकायतें

कुल 87 शिकायतों में से छह का हुआ मौके पर निस्तारण
एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें 87 शिकायतों में से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील दिवस डीएम डीएम राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में होना था लेकिन डीएम और एसपी हिमांशु कुमार के किसी बैठक में चले जाने के बाद तहसील दिवस एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। तहसील दिवस में गांव मौहम्मदाबाद के ग्रामीणों ने शहर के हिसाब से विद्युत बिल वसूले जाने की शिकायत की। गांव मौहम्मदाबाद के ही एक व्यक्ति ने एक माह पूर्व गांव के ही युवक द्वारा पुत्री को भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही न होने की शिकायत दर्ज कराई। गांव शिवसिंहपुर निवासी बलराम सिंह पुत्र रामसेवक ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर विकास कार्यो के लिए आने वाले धन का बंदरबांट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए गांव में विकास कार्य न कराए जाने की बात कही। 

Read More »

छात्रहित में लड़ने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है एबीवीपी

छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा का लिया संकल्प
एबीवीपी कार्यालय पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा करने का भी संकल्प लिया गया। वहीं नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रभाष्कर राय ने कहा कि छात्र हित में लडने वाला विश्व में एबीवीपी सबसे बडा संगठन है। संगठन छात्रों के हित की बात करता है और छात्रों के हितों में आज भी काम कर रहा है। एबीवीपी वर्ष 1949 से छात्रहित में कार्यरत है और आज इसकी इकाई कई देशों में फैल चुकी है। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी देश सेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। नगर मंत्री मोहित कौशिक ने कहा कि डा. राय को तीसरी बार संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन में वही लंबे समय तक काम कर सकता है जो संगठन के पदाधिकारियों और छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेता है। इस संगठन से जुडकर स्वतः ही देश सेवा से जुडने जैसी अनुभूति होती है। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। 

Read More »