Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक की टक्कर से युवक घायल

ट्रक की टक्कर से युवक घायल

घाटमपुर, कानपुर। मंगलवार शाम स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने मुख्य चौराहे से मूसानगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने बालू की बोरियाॅं सीमेण्ट सरिया लाद कर जा रहे ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित ट्रैक्टर फुटपाथ पर खड़े बाबुल 28 पुत्र मुन्ना निवासी पचखुरा घाटमपुर को टक्कर मारता हुआ नाले पर जा फंस गया। प्राथमिक उपचार के बाद बाबुल को उर्सला कानपुर भेजा गया है। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक उछलकर फुटपाथ पर बिछी खटिया पर गिरा और मौके पर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भी मौके से भाग गया है।